Digilocker Par Account Kaise Banaye – सोशल मीडिया पर बहुत-सी चीजें है जिनके बारे में हमे पता नही है. तो ऐसे में आज हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले है. जो आपके लिए बहुत ज्यादा काम आ सकती है. वैसे हर इंसान के कुछ जरुरी documents है. उन सभी जरुरी कागजात को आप एक सैफ जगह पर रखना चाहतें है और आप जब चाहें आप उन documents का प्रयोग कर सकते है. तो आज मैं आपको Digilocker के बारे में बताने वाला हूँ.
वैसे ऐसे बहुत से दोस्त हैं जिन्होंने डिजिलॉकर का नाम तो सुना है. लेकिन अभी तक डिजिलॉकर क्या होता है और यह किस काम आता है इसके बारे में अच्छे से जानकारी नही मिली है. लेकिन आज आपको इस लेख में “Digilocker Par Account Kaise Create Karte Hain“ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ.
डिजिलॉकर क्या हैं ?
अगर आपकों आसान भाषा में समझानें की कोशिश करू तो यह एक जरुरी documents रखने का खजाना है. जिसकी चाबी Password के तौर पर आपके पास रहेगी. इसमें आप अपनी Class X Marksheet, Class XII Marksheet, Caste Certificate, Driving License, Income Certificate, Ration Card, Residence Certificate और भी बहुत सी जरुरी चीजों को इसमें स्टोर करके रख सकते है. इसका सबसे बड़ा यह फायदा है की आपको documents को साथ में ले जाने की जरूत नही पड़ेगी. Digilocker के द्वारा आप जब चाहे अपने documents को देख सकते है.
ये भी पढ़ें
SBI Online Video KYC Kaise Kare – एसबीआई वीडियो केवाईसी
PNR Number से Train Ticket कैसे निकालें
Play Store Kaise Download And Install Kare
Kisi Bhi Bank Ka RTGS Form Kaise Bhare
Vidmate Download Apk New Version 2021
Whatsapp Se PDF File Kaise Send Kare
Digilocker Par Account Kaise Create Kare
डिजिलॉकर पर Account बनाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताएं गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगे. जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी के साथ अपना डिजिलॉकर खाता खोल सकते है. तो चलिए दोस्तों जानते है Digilocker Par Account Kaise Banaye के बारे में विस्तारपूर्वक.
आप डिजिलॉकर पर अकाउंट दो तरीकें से बना सकते है.
- अपने मोबाइल में Play Store से ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करके भी डिजिलॉकर पर Account बना सकते है.
- या फिर आप Google पर https://www.digilocker.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करके भी Digilocker Par Account बना सकतें है.
Step – 1
सबसे पहले तो आपको Digilocker.gov.in लिखकर google में सर्च करना है. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा. इसमें आपको उपर की तरफ Sign Up का बटन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है. जैसा आप इमेज में देख पा रहे है.
Step – 2
जैसे ही आप Sign Up के बटन पर क्लिक करते है तो एक और पेज ओपन होगा. जिसमे आपको कुछ जरुरी चीजें Fill करनी है. याद रहे इसमें आपको सही-सही भरना है तभी आप “Digilocker Par Account“ बना पाएगे. इसको कैसे फिल करना है आप इमेज में देख सकते है.
- सबसे पहले आपको अपना नाम दर्ज करना है.
- अब आपको अपनी जन्म तिथि डालनी है. Date of Birth आधार कार्ड के अनुसार दर्ज करनी है.
- इसके बाद gender को सेलेक्ट करना है.
- यह सब भरने के बाद Mobile नाम दर्ज करना है. जो आप use करते है.
- Mobile नाम दर्ज करने के बाद आपको 6 अंको का एक ऐसा Password बनाना है जो आप याद रख सकें. जो Sign In करने के काम आएगा.
- अगले स्टेप में gmail को भरना है. जिसके उपर आपको Digilocker Account से जुड़ी हर जानकारी मिलती रहेगी.
- लास्ट स्टेप में aadhar card के नंबर दर्ज करना है और नीचें की तरफ Submit के बटन को दबाना है. इसके बाद आपका सफलतापूर्वक Digilocker Par Account बन जाएगा.
Step – 3
यह सब करने के बाद आपको Sign In के बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप Sign In के बटन को दबाते है तो आपसे Mobile Number और 6 Digit Security Pin दर्ज करने को बोलेगा. आपको इसमें सही से डालकर Sign In कर लेना है.
Step – 4
अब आपके मोबाइल में एक OTP आएगा उसको भी आपको फिल करना है. OTP भरने के बाद आपसे एक Unique User Name भरने के लिए बोला जाएगा. इसके बाद successfully Digilocker Account Open हो जाएगा.
Conclusion
तो है ना दोस्तों कितना आसान डिजिलॉकर पर Account और इसको Sign In करना. अगर मित्रोँ आपको “Digilocker Par Account Kaise Banaye“ की यह खास जानकारी पसंद आई तो ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. ताकि और भी दोस्त को डिजिलॉकर पर खाता खोलने में परेशानी का सामना ना करना पड़े.