Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye

Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye – आजकल हर कोई इंसान Whatsapp का Use करता है. आजकल के युवा साथियों के मोबाइल में और कुछ ना मिले. लेकिन व्हाट्सएप आपको जरुरी मिलेगी. क्योकि बढ़ती हुई तकनीक के साथ हर इंसान ने चलना सिख लिया है. क्योकि बहुत सारे काम ऐसे है जो हम Whatsapp के द्वारा कर सकते है.

क्या आपने कभी सोचा की आप Computer Me Whatsapp को चला सकतें है. जी हाँ दोस्तों आज में आपको इस लेख के जरिये Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye के बारे बताने वाला हूँ. कई बार क्या होता है की हम कंप्यूटर पर कुछ काम कर रहे होते है. लेकिन आपको कंप्यूटर के साथ-साथ Whatsapp को भी चलाना है. तो आप लैपटॉप में व्हाट्सएप चला सकते है.

Computer Me Whatsapp चलाने का एक बहुत बड़ा फायदा है. मान के चलिए की आपके आपके मोबाइल में कुछ ऐसी फोटो या कुछ फाइल है जो आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में लेकर आना चाहते है. लेकिन आप चाहते है की मुझें data cable का प्रयोग ना करना पड़े. इसके लिए आप अपने फ़ोन से Whatsapp में भेज सकते है. इसके बाद जो Computer Me Whatsapp चल रही है. उससे आप उसको देख या Download कर सकते है.

ये भी पढ़ें

Facebook, Instagram, Twitter और YouTube से कोई भी Video Download कैसे करे?

Whatsapp Se PDF File Kaise Send Kare

Photo को PDF में कैसे Convert करे?

अब सोचने और विचारने का समय नही है यह समय है Laptop Me Whatsapp चलाने का, क्योकि अब हर इंसान इतना व्यस्त है की वह काम के साथ-साथ किसी अन्य काम को करना चाहता है. मान लीजिये आप कंप्यूटर पर बहुत जरुरी काम कर रहे है और उतने में आपके mobile में बहुत जरुरी message आ जाता है तो आपको बहुत बुरा लगता है. अगर वही Whatsapp आपके Computer में चल रही होती तो आप फटाफट उस message का आसानी से उतर दे सकते है. इसलिए दोस्तों इस पोस्ट के जरिये Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye के बारे में बताने वाला हूँ.

अगर आप भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाना चाहते है तो हमारे द्वारा बताएं गए कुछ Steps को Follow करने होगे. जिसकी सहायता से आप भी PC में Whatsapp चला सकते है. तो चलिए जानते है कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलाये के बारे में विस्तारपूर्वक.

Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye Step By Step

कंप्यूटर में Whatsapp चलाना कोई मुश्किल काम नही है आपको इसको चलाने के लिए हमारे द्वारा बताए कुछ स्टेप फॉलो करने होगे. जिसकी सहायता से आप भुत ही असानी के साथ Computer Me Whatsapp चला सकते है.

STEP – 1

अगर आप भी कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाना चाहते है तो सबसे पहले आपको कंप्यूटर में https://web.whatsapp.com/ इस URL को गूगल में सर्च करना है. इस URL को सर्च करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा. जैसा आप इमेज में देख पा रहे है.

ये भी पढ़ें

Computer Me File Folder Hide and Unhide kaise kare

Computer And Laptop में Temporary Files कैसे Delete करे?

Google Hindi Input Tools Offline कैसे Download करे.

STEP – 2

अब आपको अपने Mobile में Whatsapp को ओपन करना है. Open करने के बाद Whatsapp के Right Side में उपर की तरफ Three Dots बने हुए उस पर आपको क्लिक करना है. Three Dots पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे Option दिखाई देगे. लेकिन आपको सिर्फ और सिर्फ WhatsApp Web पर क्लिक करना है. जैसा आप स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है.

STEP – 3

WhatsApp Web पर Click करने के बाद आपके मोबाइल में Scan Qr Code का Option आएगा. अब आपको क्या करना है की अपने मोबाइल से Computer के पास में लेजाकर Qr Code को Scan करना है. जैसा आप Screenshot में देख पा रहे है.

कंप्यूटर में Qr Code को Scan करने के बाद आपके PC में WhatsApp सफलतापूर्वक चल जाएगी.

आज आपने सिखा “Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye के बारे में. तो है ना दोस्तों कितना आसान कंप्यूटर में Whatsapp चलाना. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो ज्यादा से जायदा शेयर करे. अगर आपको भी इस पोस्ट को लेकर कुछ विचार है तो कमेन्ट बॉक्स में जरुर सांझा करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *