Android Mobile में Screenshot कैसे लेते है, पूरी जानकारी हिंदी में

mobile-me-screenshot-kaise

Screenshot क्या होता है ? Mobile में screenshot कैसे लेते है ? इसके बारे में हम पूरी डिटेल से जानेंगे. Smartphone के आने से हमारा काम काफी आसान हो गया है. जो काम हम पहले सिर्फ Computer पर कर सकते थे वो कहीं हद तक अब अपने मोबाइल से कर सकते है.

लेकिन कभी-कभी हम अपने दोस्त या किसी और व्यक्ति को Chat, application या Webpage इत्यादि के जरुरी भाग की फोटो क्लिक करके भेजना चाहते है. ऐसी Satuation में हम Mobile में “screenshot” ले सकते है.

अगर आपके भी यह सवाल है : Mobile me screenshot kaise lete hai, whatsapp screenshot kaise lete hai, android phone me screenshot kaise lete hai. आपका मोबाइल Samsung, Nokia, Vivo, Redmi, Oppo, Micromax या किसी भी Brand का हो, आप बेझिजक स्क्रीनशॉट ले पाएंगे. हम सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को कवर करेंगे. इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरुर पढ़े.

Screenshot क्या होता है. Screenshot meaning in Hindi.

चलिए जान लेते है, Screenshot होता क्या है. स्क्रीनशॉट का क्या काम है ? इस वक़्त आप स्क्रीन पर जो भी Activity कर रहे हो उसकी Photo Capture करना ही स्क्रीनशॉट कहलाता है. साधारण भाषा में कहूँ तो जो स्क्रीन फ़िलहाल आपकी खुली है और जो आपको दिखाई दे रहा है उसको as a Photo save करना ही स्क्रीनशॉट कहलाता है.

पहले क्या होता था, जब भी हमे अपने मोबाइल स्क्रीन की फोटो लेनी होती थी तब दूसरे मोबाइल के कैमरे से लेते थे. लेकिन अब हम Mobile Screen की फोटो को Screenshot के माध्यम से उसी मोबाइल में ले सकते है जिसको हम चला रहे है. इस Trick से हमारे समय की बचत होती है. अगर आप स्क्रीनशॉट के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दूँ, “स्क्रीनशॉट” में सिर्फ मोबाइल स्क्रीन की फोटो आती है.

किस Mobile में स्क्रीनशॉट ले सकते है ?

आजकल सभी android Mobile में Screenshot की सुविधा उपलब्ध है. एक बात का ध्यान रखे आपके मोबाइल का android version 4.0 से ऊपर होना चाहिए. वैसे तो आजकल सभी के पास बड़े-बड़े 4G मोबाइल है. यदि आपके कोई पुराना मोबाइल है और उसका android version 4.0 से कम है, तो आप Hardware method से Screenshot नहीं ले सकते.

Android version check कैसे करे.
अगर आप भी अपने mobile का Android version चेक करना चाहते है. सबसे पहले मोबाइल की Setting में जाए और फिर About Mobile पर क्लिक करे. About Mobile पर क्लिक करने के बाद आप एंड्राइड version को देख पाएंगे. अब हम जान लेते है ‘Screenshot कैसे लेते है.

Mobile में Screenshot कैसे लेते है.

मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आसान है. बिना किसी app के screenshot लेने के 2 तरीके है. हर एक कम्पनी के मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के लिए दोनों में से किसी एक तरीके का use होता है. आप दोनों तरीके इस्तेमाल करके देख सकते है, आपके मोबाइल में कौन-सा काम कर रहा है. अगर आप आर्टिकल को अच्छे से पढेंगे तो बोलेंगे वाह यह तो बहुत आसान था. तो चलिए यह भी जान लेते है.

स्क्रीनशॉट लेने का पहला तरीका Power Button + Volume Down
स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप Power Button और Volume Down (आवाज़ कम करने वाले ) बटन को 2 सेकंड के लिए एक साथ दबाए, Screenshot capture हो जाएगा. स्क्रीनशॉट लेने के बाद आप गैलरी में देख सकते है. Xiaomi, Nokia, Sony, HTC, Huawei, Oppo, Micromax, Lava और भी बहुत सी कंपनियों के मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के लिए Power Button + Volume Down बटन का इस्तेमाल होता है.

स्क्रीनशॉट लेने का दूसरा तरीका Power Button + Home Button
स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप Power Button और Home Button बटन को 2 सेकंड के लिए एक साथ दबाए, स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाएगा. Screenshot लेने के बाद आप Gallery में देख सकते है. Samsung, Vivo और भी बहुत सी कंपनियों के मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के लिए Power Button + Home Button का use होता है.

Note : आपके फ़ोन में दोनों में से कोई एक तरीका काम करेगा. इसलिए आप दोनों try करके देख लीजिए. कौन-सा method आपके मोबाइल में सही काम कर रहा है.

App से Screenshot कैसे लेते है ?

एप्लीकेशन से स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आसान है. Play store पर अगर आप screenshot लिख कर सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारी apps मिल जाएगी. apps में आपको थोड़े additional feature मिल जाएंगे जैसे blur कर सकते है, स्क्रीनशॉट के ऊपर कुछ लिख सकते है, custom size screenshot, arrow बगेरा लगा सकते है. इसमें आपको shake का feature भी मिल जाता है जिससे आप 3 बार shake करेंगे तो स्क्रीनशॉट capture हो जाएगा. इसे इस्तेमाल कैसे करना है वो जान लेते है.

Download app

सबसे पहले आप Screenshot Easy एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लीजिए. स्क्रीनशॉट लेने के लिए start screenshot पर करे. Overlay icon enable होना चाहिए जिससे आप किसी भी चीज का स्क्रीनशॉट ले सकते है. जैसे ही आप कैमरा के बटन पर क्लिक करेंगे स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाएगा. इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.

Conclusion : Android Mobile में Screenshot कैसे ले ? इसके बारे में आपको बिस्तार से जानकारी मिली होगी. अब आप Samsung, Vivo, Xiaomi, Nokia, Sony, HTC, Huawei, Oppo, Micromax, Lava other मोबाइल में भी ‘स्क्रीनशॉट’ ले पाएगे बिना किसी प्रॉब्लम के.

अगर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही हो तो कमेंट करके पूछ सकते हो. जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले. धन्यवाद

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *