Instagram Account Deactivate and Delete कैसे करे

instagram-account-deactivate-and-delete

Instagram account deactivate और Delete करे करे ? Instagram account deactivate कैसे होगा. इन्ही सब सवालों के जबाब आपको इस आर्टिकल में step by step मिलेंगे.

जैसा कि आप जानते है Instagram एक Online photo and video sharing का सोशल मीडिया प्लेटफार्म है । इसके जरिए आप ऑनलाइन फोटो और विडियो शेयर कर सकते है. इतना ही नहीं Instagram पर आप नए-नए दोस्त बना सकते है और उनसे खूब सारी बाते कर सकते है. आपको बता दे Instagram को Specially Mobile users के लिए बनाया गया है

कभी-कभी समय की कमी या सोशल मीडिया की बजह से हमारी जिंदगी पर बुरा असर पड़ने लगता है. इसलिए हम instagram account deactivate या permanently delete करने के सोचते है. अगर हम समय के अनुसार Instagram का सही उपयोग करे तो हमारे लिए advantage है. यादी आप सारा दिन Instagram ही चलाते रहते है तो यह आपके भविष्य के लिए खतरे से खाली नहीं है.

कई बार क्या होता है कि हम सोशल मीडिया से उब जाते है और हमारा मन सा भर जाता है. तब आपके पास instagram account deactivate करने के बेहतर विकल्प होता है. आजकल के स्टूडेंट के साथ अक्सर ऐसा होता है कि परीक्षा सिर पर होती है लेकिन वे सोशल मीडिया ही चलाते रहते है. ऐसी स्थिति में आपको सोशल मीडिया से दूर रहना ही बेहतर है. ऐसे समय में आप Facebook, instagram या कोई और सोशल मीडिया इस्तेमाल करेंगे तो आपका मन भटक सा जाता है.

अगर आप कुछ समय के लिए instagram से दूर रहना चाहते है तो instagram account deactivate करना एक बेहतर विकल्प है. यदि आपने मन बना लिया है की आज के बाद instagram को इस्तेमाल ही नहीं करना तब आप ‘instagram account permanently delete करना चाहेंगे. इस आर्टिकल में आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे इसके बारे में बताऊंगा. तो चलिए आगे बढ़ते है.

instagram account deactivate कैसे करे

इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट करने से पहले बता दूँ. अगर आप कुछ समय के लिए instagram account बंद करना चाहते है तब आप instagram account deactivate करे. जब तक आप instagram account को login नहीं करेंगे तब तक आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट ही रहेगा.

instagram account deactivate के बाद जब भी आप लॉगइन करेंगे तब आपका अकाउंट फिर से एक्टिव हो जाएगा. एक बात का ध्यान रखें account deactivate करते ही उसी समय login नहीं कर पाएंगे. लॉग इन करने के लिए आपको कुछ घंटो का इंतज़ार करना पड़ेगा. दूसरी बात एक week में एक ही बार “instagram account deactivate” कर सकते है. तो चलिए अब सीखते है इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे होगा.

1. Instagram account deactivate लिंक खोलें
सबसे पहले आप इस instagram account deactivate लिंक पर जाए.

2. Instagram account login करे
अब आप अपनी Instagram id login करे. अगर आप पहले से login है तो नीचे वाले स्टेप पर जाए.

3. Why are you disabling your account ?
इसमें आपको कारण चुनना है किस लिए account disable करना चाहते है ? जैसे मैंने select कर लिया Just need a break. आप अपने हिसाब से select कर सकते है.

4. To continue, please re-enter your password
Confirm करने के लिए इसमें instagram account का password डाले और फिर Temporarily disable account बटन पर क्लिक करे.

5. Deactivate request Confirm करे
You’re about to temporarily disable your account. Go ahead? आपको ऐसा डायलॉग दिखेगा उसमे Yes करके confirm करे, क्या आप वाकई में इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते है. अब आपका instagram account deactivate हो जाएगा.

Temporarily-disable-account

Instagram Account Reactivate कैसे करे ?
Instagram Account Reactivate करने के लिए आपको simply आपको ID और Password डालकर login करना है. आपका अकाउंट फिर से Reactivate हो जाएगा. अगर आप deactivate करने के तरंत बाद Reactivate करने का प्रयास करेंगे तो आपको red color में if you want to reactivate it, try again in a few hours ऐसा notice दिखाई देगा. अब आप इसके बारे में अच्छे से समझ गए होंगे.

Instagram Account permanently delete कैसे करे

instagram account permanently delete” करने से पहले आप एक बार Confirm कर ले. Instagram Account permanently delete करने पर आपका अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा. आपने जितने भी photo and video शेयर किए है. कहने का मतलब है आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की पूरी activity डिलीट हो जाएगी.

सुनिश्चित कर लें कि भविष्य में कभी भी आप उस अकाउंट को लॉग इन नहीं कर पाएंगे जिसे आप permanently delete करने जा रहे है. अगर आप जानना चाहते है ‘instagram account को permanently कैसे delete करे’. तो आगे के स्टेप फॉलो करे.

1. Instagram Account permanently delete पेज पर जाए.
Delete page पर जाने के लिए आप इस Delete Instagram account लिंक पर क्लिक करे.

2. Instagram account login करे
Delete page पर जाने के बाद आपको Instagram id login करनी पड़ेगी. अगर आपने ID पहले से लॉगइन कर रखी है तो बहुत अच्छी बात है.

3. Why are you deleting your account ?
इसमें आपको एक Reason select करना पड़ेगा आप Instagram account delete क्यों करना चाहते है. मैं इसमें Too busy/too distracting चुन रहा हूँ. आप अपनी Condition के हिसाब से select कर सकते है  अन्यथा आप भी Too busy/too distracting को select कर सकते है.

4. Enter Password and Permanently delete account
Reason select करने के बाद आपके सामने एक और option खुलेगा.  To continue, please re-enter your password वाले option में Instagram password डाले. और सबसे अंत में Permanently delete my account पर क्लिक करे.

delete-instagram-account

5. Confirm करे
आपके सामने confirm करने का डायलॉग message आएगा, ओके करते ही आपका Instagram Account permanently delete हो जाएगा.

Caution: आपको एक बार फिर से बता दूँ Instagram account deactivate करने से आपका अकाउंट और डाटा सुरक्षित रहता है. जब आपका मन करे करे Reactivate कर सकते है. अगर आप Instagram Account को permanently delete करेंगे तब आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा. भविष्य में आप उसको Recover नहीं कर पाएंगे. इसलिए आप जो भी Action ले ध्यान से ले.

Conclusion: Instagram account deactivate कैसे करे ? और Instagram Account को permanently delete कैसे करे. उम्मीद करता हूँ इसके बारे में आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी. अगर आपके सामने कोई भी समस्या आ रही है तो comment करके पूछ सकते है. जानकारी पसंद आई तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले. धन्यवाद

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *