Jio आने के बाद भारत ने Digital India की तरफ रुख किया है और बहुत सारे लोगो ने 4G Android Phone लेकर Jio Network का फायदा उठाया है. मगर बहुत सारे लोगो को पता नहीं होता की App Update करने से क्या होता है, Play Store से Apps Update कैसे करे. अगर आप भी उनमे से एक है तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम का है. “Apps Update करने से क्या होता है ? क्या Apps Update करना जरुरी होता है ? क्या Apps Update ना करे तो हमे नुक्सान होता है क्या ? Play Store से Apps Update कैसे करे.” इन सभी के बारे में एक-एक करके बताऊंगा ताकि आप अच्छे से समझ पाएं.
Apps Update करने से क्या होता है?
बहुत सारे नए Users के मन में हमेशा यह सवाल रहता है की Apps Update करने से क्या होता है? इसे हमे क्या फायदा मिलेगा ? जब आप Apps update करते है तो आपको उसमे कुछ नए Features मिल जाते है और कुछ Bug Fix किए जाते है. कहने का मतलब है आपको कुछ ज्यादा सुविधाएं मिल जाती है और Apps में जो भी समस्या आती है उन्हें Solve कर दिया जाता है. कुछ App Static होती है जिन्हें Update करना इसलिए जरुरी हो जात है क्योंकि बिना update किए उसमे ना तो Features नहीं मिलते और ना ही कुछ Changes.
अब Whatsapp को ही देख लो कितने Features Add किए है. आपको नए Features तभी मिल पाएंगे जब आप Apps का नया Version update करोगे. अब आपको समझ आ गया होगा Apps Update करने से क्या होता है? बहुत सारी ऐसी apps भी है जिन्हें कुछ समय बाद update करना ही पड़ता है क्योंकि बिना Update किए उस app को इस्तेमाल नहीं कर सकते.
बाकी आपके ऊपर निर्भर करता है आपको नए Feature चाहिए या फिर नहीं. Apps Update करने से नुकसान तो कुछ नहीं होता मगर फायदा जरुर होता है.
Play Store से Apps Update कैसे करे
Google Play Store से Apps update करना बहुत ही आसान है. आप इस आर्टिकल को फॉलो करके Play Store से Apps Update कैसे करे इसके बारे में सीख सकते है.
1. सबसे पहले आप Google Play Store App Open करे.
2. अब आप Menu Icon पर क्लिक करे और फिर My Apps & Games पर क्लिक करे.
3. एक नई स्क्रीन खुलेगी, उसमे Updates पर क्लिक करे. अब आपके सामने वो सब apps दिखाई देगी जिनको आपने Mobile में डाउनलोड कर रखा है. जिस app का update आया होगा उसपर Update लिखा होगा और बाकी पर open.
4. Update All पर क्लिक करके सभी Apps Update कर सकते है. आप किसी एक App को ही Update करना चाहते है तो उस एप्प के सामने वाले Update button पर tap करे.
Congratulation! अब आपकी App Update होना शुरू हो जाएगी. आपके इन्टरनेट की स्पीड अच्छी होगी तो बहुत जल्दी app Update हो जाएगी. इस प्रकार आप किसी भी apps को Update कर सकते है
In Conclusion
उम्मीद करता हूँ अब आपको Apps Update करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा Apps Update करने से क्या होता है ? क्या Apps Update करना जरुरी होता है ? क्या Apps Update ना करे तो हमे नुक्सान होता है क्या ? Play Store से Apps Update कैसे करे. अभी भी आपका कोई Questions है तो कमेंट करके पूछ सकते हो.
जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर भी कर दो, आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगले आर्टिकल में. Thank You
Sir sabhi apps ko update krne pr kya storage jaldi full hojata hai
Agar Application Ke New Version Ka Size Badh Jata Hai To Thodi Jyada Storage Jarur Use Hogi. Yeh Sab Kuch Depend Karta Hai App Size And Resorces Par. Agar Aap Jyada Apps Use Karte Hai Or Unko Ek Sath Update Karte Hai To Ho Sakta Hai Ki Apke Mobile Ki Storage Full Ho Jaaye. Yeh Bhi Depend Karta Hai Apke Mobile Ki Storage Kitni Hai.