EFI Network 0 For Ipv4 Boot Failed – आजकल technology का जमाना है और सभी के पास लैपटॉप तो हर हाल में मिलता है. ऐसे में Laptop में बहुत प्रकार की प्रॉब्लम आती रहती है. ऐसे में आज हम आपको Lenovo Laptop की ऐसी प्रॉब्लम के बारे में बताने वाले है. जिसके बारे हर कोई जानना चाहता हैं.
जी है दोस्तों आज हम आपको EFI Network 0 For Ipv4 Boot Failed Lenovo Laptop को सही करने का तरीका बताने वाले है. जिस भी दोस्त के पास Lenovo Laptop है उसको “EFI Network 0 For Ipv4 Boot Failed” की प्रॉब्लम का सामना करना ही पड़ता है. उसके बाद आपको पता नही होता की इसको कैसे सही करे.
लेकिन आज हम आपको इस Problem को कुछ ही मिनटों में सही करने का तरीका बताने वाले है. क्योकि जब भी हमारे पास EFI Network 0 For Ipv4 Boot Failed आता है तो हम Laptop ठीक करने वाले के पास जाते है और वह कुछ ही मिनटों में ठीक करके हमारे हाथ में 500 या 1000 रूपयें का बिल थमा देते है. इसी को लेकर में आपको EFI Network 0 For Ipv4 Boot Failed Lenovo Laptop Solution के बारे में विस्तार से बताने वाल हूँ. ताकि आप घर बैठकर इस Problem को आसानी से ठीक कर सकतें हो.
EFI Network 0 For Ipv4 Boot Failed Lenovo Solution
अब दोस्तों आपको में EFI Network 0 For Ipv4 Boot Failed Lenovo Laptop Solution के बारे में step by step बताने वाला हूँ. आप इन को फॉलो करके आप भी अपने लैपटॉप को आसानी से ठीक कर सकतें हो.
Lenovo Laptop EFI Network 0 For Ipv4 Boot Failed Step By Step Solution
- सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप को on करतें ही FN+F2 इन दोनों बटनों को एक साथ press करना है. उसके बाद कुछ इस प्रकार से popup खुलेगा.
2. उसके बाद आपके सामने laptop के top पर बहुत सारे faction दिखाई देगे. उन सभी faction को छोड़कर आपको boot वाले faction पर आना है.
3. Boot वाले faction पर जाने के बाद आपके सामने Boot Mode और USB Boot ये faction दिखाई देगे. आपको क्या करना है आप Boot Mode वाले faction पर क्लीक करके legacy support को select करना है. उसके बाद आपको boot priority जाना है उसे भी legacy firts करके inter कर देना है.
4. EFI Network 0 For Ipv4 Boot Failed का यह बहुत की अहम पॉइंट होता है. इसमें आपको क्या करना है सबसे पहले configuration में आना हैं. Configuration में आने के बाद आपके सामने बहुत सारे faction दिखाई देगे. इन faction में से आपको usb legacy पर आना है और इस faction को enabled करना है.
5. यह सब होने के बाद आपको Save and Exit पर जाना है अगर आप चाहें तो इसे Fn+F10 से भी Save and Exit कर सकते है. अगर आप ऐसे नही करना चाहते तो आप लैपटॉप के टॉप में भी Boot के पास exit का बटना होता है उस पर जाकर आपको exit saving changes पर जाना है. उसके बाद आपके सामने एक popup open हो जाएगा और आपको Yes को select करके inter कर देना है. इसके बाद आपका लैपटॉप अपने आप on हो जाएगा और अच्छी तरह से चलने लग जाएगा.
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा “EFI Network 0 For Ipv4 Boot Failed“ की इस खाश जानकारी से आपको अपने लैपटॉप को ठीक करने में मदद मिली होगी. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.