Computer/Laptop Me Screenshot Kaise Lete Hai: जब हमे Mobile में Screenshot लेना होता है तो 2 बटन एक साथ दबाकर Screen Capture कर लेते है. लेकिन बहुत से लोग सोचते है आख़िरकार Computer में Screenshot कैसे लिया जा सकता है. इसके लिए किसी Software की सहायता लेनी पड़ेगी या Without Software भी हम अपने Window Computer में स्क्रीनशॉट ले सकते है. इसके बारे में आपको बिस्तार से और आसन तरीके से बताने की कोशिस करूँगा.
Computer Me Screenshot Kyo le ?
अगर आप एक Blogger है या Online work करते हैं, तो आपको Screenshot लेने की जरूरत अवश्य पड़ती होगी. अगर आप यह सब नहीं भी करते हैं तो भी आपको Computer/Laptop में Screenshot लेने के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए. ‘Computer में Screenshot‘ लेना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपके कंप्यूटर में Windows Screen Capture tool available है और कुछ Shortcut Key की मदद से भी Screenshot लिया जा सकता है.
कई बार क्या होता है कि हम Online Order और Payments का Proof रखना चाहते है. कई बार हम अपने कंप्यूटर में कुछ Activity करते है तो उसे Save करना चाहते है. अगर आपको internet पर कोई अच्छी Photos या story मिल जाती है और उसे आप Save नहीं कर पा रहे हो तो हमारे पास एक option रहता है take a screenshot यानि की Screenshot Capture का. Screenshot Capture करने के लिए हम बहुत ही आसान 3 अलग-अलग विधि का इस्तेमाल करेंगे.
Computer/Laptop me Screenshot Kaise Lete Hai ?
इस आर्टिकल में आपको बिना Software के स्क्रीनशॉट कैसे लेते है है, इसके बारे में बताऊंगा. स्क्रीन कैप्चर करने के लिए आपके पास 3 तरीके होंगे जो आपको आसान लगे वो इस्तेमाल कर सकते है.
Method 1:
Full Screen Ka Screenshot Kaise le ?
STEP 1. आपको Keyboard में यह बटन PrtScr, Print Screen या Prtsc इन तीनों में से किसी भी नाम से हो सकता है, इस बटन को ढूंढना है.
STEP 2. अब आप जिस भी Windows या Screen का Screenshot लेना चाहते है, वो Page Open करे और Alt+PrtScr बटन एक साथ दबाएँ.
STEP 3. अब आपको Paint Open करना है और Ctrl+V दबाकर Paste करना है. आप इसको Edit करके Save(Ctrl+S) कर सकते है.
Method 2:
Full Window Ka Screenshot Kaise lete Hai ?
STEP 1. सबसे पहले वो Screen/Window Open करे जिसका आप Screenshot लेना चाहते है, उसके बाद Window Key + PrtScr एक साथ दबाएँ. एक बार Display Blink होगी और Screenshot Capture हो जाएगा.
STEP 2. Screenshot देखने के लिए आप My Computer में जाएँ और Pictures Folder पर क्लिक करे फिर Screenshot Folder दिखेगा उसमे सभी images Automatic save होगी.
Method 3:
Snipping Tool Se Screenshot Kaise lete Hai ?
STEP 1. अपने Computer में Snipping Tool Search करे और Open करे. (Shortcut Key Window+S )
STEP 2. अब आपके सामने एक Pop up Option आएगा जैसे Picture में दिखाया गया है. उसमे New पर क्लिक करे और Screenshot Capture करे.
STEP 3. Image को Save करने के लिए File पर Click करके Save as पर Click करके Save कर सकते है.
.
उम्मीद करता हूँ Computer/Laptop Me Screenshot Kaise Lete Hai. अब आप इसके बारे में सिख गए होंगे. इस Post में Computer/Laptop में Screenshot लेने के 3 आसान तरीको से बताया गया है जिसकी मदद से आप अपने Desktop में स्क्रीनशॉट ले सकते है
Pro Tips: अगर आप Perfect और बढिया तरीका ढूंड रहे है तो आप Snagit Software Try करे. यह Software Paid(75$) है. इसमें आपको 15 दिनों का Trail भी मिलता है, अगर आप try करना चाहते है तो कर सकते है. जानकारी अच्छी लगी हो तो Social Media पर शेयर करना ना भूले.
hello Parhlad suthar mai hu Ashish raj apki ye post bahut achhi hai mujhe is post se kafi madad mili apne pc me screenshot lene me kyonki mai bhi ek blogger hu to mujhe kafi jarurat padti hai screenshot lene ki aur mai aapse direct contact karna chahta hu to aap mere email par mujhe contact kijiye ya fir ye mera WhatsApp no. par contact kijiye
OK Mai apko whatsapp par message karta hun.