Facebook Page से पैसे कैसे कमाए – Facebook Se Paise Kaise Kamaye

आजकल हर कोई Google पर Search करता है Facebook Se Paise Kaise Kamaye ? Facebook चलाने वाले लोगों का अक्सर यही सवाल होता है Kya Facebook Se Paisa Kamaya Ja Sakta Hai. आज के समय में Facebook दुनिया का No.1 Social Media Platform है और इस पर हर दिन लाखों लोग Active रहते है. हम सोच भी नहीं सकते Facebook कितना बड़ा Network है. Facebook Se Paise Kamaye Hindi Me. How to Make Money from Facebook Online in Hindi.

facebook-se-paise-kaise-kamaye

हम तो बस Facebook पर नए-नए दोस्त बनाते रह गए लेकिन बहुत सारे लोग Facebook का सही फायदा उठा रहे है. यानी Facebook चलाने के साथ-साथ पैसे भी कमा रहे है और आप अब पूछ रहे हो Facebook Se Paise Kaise Kamaye. यह बात बिलकुल सच्च है Facebook Se Paise Kamaye जा सकते है लेकिन Direct नहीं बल्कि Indirect.

Facebook से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है. लेकिन फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको Logic लगाना पड़ेगा. मैं आपको इस आर्टिकल में कुछ tips दूंगा जिसकी मदद से आप भी Facebook से पैसे कमा पाएंगे. इस आर्टिकल को पूरा और गौर से पढ़े ताकि Facebook Se Paise Kamaye इसकी जानकारी सही से मिल सके.

Facebook से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ तो नहीं चाहिए जितना है उतने से भी काम चल जाएगा.

Internet & Mobile: आपके पास इन्टरनेट और खुद का मोबाइल तो होगी ही. अगर लैपटॉप/कंप्यूटर है तो बहुत अच्छी बात है नहीं तो आप मोबाइल से भी Manage कर सकते हो.

Facebook ID & Page : Facebook पर आपका अकाउंट तो जरुर होगा अगर नहीं है तो बना लीजिए Facebook Account कैसे बनाए.  Facebook ID की बजाय मैं आपको Facebook Page बनाने की सलाह दूंगा. Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ तो नहीं चाहिए जितना है उतने से भी काम चल जाएगा

आप एक FanPage बनाए और उस पर कम से कम 10k Likes बढ़ा लीजिए. अगर आपके पास पहले से ही ज्यादा Likes वाला Fanpage है तो बहुत अच्छी बात है. सभी के पास Facebook पेज नहीं होता तब आप ऐसे Group Join करे जो Buy Sale वाले है.

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ? Facebook Se Paise Kaise Kamaye ?

फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे अलग-अलग तरीके मौजूद है. मैं आपको वही तरीका बताऊंगा जिसका मैंने इस्तेमाल किया है. अगर आप भी फेसबुक से पैसा कमाना चाहते है तो देर मत करे और अभी से शुरू हो जाओ. आजकल बच्चे से लेकर बूढ़े तक Facebook चलाते है. इसलिए आपको Audince की कमी तो महसूस होगी नहीं.

1. Affiliate Marketing

Facebook से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing सबसे Best Source है. Affiliate Marketing का मतलब होता है किसी दूसरे व्यक्ति या कंपनी का सामान बिकवाना, जिसके बदले में हमे कुछ Commission मिलता है. Commission कितना मिलेगा वो निर्भर करेगा सामने वाली कंपनी पर, वो आपको कितना देगी.

बहुत सारी ऐसी कंपनी है जिनका Affiliate Marketing Program है, Facebook के लिए सबसे Best Amazon और Flipkart है. Flipkart पर अभी Registration बंद है, मगर Amazon Associate Program Join कर सकते हो.

Amazon Associate Program Join

अकाउंट बनाते समय अगर आपसे Blog URL भी पूछा जाए तो ब्लॉग/वेबसाइट कैसे बनाए इस आर्टिकल को पढ़कर Blog URL Add करे. एक बार Approval मिलने की बाद Product Link को Facebook, Whatsapp और Website जहाँ आपका मन करे वहां शेयर कर सकते है. जब उस Product को कोई खरीदेगा तो आपको Commission मिलेगा. Amazon Associate Program में 1000 रूपए से ज्यादा होने के बाद ही Withdrawal कर सकते है.

2. Instant Articles

अगर आपका Blog है तो Instant Articles की मदद से भी आप पैसे कमा सकते है. लेकिन एक बात का ध्यान रखे इसलिए Facebook Page होना बहुत जरुरी है और उस पर अच्छे खासे लाइक्स होंगे तभी कमाई होगी. Instant Articles के जरिए आपके ब्लॉग के आर्टिकल आपके Facebook Page पर Index होंगे. उन आर्टिकल के बीच में Facebook की Ads लगी होगी और उन्ही ads से आपको कमाई होगी.
Instant Articles Configuration कैसे करते है इसके बारे में आपको बहुत सारे आर्टिकल मिल जाएंगे इन्टरनेट पर.

3. Direct Advertising

Direct Advertising भी एक Best तरीका है पैसे कमाने का. अगर कोई छोटा business करते है तो products and services बेचकर Facebook पैसे कमाए जा सकते है. jobseekers को नौकरी बताकर पैसे कमा सकते है. Direct Advertising से पैसे कमाने के हजारों तरीके है.

In Conclusion:

Facebook से पैसे कमाने के कुछ तरीके मैं खुद आजमा रहा हूँ. अगर मुझे लगा की इससे आपका कुछ फायदा हो सकता है तो जल्द ही Share करेंगे. तरीके तो बहुत सारे है आपके लिए मगर बिना मेहनत के पैसा नहीं कमाया जा सकता. अगर आपको काफी हद तक Idea मिल गया होगा Facebook से पैसे कमाने का. जानकारी अच्छी लगी तो बाकी दोस्तों के साथ भी इसे शेयर कर दीजिए. धन्यवाद

इसे भी पढ़े:

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *