SBI Online Video KYC Kaise Kare – आजकल सभी व्यक्ति समय को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य करते है. जो काम पहले खुद के जाने के बैगेर नही हो पाता था. आज वही काम घर बैठे आसानी के साथ हो जाता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी है की इससे समय की बर्बादी कम हो जाती है.
ऐसे में आज हम आपको इस लेख के जरिये sbi video kyc account opening के बारे में जानकारी देने वाले है. ताकि आगे से आप भी घर बैठे State Bank of India का Account खोल सकते है. इसके लिए आपको कही और जाने की जरुर नही पड़ेगी. ना ही आपको किसी प्रकार की फोटोकॉपी की आवस्यकता रहेगी.
इसी को देखते हुए मैंने सोचा क्यों ना “SBI Video KYC“ के उपर सभी दोस्तों को अच्छे से जानकारी दी जाए. ताकि आगे से किसी भी व्यक्ति को बैंक के चक्कर ना काटना पड़े. क्योकि जब भी हम SBI में Account खुलवाने जाते है तो कई बार हमें बैंक कर्मचारी नही मिलते है. अगर मिल भी जाए तो कल आना ऐसा कहकर टाल देते है. उसके बाद हमारे पास भी टाइम नही होता है. ऐसे में आज मैं आपको “SBI Online Video KYC Kaise Kare“ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाल हूँ. तो चलिए दोस्तों जानतें है sbi video kyc account opening कैसे करते है के बारे में विस्तार से.
SBI Online Video KYC Kaise Kare Step By Step
एसबीआई ऑनलाइन वीडियो केवाईसी हर कोई करना चाहता है. लेकिन उनको यह नही पता होता की इसको कैसे करते है. मैंने सोचा क्यों न SBI Online Video KYC Kaise Kare Step By Step बताया जाए. ताकि किसी भी दोस्त को परेशानी का सामना ना करना पड़े. तो चलिए जानतें है SBI Video KYC के बारे में अच्छे से.
Step – 1
ऑनलाइन वीडियो केवाईसी करने से पहले आपको Play Store से Yono Sbi app को डाउनलोड करना होगा.
Step – 2
इसके बाद आपको अपने मोबाइल में Yono Sbi app को ओपन करना है. ओपन करने के बाद आपसे सिम सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा. अब आपको सिम को Select करके Next के बटन पर क्लिक करना है.
ये भी पढ़ें
Kisi Bhi Bank Ka RTGS Form Kaise Bhare
किसी भी Bank का IFSC Code कैसे पता करे ?
Google Pay, PhonePe & Paytm की UPI ID Block कैसे करे ?
Step -3
जैसे ही आप Next के बटन को दबाते है तो कुछ समय बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा. इस पेज में आपको opening a new account and continue using yono के बिलकुल नीचें Proceed का बटन दिखाई देगा. उसको आपको दबाना है. जैसा आप इमेज में देख पा रहे है.
Step – 4
Proceed के बटन को प्रेस करने के बाद आपके सामने दो आप्शन दिखाई देगे. 1 Open Saving Account 2. Home Loan. आपको Open Saving Account के आप्शन को सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपको Without Branch Visit पर क्लिक करना है. जैसा आप देख पा रहे है.
Step – 5
यह सब करने के बाद आगे आपको Insta Plus Savings Account का पेज ओपन होगा उस पर आपको क्लिक करना है. जैसे ही आप Insta Plus Savings Account को प्रेस करते हो तो आपके सामने Start a new application और Resume application यह 2 आप्शन दिखाई देगे. आपको Start a new application को Select करना है.
ये भी पढ़ें
Google Play Store पर Redeem Code कैसे Withdrawal करे?
Paytm से Play Store का Redeem Code कैसे बनाए?
Play Store Kaise Download And Install Kare
PNR Number से Train Ticket कैसे निकालें
Step – 6
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालना है और Next के बटन पर क्लिक करना है. अब आपके फ़ोन में एक OTP आएगा उसको दर्ज करना है.
Step – 7
इस स्टेप में आपके सामने Personal Details का पेज Open होगा. इसमें आपको क्या करना है की आधार नंबर, अपना नाम तथा जितनी Details मागी है गई है उनको भरकर सबमिट कर देना है. इसके साथ ही अपना पासवर्ड बना ले.
Step – 8
यह सब कुछ स्टेप फॉलो करने के बाद Video KYC के लिए Video call के दौरान आपको अपने Personal Details की जानकारी देनी होती है. अगर आप Video call के द्वारा पूछें गए सवालों के सही जबाव दे देते है तो आपकी video kyc successful हो जाएगी और आपका SBI Digital Account Open हो जाएगा.
Conclusion
तो दोस्तों आज आपने सिखा “SBI Online Video KYC Kaise Kare“ के बारे में. उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको यह खास जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको एसबीआई ऑनलाइन वीडियो केवाईसी कैसे करे की यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा से शेयर करे.