अगर आप मुझसे पूछेंगे Mobile के लिए Cricket का सबसे Best Game कौन-सा है? तो मेरा एक ही जबाब होगा wcc2. जिसका पूरा नाम world cricket championship 2 है. wcc2 Cricket game को किसने बनाया और क्यों मैं wcc2 (world cricket championship 2) को No.1 game कह रहा हूँ. इसमें क्या ऐसी खासियत है जो इसे Best cricket game का दर्जा देती है. इस आर्टिकल में आपको wcc2 (world cricket championship 2) के बारे में बिस्तार से बताऊंगा. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.
wcc2 (world cricket championship 2) game का नाम अगर आपने आज से पहले कभी नहीं सुना तो बता दूँ. यह Mobile Device के लिए cricket का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला game है. “wcc2“ Cricket का No.1 game क्यों ना हो, क्योंकि Feature ही इतने मजेदार दिए गए है. जो इसे Realistic game का Experience देते है.
यह game Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है. लेकिन computer के लिए उपलब्ध नहीं है. अगर आप इसे कंप्यूटर में चलाना चाहे तो android app player की मदद से चला सकते है. अब हम नजाए डालते है wcc2 (world cricket championship 2) गेम को किसने और कब बनाया.
wcc2 (world cricket championship 2) Game को किसने बनाया
wcc2 क्रिकेट गेम को Nextwave Multimedia ने बनाया है. इसे 28 जुलाई 2015 को पहली बार release किया गया और नियमित रूप से एक से बढ़कर एक बढ़िया feature दे रही है. आपको बता दे कुछ समय पहले Nazara Technologies भी Nextwave Multimedia के साथ मिलकर सहायक कम्पनी के रूप में काम कर रही है. जिससे wcc2 game को और भी बढ़िया बनाया जा सके. फिलहाल इस गेम के play store पर 30 million से भी ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके है. जिसने भी इस गेम को एक बार खेला वो इसका fan हो जाता है.
जानकारी के लिए बता दूँ Nextwave Multimedia 7 सालों से इस cricket game पर काम कर रही है. wcc2 से पहले Nextwave Multimedia ने world cricket championship को बनाया था. जिसे 6 जून 2011 को google play stote पर publish किया गया. world cricket championship के भी play stote पर 10M+ install है और यह गेम मात्र 44MB का है. जिसे आप यहाँ से डाउनलोड world cricket championship कर सकते है. लोगों की बढती Demand को देखते हुए Nextwave Multimedia ने wcc2 गेम को बनाया. जिसमे काफी Advanced feature जोड़े गए.
wcc2 game को Download कैसे करे किसी भी मोबाइल में.
आप wcc2 गेम को किसी भी एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है. भले ही वो आपका 3G हो या 4G फ़ोन. एक बात का ध्यान रखे आपके मोबाइल की RAM 2GB से ज्यादा हो. नीचे दिए गए लिंक से आप wcc2 गेम डाउनलोड कर सकते हो.
Mobile के लिए Cricket का सबसे Best Game कौन-सा है
इसमें कोई शक नहीं है wcc2 (world cricket championship 2) Mobile Device के लिए cricket का सबसे best game है. इसमें क्या-क्या ऐसे feature है जो आपको बाकी गेम में देखने को नहीं मिलते. अगर मैं अपना opinion बताऊं तो इस गेम को मैं खुद खेलता हूँ. आज समय में जितने feature wcc2 (world cricket championship 2) दे रहा है उतने advanced feature आपको किसी और गेम में देखने को नहीं मिलने वाले. खैर अब जान लेते है क्या-क्या ऐसे feature है जो इस गेम को Realisticबनाते है.
- Cricket Format
- Tournament
- World Tour
- Practice Mode
- Hot Events
- Challenge a Friend
- Match Highlights
- Hindi Commentary
- Ultra Edge
- Hotspot
- Rain Interruption & D/L Method
- Day Night Match
- Different Weather
- 32 World Class Stadiums
- Player Customization
- Gameplay
wcc2 Cricket game के बारे में बिस्तार से जानकरी
1. Cricket Format
Cricket Format में आपको 3 प्रकार के Format देखने को मिलते है. जैसे ODI, T20 और Test Match आमतौर पर क्रिकेट मैच में होता है. अगर हम बात करे Quick match की तो आप 2 over, 5 over, 10 over, 20 over और 50 overs के मैच खेल सकते है. टेस्ट मैच में भी आप 15, 30, 45,60 और 90 overs के मैच खेल सकते है. आप अपनी मर्ज़ी से over adjust कर सकते है.
2. Tournament
Tournaments में आपको काफी विकल्प मिलते है. Championship में Blitz Tournament, World T20 Cup, World Cup और Asia Cup जैसे Tournament मिलते है. आपको 3 प्रकार की सीरीज मिलती है ODI Series, Tri-Series और Ashes of ashes. 4 प्रकार की League Tournament मिल जाती है जैसे IPL, Pakistan League, Bangladesh League और Great Auzi Bash शामिल है. आप अपनी पसंद के हिसाब से खेल सकते है.
3. World Tour
यह एक शानदार feature है. जैसे cricket match खेलने के लिए टीमें दूसरे देशों का दौरा करती है. ठीक ऐसा ही wcc2 गेम में आप विदेशी दौरा कर सकते है और इस feature का आनंद ले सकते हो.
4. Practice Mode
अगर आप इस गेम में नए हो तब आप Practice Mode को को खेलकर Expert बन सकते है. इसमें आप batting & bowling दोनों तरह की Practice कर सकते है. WCC2 में Practice Mode एक बहुत अच्छा feature है.
5. Hot Events
wcc2 में Hot Events वाकई एक जबरदस्त feature है. इसका मतलब है हाल ही में जीतने भी इंटरनेशनल मैच खेले जा रहे है. वो सब आप Hot Events में देख पाएंगे और उनको खेल कर कुछ extra coins जीत पाएंगे.
6. Challenge a Friend
wcc2 का ये यह feature मुझे काफी अच्छा लगा. जो भी wcc2 game use करता है. आप किसी भी friend को Challenge दे सकते है. Challenge में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों विकल्प मौजूद है.
7. Match Highlights
इस feature की तो बात ही अलग है. जब भी आप मैच को खत्म करते है. उसके अंत में आप पूरे मैच का Highlights देख सकते है और दोस्तों को शेयर कर सकते है. जैसे आप क्रिकेट मैच का Highlights देखते है ठीक वैसा ही wcc2 game में यह feature है.
8. Hindi Commentary
जब तक मैच में Hindi Commentary ना हो तब तक मैच खेलने का मज़ा ही नहीं आता. wcc2 game में आपको गज़ब की Realistic Hindi Commentary मिलती है. हर एक ball पर आपको अलग Commentary सुनने को मिलेगी. जिससे गेम खेलने में और भी मज़ा आता है. सिर्फ हिंदी ही नहीं इसमें इंग्लिश Commentary भी मौजूद है.
9. Ultra Edge
आपने क्रिकेट मैच में अक्सर देखा होगा जब भी बल्ले का किनारा लगता है. तब Ultra Edge से चेक किया जाता है बल्ले का किनारा लगा है या नहीं. यह feature wcc2 गेम में कुछ समय पहले ही आया है. यह Moment बिलकुल Realistic लगता है.
10. Hotspot
यह कोई wifi वाला hostspot नहीं है भाई. बल्कि Hotspot भी एक Ultra Edge का हिस्सा ही होता है. जब Ultra Edge sound को सही से नहीं पकड़ पाता तब Hotspot का सहारा लिया जाता है. इसमें क्या होता है कि बल्ले के जिस भाग पर गेंद लगती है वो भाग सफ़ेद हो जाता है बाकी सारा भाग black & white दिखता है. जिसे सुनिश्चित हो जाता है कि बल्ले का किनारा लगा या नहीं. wcc2 में यह feature पिछले update में आया है.
11. Rain Interruption & D/L Method
world cricket championship में आपको Rain Interruption & D/L Method का भी feature मिल जाता है. जब आप घने बादल वाला weather select करके मैच खेलोगे तब बारिश आने की संभावना रहती है. अगर मैच 20 और 50 over का होता है तब D/L Method भी लागू हो सकता है. जिसमे ओवर की कटोती की जाती है. यह एक world cricket championship 2 (wcc2) का काफी interesting feature है. बिलकुल Realty जैसा लगता है.
12. Day Night Match
अगर आप Day Night Match मैच खेलने के शौक़ीन है तब आपके लिए व wcc2 गेम best है. टेस्ट मैच में आप Day Night चुन सकते है और साथ ही साथ pink ball से मैच खेल पाएंगे रात के समय में.
13. Different Weather
इस गेम में आप अपनी मर्जी के हिसाब से मौसम का चुनाव कर सकते है. घने बदल वाला मौसम, कम बदल वाला मौसम, Day match और night match का भी आनंद उठा सकते है.आपको बता दूँ घने बदल वाले मौसम को select करेंगे तब बारिश भी आ सकती है.
14. 32 World Class Stadiums
Nextwave Multimedia के world cricket championship 2 (wcc2) गेम में आपको 32 World Class Stadiums मिल जाते है. जिनको मैच खेलते वक़्त आप अपनी मर्जी के अनुसार select करके मैच खेल सकते है. इन अलग-अलग मैदान की बजह से मैच खेलने का मज़ा दोगुना हो जाता है.इसमें आपको लगभग सभी स्टेडियम मिल जाएंगे जैसे Wankhede Stadium, M. Chinnaswamy Stadium, Feroz Shah Kotla Ground, Eden Gardens और भी बहुत सारे Ground मिल जाते है.
15. Player Customization
यह Feature फ़िलहाल wcc2 के अलावा किसी भी मोबाइल क्रिकेट गेम नहीं मिलने वाला. इसमें आप अपना खुद का Player बना सकते है. Ex, jersey no, player height, hairstyle, face style, beard style, Tattoos etc. आप जैसा चाहो वैसा खिलाड़ी बना सकते हो.
16. Gameplay
इसका Gameplay बहुत ही जबरदस्त है. wcc2 में 125+ batting style and bowling action animation मिल जाते. Run out, Direct hit throw, drive, बाउंड्री पर कैच, Review system, stump out, third umpire और भी बहुत सारे ऐसे feature है. अगर मैं एक-एक करके गिनाने लग जाऊँगा तो आर्टिकल बहुत लम्बा हो जाएगा. जब आप इस गेम को खेलंगे तब आपको खुद पता चल जाएगा इस गेम के बारे में.
WCC2 Game से related कुछ सवाल जबाब
यहाँ मैं कुछ ऐसे सवालों के जबाब देने जा रहा हूँ जो wcc2 यानी world cricket championship 2 के बारे में आमतौर पर पूछे जाते है. i hope यह सवाल आपके लिए helpful हो सकते है.
Q. क्या wcc2 गेम को मैं computer में खेल सकता हूँ ?
Ans. हाँ खेल सकते है लेकिन यह गेम सिर्फ मोबाइल के लिए बनाया गया है. अगर आप इसे कंप्यूटर में खेलना चाहते हो तब आपको अपने कंप्यूटर में android app player सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना पड़ेगा. मैंने इसे अपने कंप्यूटर में खेला है गेम सही काम भी कर रहा है. लेकिन एक समस्या है मैदान की green की जगह black हो जाती है. जिसकी बजह से गेम का मज़ा किरकिरा हो जाता है. इसलिए आप इसे mobile में खेले ज्यादा मज़ा आएगा.
Q. wcc2 की obb file कहा store होती हैं?
इस game की obb file देखने के लिए सबसे पहले आप File manager में जाए. उसके बाद android folder को open करे. उसके बाद com.nextwave.wcc2 folder ढूंढे, इस फोल्डर के अंदर world cricket championship 2 गेम की obb file है.
Q. wcc2 game को किसने बनाया ?
इसके बारे में ऊपर बता चूका हूँ फिर भी आपको बता दूँ. इस गेम को Nextwave Multimedia कम्पनी ने बनाया है.
Q. क्या मैं wcc2 game को uninstall करने के बाद फिर से old account को login कर सकता हूँ ?
जब भी आप wcc2 game को दोबारा install करे. तब आप previous account को login कर सकते है. इसमें कोई समस्या नहीं आएगी. ऐसा मैंने एक दो-बार किया है.
Q. छोटे मोबाइल में wcc2 game smoothly कैसे run करे ?
इस गेम को चलाने के लिए आपके मोबाइल की RAM कम से कम 2GB होनी चाहिए. अगर आपके मोबाइल की RAM 2GB से कम है तो आपका मोबाइल lag करेगा. हो सकता है गेम चलते चलते बंद हो जाए. आपका मोबाइल लोडिंग की बजह से hang भी हो सकता है. इसलिए कम से कम 2GB RAM होनी चाहिए. wcc2 का पिछला बड़ा update आने के कारण गेम का size थोडा बड़ा हो गया. इसलिए 2GB RAM में भी थोडा अटक सकता है.
Q. क्या WCC2 game hack हो सकता है ?
वैसे तो आपको coin से सब कुछ free मिल ही जाता है. लेकिन फिर आप इस सवाल का जबाब जानना चाहते है तो बता दूँ. यह एक server based game है इसलिए इसे online hack करना संभव नहीं है. यह गेम हैक तो हो सकता है. लेकिन आपका internet data बंद रहेगा तभी hack mode काम करेगा. Youtube पर आपको बहुत सारे चैनल मिल जाएंगे जो Moded apk provide करवा सकते है.
Q. wcc2 में IPL की नीलामी कैसे करे
फ़िलहाल wcc2 में IPL की नीलामी का Feature नहीं आया है. यह Feature अभी तक सिर्फ Real Cricket 18 में ही आया है. I hope wcc2 में भी IPL की नीलामी का feature जल्द ही आ जाएगा.
Note: अगर आपका भी wcc2 game से सम्बंधित कोई ऐसा सवाल है जो सभी लोग जानना चाहते है तो कमेंट करके पूछ सकते है. अगर हमे आपका सवाल अच्छा लगा तो इसमें add कर सकते है.
Conclusion: wcc2 यानी world cricket championship 2 में आपको वो सब मिलता है जो आप एक क्रिकेट गेम में चाहते हो. यही सबसे बड़ा कारण है कि wcc2 cricket का No.1 गेम है. सबसे बड़ी बात ये है कि world cricket championship 2 free गेम है. इसमें आप coin earn करके सभी feature को unlock कर सकते है.
आप मुझे कमेंट करके जरुर बताएं wcc2 game में आपको सबसे बढ़िया feature कौन-सा लगता है और क्यों ? अगर आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर करना ना भूलें. धन्यवाद.
Hi! Please give idea in how to install in wcc2 new update game play in kitkat mobile
Wcc2 ke new update ka size bada hai. agar apka android version 4.1 se jyada hai or Ram 1 GB se jyada hai to aap isko install kar sakte ho. Magar aap asaani se chla nahi skate. 1 GB Ram me game bahut lag karega or sayad automatically close bhi ho sakta hai. isliye chote mobile me wcc2 game chlaane ka koi chara nahi hai dost