New Email Account Kaise Create Kare – आज का जो जमाना है वह डिजिटल हो गया क्योकि अब कोई भी व्यक्ति इन्टरनेट से वचित्त नही है. अब हर इंसान Internet का इस्तेमाल करने लग गया है. तभी तो हर काम दिनों के बजाय कुछ ही घंटो में हो जाते है. पहले एक समय था जब भी हमे कोई भी चीज एक स्थान से दूसरें स्थान पर पहचाना होता था तो हम डाकिये को देते थे. जैसे आपको किसी भी रिश्तेदार को कुछ जरुरी documents भेजने है तो आप पहले डाक के द्वारा ही भेज सकते थे.
लेकिन अब इस बढ़ती टेक्नोलॉजी ने सब काम आसान कर दिया है. अब तो आप घर बैठे ही Email Account के द्वारा को भी documents आसानी से भेज सकते है. लेकिन बहुत से दोस्तों के सवाल है की New Email Account Kaise Create Kare. तो मैं आपको इस लेख के माध्यम से ईमेल अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में बताने वाला हूँ.
अगर आप भी आसानी के साथ गूगल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं के बारे में जानना चाहते है तो आपको हमारे द्वारा बताएं गए कुछ Steps Follow करने होगे. जिसकी सहायता से आप भी बिना परेशानी के साथ “New Email Account Create“ कर सकते है. तो चलिए दोस्तों जानते है Step By Step New Email Account Kaise Create Kare के बारे में विस्तारपूर्वक.
ये भी पढ़े
Aadhar Card Download कैसे करे?
Pan Card Online Status कैसे चेक करे?
Email Kya Hota Hai
ऐसे बहुत से दोस्तों है जो ईमेल आईडी तो बना लेते है. लेकिन उनको यह नही पता होता की असल में Email Kya Hota Hai. सबसे पहले तो आपको ईमेल आईडी बनाने से पहले ईमेल क्या है इसके बारे में जानकारी दे देता हूँ. Email का अर्थ होता है Electronic Mail यानी की internet के द्वारा कोई भी जरुरी Documents, Message या किसी प्रकार का आपका जरुरी डाटा आदि को एक स्थान पर ही बैठकर किस दुसरे व्यक्ति को भेजना ईमेल कहलाता है.
पहले क्या होता था की हम खत भेजा करते थे जिसको हम साधारण भाषा में चिठी बोला करते थे. जब से internet का जमाना आया है इन सब की जगह ईमेल ने ले ली है. अब कोई भी जरुरी Documents, Message या डाटा भेजना हो तो है हम Email के द्वारा कुछ ही सेकेंडो में भेज सकते है. Internet के आने से हमारे बहुत से काम आसान हो गए है. तो चलिए जानते है Email भेजने से पहले “Email Account Kaise Create Kare” के बारे में जानतें है.
ये भी पढ़े
Pan Card Ko Aadhar Se Kaise Link kare Step By Step
Google Hindi Input Tools Offline कैसे Download करे.
PVC Aadhar Card कैसे Apply करें?
New Email Account Kaise Create Kare Step By Step
STEP – 1
सबसे पहले आपको क्या करना है की अपने गूगल ब्राउजर में gmail.com लिखकर इंटर करना है. जैस की आपको इमेज में दिखाई दे रहा है.
STEP – 2
Gmail.com सर्च करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा. आपको क्या करना है की Create an account पर क्लिक करना है. जैसा आप देख पा रहे है.
STEP – 3
Create an account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार से एक पेज खुलेगा. जिसको आपको अच्छे से फिल करना है. या फिर आप हमारे द्वारा बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करतें जाइए.
- First Name और Last Name दर्ज करना है.
- UserName वाले खाने में आपको एक ऐसा यूनिक UserName डालना है जो पहले दर्ज ना हो. सबसे जरुरी बात जब आप UserName दर्ज करो तो इसमें Latters के साथ Number भी डाले ताकि आपको UserName बनाने में परेशानी न हो.
- तीसरे बॉक्स में आपको एक अच्छा सा password दर्ज करना हैं वो भी 8 अंको का, जिसमे आपको Number और Symbol प्रयोग करना है ताकि आपका Password कोई भी आसानी के साथ ना खोल सकें
- Confirm वाले आप्शन में आपके द्वारा दिया गया Password दौबारा दर्ज करना है.
- यह सब करने के बाद Next के Option पर Click करना है.
STEP – 4
Next करने के बाद Verifying your phone number का विकल्प आएगा. इसमें आपको अपना Mobile Number दर्ज करना है और बाद में Next के Option पर Click कर देना है. जैसा आप इमेज में देख पा रहे है.
STEP – 5
Mobile Number डालने के बाद आपके फोन में 6 अंको का Verification Code आएगा. उसको जैसा इमेज में दिखाया गया है वैसा दर्ज करे और Verify पर क्लिक करना है.
STEP – 6
यह सब करने के बाद Welcome to Google का Page Open होगा. इसमें आपसे Recovery Email, Birthady और Gender आदि को Select करके Next पर Click करना है. अगर आपके पास कोई भी recovery email नही है तो आप facebook id भी दे सकते है. जैसा आप इमेज में देख पा रहे है.
STEP – 7
अब आपके सामने Privacy and Terms का पेज खुलेगा. इसमें कुछ भी नही करना है नीचें की तरफ scroll करके I agree पर क्लिक करना है. अब का Email Account बनकर तैयार हो चूका है.
तो है न दोस्तों कितना आसान New Email Account Create करना. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई “New Email Account Kaise Create Kare” की यह जानकारी पसंद आई तो ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.