PVC Aadhar Card कैसे Apply करें?

PVC Aadhar Card kaise Apply kare – अब हर किसी के लिए Aadhar Card बहुत जरुरी Document बन गया है. जब भी हम कोई भी सरकार द्वारा लागू की गई स्कीम के लिए आवेदन करते है तो सबसे पहले आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. इसके बगैर हम कोई भी सरकारी स्कीम का लाभ नही उठा सकते.

शुरू में जब आधार कार्ड बने थे तो नोर्मंल कागज के बने थे. लेकिन अब आधार कार्ड बनाने वाली सरकारी संस्था UIDAI-Unique Identification Authority of India) ने बड़ा ऐलान किया है की अब कोई भी UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट करवा सकता है. इसके लिए आपको अलग से 50 रुपये फीस देनी होगी.

जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की PVC Aadhar Card एक तरह का प्लास्टिक कार्ड ही होता है. यह कार्ड दिखने में बिलकुल एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जैस ही होता है. अब सभी के मन में यह सवाल जरुर चल रहा होगा की pvc aadhar card kaise apply kare. इसको अप्लाई करने के लिए क्या कुछ करना पड़ता है.

अगर आप भी pvc aadhar card online apply करना चाहते है तो इस लेख के माध्यम से आप घर बैठें भी पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई कर सकते है. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगे. जिनकी सहायता से आप बहुत आसानी के साथ PVC Aadhar Card कैसे Apply करें” के बार में जान सकते है. तो चलिए दोस्तों जानते है pvc aadhar card online order kaise kare के बारे में विस्तार से.

ये भी पढ़ें

Aadhar Card Status कैसे Check करे?

Aadhar Card Download कैसे करे?

PVC Aadhar Card कैसे अप्लाई करें

अब में आपको पीवीसी आधार कार्ड कैसे अप्लाई करें. इसके बारे में आपको कुछ Steps बताने वाला हूँ. जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी के साथ पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनवाएं के बारे जान सकते है.

STEP – 1

सबसे पहले तो आपको आधार कार्ड की official website https://uidai.gov.in/ को Open करना है.

STEP – 2

Aadhar Card की official website खोलने के बाद आपके सामने इस प्रकार से पेज ओपन होगा. जैसा की इमेज में दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें – Pan Card Online Status कैसे चेक करे?

STEP – 3

अब आपको My Aadhaar के Option पर जाना है. उसके बाद Order Aadhaar PVC Card के विकल्प पर क्लिक करना है. Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करने के बाद एक इस प्रकार से पेज ओपन होगा.

STEP – 4

PVC Aadhar Card हम तीन तरीकें से Apply कर सकते जैसे 12 अंकों का आधार नंबर / 16 अंकों का वर्चुअल आईडी / 28 अंकों का ईआईडी दर्ज करके. तो चलिए जानते है Aadhaar Number Se PVC Aadhar Card Kaise Apply Kare के बारे विस्तारपूर्वक.

STEP – 5

  • Aadhaar Number – सबसे पहले आपको Aadhaar Number वाले विकल्प को चुनना है.
  • 12 Digit UID – इसके बाद अगले विकल्प में आपको 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है.
  • Enter Security Code – अगले आप्शन में Enter Security Code यानी की captcha दर्ज करना है.
  • Send OTP – सभी विकल्प को पूरी तरह से भरने के बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना है.

Send OTP पर Click करने के बाद आपके Registered Mobile number पर OTP आएगा. उसको OTP वाले Option में दर्ज करते ही आपका ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई हो जाएगा.

Conclusion

यह सब Steps Follow करने के आब आप भी घर बैठे अपना पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई कर सकते है. उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको PVC Aadhar Card kaise Apply kare” की यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर इस लेख के जरिये आपकी कुछ मदद हुई तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *