TrueCaller app से UPI Money Transfer & Recharge कैसे करे ? आपने TrueCaller का नाम तो सुना ही होगा. आप इस Article को पढ़ रहे है तो हो सकता है आपके मोबाइल में TrueCaller पहले से इनस्टॉल होगा. अगर आपको नहीं पता TrueCaller क्या होता है और इसका क्या काम है ? इसके बारे में जानकारी यहाँ दी गई है.
अनजान Mobile Number की Caller ID या Caller की पहचान करने वाली application TrueCaller पर अब आप Recharges और instantly money transfer भी कर सकते है.
अब तक आप TrueCaller का इस्तेमाल सिर्फ Unknown Caller की पहचान करने के लिए करते थे. लेकिन अब UPI Method के जरिए पैसे को आदान प्रदान करने की सुविधा भी देता है. जानकारी के लिए आपको बता दें, TrueCaller ने Bhim App और ICICI Bank के साथ मिलकर इस सर्विस की शुरुआत की है. आगे बढ़ने से पहले थोड़ा सा UPI के बारे में जान लेते है.
UPI क्या होता है ?
UPI (Unified Payments Interface) का नाम तो आपने जरुर सुना होगा. UPI instantly Online money send और Recive करने का यह नया Ecosystem है. जिसे 11 अप्रैल 2016 को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) द्वारा Introduced किया गया. जिसको Short Form में NPCI कहा जाता है.
सबसे पहले UPI Ecosystem को Bhim App में 30 दिसम्बर 2016 को Publicly इस्तेमाल किया गया. आज के समय में आपको 50 से भी ज्यादा एप्लीकेशन मिल जाएगी जो UPI की सुविधा प्रदान कारती है.
TrueCaller में Bhim app UPI PIN कैसे set करे ?
इस आर्टिकल में हम Account बनाने से लेकर Account Deactivate करने तक के कुछ बड़े टॉपिक को कवर करेंगे:
1. Truecaller पर UPI के लिए Register कैसे करे
2. TrueCaller में UPI PIN कैसे set करे
3. Money transfer कैसे करे
4. किसी भी Bank Account/UPI ID को Money transfer कैसे करे
5. Recharge कैसे करे
6. Bank Balance कैसे check करे
7. New Bank Account कैसे जोड़े
8. UPI ID Deactivate कैसे करे
1. Truecaller पर UPI के लिए Register कैसे करे ?
Truecaller पर UPI के लिए Register करने के लिए आपको सिर्फ अपना Bank account से Registred Mobile Number verify करना पड़ता है. आपके मोबाइल नंबर से जितने भी बैंक अकाउंट Linked है उनको आप अपनी मर्जी के हिसाब से Select कर सकते है. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है.
1. आपका Bank Account होना चाहिए
2. बैंक अकाउंट में आपका Mobile Number Registered होना चाहिए
3. जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में Registered है उसमें Balance होना चाहिए
4. आपके मोबाइल में इंटरनेट डाटा चालू होना चाहिए
5. Truecaller का Latest version इनस्टॉल होना चाहिए
अगर आपके पास ये सब चीजें है तो हम आगे बढ़ते है
(i). Truecaller एप्लीकेशन को Open करने के बाद Payments पर click करे और फिर Get Started पर click करे.
(ii). अब Sim select करना है जो आपके Bank Account में Registered है और उसके बाद continue पर click करे.
(iii). अगर आपके सामने को error नहीं आता है तब 60 सेकंड से पहले आप Successfully Registered हो जाओगे.
(iv). इस स्क्रीन पर आपको Bank Account Select करना है. Select करने के बाद आपका बैंक अकाउंट Connected हो जाएगा.
Unable to verify your mobile number at the moment
ऐसा issue मेरे सामने आया था और अगर आपके सामने भी ऐसा issue आता है तब क्या करे ? ऐसा issue आपके सामने आने का मतलब है, जिस सिम में आप इन्टरनेट इस्तेमाल कर रहे है उसी सिम से आपने Message भेजा है. ऐसी स्थिति में क्या होता है कि जो आपका Network Provider है वो आपको VoLTE का Support नहीं प्रदान कर रहा होता
आपने नोटिस किया होगा जब भी आप किसी को Call और SMS करते है तब 2 से 10 सेकंड तक आपका इन्टरनेट connection ऑफ हो जाता है. जानकारी के लिए आपको बता दू Jio VoLTE Service प्रदान करता है, ऐसे में Call और SMS भेजने पर भी हमारा इन्टरनेट connection चलता रहता है.
Solution : अगर आप Jio के अलावा Airtel, Idea या vodafone या कोई और सिम में इन्टरनेट इस्तेमाल करते है, तब 2G Network Select करे, 3G/4G Network use करने पर आपके सामने ऐसा issue आ सकता है. एक बार आपका मोबाइल नंबर verify हो जाए उसके बाद आप वापिस 4G नेटवर्क इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते तब आप हो hotspot wifi का इस्तेमाल करे.
2. TrueCaller में UPI PIN कैसे set करे ?
Bank Account Successfully Connected हो जाने के बाद आपके सामने UPI PIN Set की स्क्रीन खुलेगी.
(i). अगर आपके पास पहले से UPI PIN है तो I HAVE A UPI PIN पर tap करे और यदि आपके पास पहले से UPI PIN नहीं है तो SET UPI PIN पर tap करे. मैं SET UPI PIN पर tap कर रहा हूँ.
(ii). नई स्क्रीन खुलने के बाद आप ATM/Debit card के अंतिम 6 digit enter करे और ठीक उसके नीचे ATM/Debit card expiry date डाले. यह detail आपके ATM/Debit card के ऊपर लिखी होगी. 6 digit और expiry date डालने के बाद Proceed पर tap करे.
(iii). अब नई स्क्रीन खुलेगी उसमे सबसे पहले ENTER OTP का option आएगा. अगर OTP अपने आप Fill ना हो तब Manually enter कर सकते है. ठीक उसके नीचे 6 digit का UPI PIN 2 बार डालकर बटन पर क्लिक करे. जब भी आप money transfar या recharge करेंगे तब आपको हर बार 6 digit का UPI PIN डालना पड़ेगा इसलिए आपने जो 6 digit का UPI PIN डाला है उसको याद रखना है.
(iv). अगर आपने सभी step सही से follow किए होंगे तो आपके सामने UPI PIN set Successfully का message दिखाई देगा. अब आपका UPI PIN Successfully set हो चुका है. UPI PIN को कहीं लिख कर रख ले ताकि जब भी आप UPI PIN भूल जाए तो दोबारा से देख सके.
3. TrueCaller UPI से Money transfer कैसे करे
इसमें भी Money transfer का तरीका Google Pay (Tez) की तरह बिलकुल आसान है.
(i). Money send और Receive करने के लिए Banking पर click करे और फिर Send Money पर click करे.
(ii). आप जिसको भी पैसे भेजना चाहते है उसका मोबाइल नंबर select करे. ध्यान रहे इस List आप सिर्फ उन्ही को पैसे भेज सकते है जो TrueCaller UPI का इस्तेमाल करते है. अगर आप किसी भी बैंक अकाउंट या अन्य UPI ID पर पैसे भेजना चाहते है तो Step 4 को Follow करे.
(iii). नई स्क्रीन में आपको Amount डालना है जितना आप भेजना चाहते है. Add a message optional है इसको आप ऐसे ही छोड़ सकते है. उसके ठीक नीचे आपके बैंक अकाउंट की सूची आ जाएगी जो अपने TrueCaller UPI में जोड़े है. सारी जानकारी डालने के बाद Pay पर tap करे.
(iv). अब आपके सामने UPI PIN डालने का option आएगा. UPI PIN डालते ही आपका पैसा सामने वाले के अकाउंट में transfer हो जाएगा.
4. किसी भी Bank Account और UPI ID को Money transfer कैसे करे
अगर आप उस इंसान के Bank Account में पैसे भेजना चाहते है जो कोई भी UPI app इस्तेमाल नहीं करता या फिर TrueCaller UPI के अलावा कोई और UPI app इस्तेमाल करता है जैसे Google Pay, PhonePe etc तब आप पैसे भेजेंगे ? उसके लिए नीचे दिए step follow करने होंगे.
(i). Banking पर क्लिक करने के बाद TRY NOW पर क्लिक करे.
(ii). Beneficiaries को पर जाए और उसके बाद add Beneficiaries पर क्लिक करे.
(iii). अब आपको नीचे की तरफ 2 विकल्प दिखेंगे A/c Number & IFSC और दूसरा UPI ID
अगर आप बैंक अकाउंट नंबर के द्वारा पैसे भेजना चाहते है तो A/c Number & IFSC चुने, अगर आप UPI ID के द्वारा पैसे भेजना चाहते है तब UPI ID चुने. मैं आपको दोनों के बारे में ही बताऊंगा.
(a). A/c Number & IFSC Select करने के बाद नई स्क्रीन खुलेगी उसमे सबसे पहले जिसको आप पैसे भेज रहे है उस से नीचे दी गई डिटेल ले और fill करे.
Bank Account Number डाले
Account Number confirm करे
IFSC code डाले
Beneficiar Name (जिसको आप पैसे भेज रहे है)
Mobile Number डालना चाहो तो डाल सकते हो नहीं तो blank छोड़ सकते हो.
सारी Detail डालने के बाद Pay Now पर क्लिक करे
सबसे लास्ट में UPI PIN डालने का option आएगा और payment सामने वाले के अकाउंट में चली जाएगी.
(a). UPI ID Select करने के बाद नई स्क्रीन खुलेगी. जिस भी इंसान को आप पैसे भेज रहे हो उससे UPI ID ले और नीचे दिए गए step Follow करे
(i). UPI ID डाल कर Verify पर क्लिक करे
(ii). UPI ID सही होगी तो सही का निशान आ जाएगा और नीचे उसका नाम जो उसने डाला हुआ है. अब आप Pay Now पर क्लिक करे.
(iii). Amount डालकर Pay Now पर क्लिक करे.
(iv). UPI PIN डालते ही Money transfer हो जाएगी.
5. TrueCaller UPI से Recharge कैसे करे ?
(i). Payments पर tap करने के बाद Mobile, DTH या Datacard का recharge करना चाहते है वो option select करे. मैं आपको Prepaid recharge करके दिखाऊंगा.
(ii). सबसे पहले Mobile Number डाले operator अपने आप select हो जाएगा. Amount डाले जितना आप recharge करना चाहते है, प्लान देखने के लिए View Plan पर tap करे सबसे लास्ट में continue पर tap करे.
(iii). नई स्क्रीन में UPI PIN डालना होगा और आपका recharge हो जाएगा.
6. Bank Account Balance कैसे check करे
(i). Bank Account Balance check करने के लिए सबसे पहले Banking पर क्लिक करे.
(ii). Show Balance पर click करे.
(iii). अब आपको UPI PIN डालना होगा और आपका Balance show हो जाएगा.
7. New Bank Account कैसे जोड़े
New Bank Account add करना बहुत ही आसान है.
(i). Show Balance वाले option को swipe करने पर आपको Multiple accounts का option दिखाई देगा वहां add now पर क्लिक करे.
(ii). अब आपको bank account select करना है जैसे हमने ऊपर step 2 में किया था.
8. TrueCaller UPI ID Deactivate कैसे करे
अब बात आती है TrueCaller UPI ID Deactivate करने की. अगर आप किसी भी कारण से ID Deactivate करना चाहते है तो सुनिश्चित कर ले कि ID Deactivate करने के बाद आप इस UPI ID पर ना तो पैसे Send कर सकेंगे और ना ही Recive कर पाएंगे. अगर आपने ID Deactivate Mood बना लिया है तो आगे बढे.
(i). 3 Dot पर क्लिक करके Setting पर क्लिक करे
(ii). नई स्क्रीन में फिर से 3 Dot पर क्लिक करे और De-register UPI ID पर क्लिक करे
(iii). अब आपके सामने एक Confirm और Cancel का डायलॉग आएगा, Confirm करते ही आपकी UPI ID Deactivate जाएगी और आप रजिस्टर स्क्रीन पर पहुँच जाओगे.
Conclusion : एक बार फिर से बता दूँ UPI (Unified Payments Interface) एक ऐसा Ecosystem जिससे हम अकाउंट में तुरंत पैसे Send/Recive कर सकते है. यह Digital India की नई पहल है जो काफी हद तक सफल हुई है. 50 से भी ज्यादा मोबाइल एप्लीकेशन और 90 से ज्यादा बैंक UPI की सुविधा प्रदान करते है. उनमे से एक है TrueCaller जिसके बारे में आपने अभी पढ़ा है.
मैने अपनी तरफ से UPI ID set करने से लेकर UPI ID Deactivate करने तक के सभी topic के बारे में बताया है. अगर फिर आपको कोई issue आ रहा है तो Comment करने में संकोच ना करे.