Free Windows 10 Activate Kaise Kare Without Product Key

Windows 10 Activate Kaise kare ? अगर आपने Windows 10 install कर लिया है और आप मुफ्त में Windows 10 Activation करने के बारे में सोच रहे है तो आप सही जगह आए है. Windows 10 के कई different version है जैसे Home, Education, Enterprise, Pro यही 4 Edition Version सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते है. भले ही आपके पास कोई सा भी Edition Version क्यों ना हो यह Method सभी में काम करेगी.

Window-10-activate-kaise-kare

Windows 10 Free Activation Kare.

हर एक नए Computer user के लिए शुरूआती दौर में Original Windows की CD या Product Key खरीदना बेहद मुश्किल होता है. लाख कौशिश के करके मुश्किल से कंप्यूटर खरीदने के बाद हमारा बस नहीं चलता की हम “Window Activate” करने के लिए Product Key खरीद सके. इसलिए हम भी Pirated CD और Crack इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होते है. हमे इस बात का पता होता है यह Cracked Software हमारे Computer को नुक्सान पहुंचाते है. यह सॉफ्टवेर जबरदस्ती ‘Windows Activate करते है. इसलिए मैं इनके बारे में नहीं बताऊंगा.

Also Read: Window 8/8.1 Activate Kaise Kare

Windows 10 Activate Kaise Kare ?

हम “Windows 10 Activation करने के लिए Crack, Patch या Keygen का इस्तेमाल नहीं करेंगे. मैं नहीं चाहता Virus वाले Activator से हम Windows 10 Activate करे और बाद में आपका System slow हो जाए और हमारा कंप्यूटर virus से भर जाए. इसलिए KM Spico Activator के बारे में तो बिलकुल भी Suggestion नहीं दूंगा. मैं आपको batch file से Windows 10 Activate करने के बारे में बताऊंगा. जो Simple, Easy & Safe है.

How’s Work Windows 10 Activate batch File

batch file एक safe method है Window Activate करने के लिए. यह जबरदस्ती आपके system में घुसकर Windows को Activate नहीं करती बल्कि Server से Connect होने के बाद Activate होगी आपकी विंडोज.

Windows 10 Activate Kaise Kare Bina Product Key

इसके लिए आपको Simple Steps फॉलो करना है. आप आसानी से Windows 10 को Activate कर लेंगे.

STEP:1. सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक से batch file Download करे सिर्फ 2KB की है.

Download Batch File > Download

STEP:2. अब आप अपने Computer या Laptop में internet Connect करे. ध्यान दे बिना इन्टरनेट आपकी विंडोज एक्टिवेट नहीं होगी.

STEP:3. Activator batch file को Run as Administrator के साथ open करना है. जैसे ही Open करोगे आपके सामने CMD खुल जाएगा. इस बात का आपको खासकर ध्यान रखना है Run as Administrator के साथ ही File को Open करना है.Open-Run-as-Administrator

STEP:4. अब आपको कुछ Seconds तक इंतजार करना होगा.

Activate-Window-10-Wait-Few-seconds

STEP:5.आपकी Windows 10 Activate होने का Activate होने का Message Cmd में दिखाई देगा. इसके बाद अगर आप चाहे तो अपने सिस्टम को Restart भी कर सकते है.

Window-10-Activate-Done

ध्यान दे: कभी-कभी ऐसा Notification दिखाई दे सकता है, The connection to the server failed! Please try again… Please wait… ऐसा server पर ज्यादा Load होने के कारण होता है. अगर आपके सामने भी यह Notification आए तब आप कुछ समय बाद फिर से try कर सकते है. आपकी Windows 10 Activate हो जाएगी. अगर फिर भी Activate ना हो तो कमेंट में जरुर बताएं.

I hope you guys मैंने आपको सबसे हटकर यह Method बताई है, ताकि आपके Computer को कोई नुक्सान ना हो. उम्मीद करता हूँ आपको Windows 10 Activate Kaise Kare ? यह जानकारी पसंद आई है होगी. अगर आपके लिए यह Windows Activation Method काम करती है तो इस Post को Social Media पर जरुर करें.
Enjoy Guys Thank You

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

18 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. sir download krne par likha hua aa raha h ..THIS FILE CAN HARM YOUR COMPUTER ……so mene download nhi ki ..other method nhi h koi?

    • File Me Kisi Bhi Tarah Ka Virus Nahi Hai. Yeh Ek Text File Hai. Sabse Safe Method Batch File Hi Hai. Google Aapko Bas Warning De Rha Hai, Yeh Koi Tool Nahi Hai Jo Virus Aayenge. Agar Aapko Lagta Hai Isme Virus Ho Sakta Hai, To Ek Kaam Karo Aap Ek Baar Activate Karne Ke Baad Is File Ko Delete Kar Dena Simply.

  2. Thanks bhai ye trick batane ke liye meri window activate ho gyi
    Ek sawal ka jawab or bta do ki window 10 main brightness kam kaise kare uske liye kon sa driver install karna padega