Swift Code क्या होता है, किसी भी बैंक का Swift Code कैसे पता करे ?

आज हम जानेगे की आखिर Swift Code Kya Hota Hai और Kisi Bhi Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare के बारे में. वैसे आजतक सभी ने IFSC Code के बारे में ही सुना होगा. लेकिन आज हम आपको स्विफ्ट कोड क्या होता है और इसका प्रयोग कौन-कौन कर सकता है.

अगर आप out of country से पैसे का लेने-देने करतें है तो आपके लिए यह लेख बहुत-ही खास होने वाला है. क्योकि स्विफ्ट कोड की उनको जरूरत पड़ती है जो international Payment को accept करते है. वैसे आजकल बहुत से दोस्त ऐसे भी जो ऑनलाइन काम करते है और अंतरराष्ट्रीय भुगतान करते है. इसलिए सभी को जानना चाहिए की स्विफ्ट कोड क्या होता है – किसी भी बैंक का Swift Code कैसे पता करे के बारे में अच्छे से.

जानकारी के मुताबिक बता दूँ की यह एक Messaging Network होता है. जिसका प्रयोग Banks और Financial Institution पैसे transfer करने के लिए करते है. यह Network बहुत ही Safe, accurate और secure है. क्योकि इसका हर दिन लगभग 10,000 SWIFT Members और 24 Million मेसेज इस नेटवर्क का प्रयोग करते हैं.

Swift Code Kya Hota Hai

स्विफ्ट कोड बैंकिंग फिल्ड की एक ऐसी संख्या होती है. जिसका Use International Money Transaction करने के लिए किया जाता है. Swift Code का पुरा नाम सोसाइटी फॉर वर्ल्ड वाइट इंटर बैंक फाइनेंसियल टेलीकम्युनिकेशन होता है. जिसको बैंक को छोड़कर कोई भी Track नही कर सकता है. स्विफ्ट कोड का प्रयोग एक देश से दूसरें देश में पैसे भेजने के लिए किया जाता है. आज आपको इस लेख में किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड घर बैठे कैसे पता करे. इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ. ताकि आपको बैंक में चक्कर काटने की जरूरत ना पड़े.

ये भी पढ़े

SBI Online Video KYC Kaise Kare – एसबीआई वीडियो केवाईसी

Kisi Bhi Bank Ka RTGS Form Kaise Bhare

किसी भी Bank का IFSC Code कैसे पता करे ?

Google Pay, PhonePe & Paytm की UPI ID Block कैसे करे ?

Aadhar Card Download कैसे करे?

किसी भी बैंक का Swift Code कैसे पता करे ?

वैसे आपको पहले ही बता चूका हूँ की जो भी दोस्त ऑनलाइन काम या Adsense Payment लेते है उनके लिए Swift Code बहुत जरुरी है. क्योकि स्विफ्ट कोड के बिना आप पैसे का लेनदेन नही कर सकते. लेकिन आपको अब घबराने की जरूरत नही है. मैं आपको कुछ ही आसान स्टेप में किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करे के बारे में बताने वाला हूँ. अगर आप भी अपने बैंक का स्विफ्ट कोड जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहे.

All Bank Swift Code

Step – 1

अगर आप भी अपने आस-पास के किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड जानना चाहते है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन करना है.

Step – 2

जैसे ही आप इस वेबसाइट में इंटर करते है तो नीचे की तरफ आपको SWIFT code network country list मिलेगी. इसमें आपको अपनी country सेलेक्ट करना है. अगर आप इंडिया से है तो आपको नीचे इस लिस्ट में India Swift Code के नाम पर क्लिक करना है.

Step – 3

जैसे ही आप India Swift Code पर क्लिक करते है तो आपके सामने SWIFT codes – BIC Codes of All Banks in India कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा. जैसा आप इमेज में देख पा रहे है.

Step – 4

  1. अब आप जिस भी बैंक का स्विफ्ट कोड जानना चाहते है उसको सेलेक्ट करना है
  2. बैंक नाम सेलेक्ट करने के बाद बैंक का स्थान या अपने जिले का नाम दर्ज करे.
  3. इसके बाद आपको अपनी Main Branch को Select करना है. अगर फिर भी आपको कुछ समझ नही आ रहा है तो इमेज को देख सकते है.

तो इस प्रकार आप किसी भी country के हर बैंक का Swift Code घर बैठे बहुत ही आसानी से देख सकते है.

Step – 5

सब कुछ स्टेप्स अच्छे से फॉलो करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से स्विफ्ट कोड जनरेटर होकर आपकी स्कीन पर आ जाएगा. जैसा आप इमेज में देख पा रहे है.

Conclusion

आज आपने सिखा Swift Code Kya Hota Hai और Kisi Bhi Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare के बारे में. उम्मीद करता हूँ आपको All Bank Swift Code की यह खास जानकरी आपको बहुत ज्यादा पसंद आई होगी. अगर आपको स्विफ्ट कोड जनरेटर करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा तो हमे कॉमेट के माध्यम से अपनी परेशानी सांझा कर सकते है. मै पूरी कोशिस करुगा आपकी परेशानी को दूर करने की.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *