Play Store में Light & Dark Mode कैसे करे ?

Play Store में Light & Dark Mode कैसे करे – हर किसी की अलग-अलग पसंद होती है. इसी को देखते हुए अब हर कोई जब भी कोई App बनाता है तो उसमें Light & Dark Mode का फीचर जरुर Add करता है. क्योकि जब भी हम night को मोबाइल का Use करते है तो Light Mode में बहुत ज्यादा रोशनी होने के कारण हम ज्यादा समय तक मोबाइल को नही चला सकते है. अगर हम ज्यादा देर तक मोबाइल का प्रयोग कर भी लेते है तो हमारी आँखों पर इसका बहुत ज्यादा असर पड़ता है.

ऐसे में आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से Play Store में Light & Dark Mode कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हूँ. क्योकि अलग-अलग Apps में Dark Mode को Set बहुत सारे तरीकें होते है. लेकिन आज इस लेख के जरिये आपको play store me light and dark mode kaise kare इसके बारे में Step By Step बताने वाला हूँ. ताकि आप जब भी Play Store का प्रयोग करो तो आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें

Google Play Store पर Redeem Code कैसे Withdrawal करे?

Paytm से Play Store का Redeem Code कैसे बनाए?

Play Store Kaise Download And Install Kare

Google Play Store Me Light & Dark Mode Kaise Kare

Play Store में लाइट और डार्क मोड को on करने के लिए आको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगे. जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने मोबाइल के प्ले स्टोर को Dark Mode में बदल सकते है. तो चलिए दोस्तों जानते है. गूगल प्ले स्टोर में लाइट & डार्क मोड कैसे करे के बारे विस्तार से.

STEP – 1

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करना है.

STEP – 2

Play Store को Open करने के बाद अब आपको Right Side में उपर की तरफ Google Play Store Account का Option है उस पर क्लिक करना है. जैसा आप Screenshot में देख पार रहे है.

STEP – 3

Google Play Store Account पर जाने के बाद आपको Settings के विकल्प पर क्लिक करना है. जैसे ही आप Settings के Option पर Click करते है तो आपके सामने इस प्रकार से एक पेज ओपन होगा जैसा आप देख पा रहे है.

STEP – 4

अब आपके सामने बहुत सारे Option दिखाई देगे. लेकिन आपको सिर्फ और सिर्फ General के वाले विकल्प पर क्लिक करना है.

STEP – 5

General पर क्लिक करने के बाद आपको Theme के Option आना है और क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 प्रकार के विकल्प Light, Dark And Set By Battery Saver दिखाई देगे. अगर आप Play Store को Dark Mode में करना चाहतें है तो आपको Dark Mode को सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपका प्ले स्टोर डार्क मोड में बदल जाएगा. जैसा आप स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है.

इसी प्रकार से आप Play Store में Light Mode को कर सकते है. जिस तरीके से आपने डार्क मोड को Apply किया है वही Same Process Light Mode को करने का है.

तो है ना दोस्तों कितना आसान Play Store में Light & Dark Mode को करना. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. साथ ही आपका Play Store में Light & Dark Mode कैसे करे को लेकर कोई भी सवाल है तो कॉमेट बॉक्स में जरुर बताए. ताकि मैं आपके हर सवाल का जबाव दे पाऊ.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *