Free Blog Website कैसे बनाए (Beginner Guide in Hindi)

Free Blog Website Kaise Banaye: ब्लॉग क्या होता है? इसके बारे में आपको पिछले आर्टिकल में बता चुका हूँ. आज के समय में आप बिना coding knowledge के भी 5-10 मिनट में professional ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते है. बहुत सारे ऐसे Platform है जिन पर आप Free Blog और website बना सकते है. Free blog Kaise banaye step by step in Hindi.

blog-kaise-banaye-in-hindi

हमे कितना Proud feel होता है ना जब कोई भी जानकारी Google पर search करते है और हमे उसका सटीक जबाब जबाब मिल जाता है, इसका श्रेय जाता है उन सभी ब्लॉगर को जो हमे जानकारी उपलब्ध करवाते है.

अगर आप भी अपनी Knowledge को दुनिया के साथ Share करना चाहते है तो आप ब्लॉग बनाकर जानकारी शेयर कर सकते है. लेकिन ज्यादातर लोगो के सामने पैसो की सबसेसमस्या आती है और वे जानना चाहते है Zero Cost में free blog kaise banaye.

मैं आपको इस आर्टिकल में Blogger Platform पर Free Blog Website कैसे बनाए इसके बारे में जानकारी दूंगा. आपको ब्लॉग चाहिए या वेबसाइट यह भी शंका दूर करने की कोशिश करूँगा. तो चलिए जानते है “ब्लॉग कैसे बनाएं”.

Blog vs Website क्या बेहतर है ?

एक Normal internet user को एक ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर पता नहीं होता. अगर आप एक ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करने के बारे में सोच रहे है और आपको समझ नहीं आ रहा ब्लॉग बनाऊ या वेबसाइट ? तो आगे बढ़ने से पहले आपका यह doubt clear होना बहुत जरुरी है. तो चलिए थोड़ी से नज़र लेते है Blog vs website which is better ?

Blog और Website दोनों अपनी-अपनी जगह Better है. बस depend करता है आपकी requirement पर, आप अपने users को क्या Service Provide करवाना चाहते है.

Blog: ब्लॉग भी दिखने में वेबसाइट की तरह ही होता है लेकिन इसमें आपको सिर्फ पढने के लिए जानकारी मिलती है, इसे आप Online Diary भी कह सकते है. अगर आप इन्टरनेट पर जानकरी Share करना चाहते है जैसे News, Stories, Reviews, tips & tricks etc जिस भी टॉपिक पर आप लिखना पसंद करते हो.

जैसे अभी आप पोस्ट पढ़ रहे हो “Free Blog Website kaise banaye” यह एक ब्लॉग है. इस प्रकार जानकारी आप भी शेयर करना चाहते है तो आपको ब्लॉग बनाना चाहिए. ब्लॉग आप बिना coading skills के भी मुफ्त में बना सकते है और इसका खर्चा बहुत कम होता है. एक बात का ध्यान रखें blog customization करके website का look दे सकते है.

Website: अगर आप इन्टरनेट users को service provide करवाना चाहते है जैसे Social Media Site, Shopping Site, Video Platform Site, Music & Video Downloading site etc. तो Website बनना आपके लिए बेहतर विकल्प है. समझने के लिए कुछ Example: Facebook, Flipkart, Youtube, Amazon etc.

वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारे website builder platform है जिनकी मदद से आप free website build कर सकते है. लेकिन एक बात का ध्यान रखे free plan में आप Professional website build नहीं कर सकते, इसके लिए आपको Paid plan लेना पड़ेगा. अगर आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी Developer से वेबसाइट बनवाओगे तो काफी महंगा पड़ेगा.

Free Website Builder Platform

Decision: मैंने आपको बता दिया है आपके लिए क्या बेहतर है. अब निर्णय आपको लेना है आप वेबसाइट और ब्लॉग में से क्या बनाना चाहते है. हम जो टॉपिक कवर कर रहे है वो है “Blog Kaise Banaye”.

Blogging Platform कौन-सा चुने

Free Blog बनाने के लिए 2 Platform सबसे ज्यादा use किए जाते है. जो मैंने नीचे बताए है.

Blogger.com: Free Blog Builder ब्लॉगर.कॉम गूगल की सर्विस है और यह बिलकुल फ्री है. आप Blogger पर Custom Domain add ( डोमेन नेम क्या होता है ) कर सकते और Advertisement दिखाकर पैसे भी कमा सकते है.

WordPress.com: वर्डप्रेस पर भी आप मुफ्त ब्लॉग बना सकते है. इसमें आप Custom Domain add नहीं कर सकते जिसके कारण आपकी वेबसाइट का URL yoursite.wordpress.com रहेगा और Advertisement भी नहीं लगा सकते जिससे आप कोई कमाई भी नहीं कर पाएंगे.

अगर आप WordPress से Custom Domain और ads लगाकर कमाई करना चाहते है तो आपको Paid Plan लेना होगा.

Blogger.com vs WordPress.com Which is Better?

Free ब्लॉग बनाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेटफार्म ब्लॉगर और वर्डप्रेस के बारे में आपको पता चल गया होगा. अब दोनों में किसी एक को select कर सकते है. अगर आप मुझसे पूछेंगे कौन-सा अच्छा है तो मेरा जबाब होगा ब्लॉगर. क्योंकि इसमें आप Custom Domain add कर सकते है और विज्ञापन दिखाकर कमाई भी कर सकते है. इसलिए हम Blogger select करेंगे.

Blogger पर Free Blog Website कैसे बनाए.

ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास Gmail ID, Internet और कंप्यूटर/ लैपटॉप होना चाहिए अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप मोबाइल से भी काम चला सकते है. Blog Kaise Banaye step by step in Hindi. आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से ब्लॉग बना सकते है बिना किसी परेशानी के. तो चलिए आगे बढ़ते है.

#1. Visit blogger.com

सबसे पहले आप https://www.blogger.com पर जाए और अपना जीमेल अकाउंट लॉग इन करे. अगर आपका जीमेल/गूगल अकाउंट नहीं है तो इस आर्टिकल को पढ़े Gmail ID कैसे बनाए ?

#2. Confirm Your Profile

जीमेल अकाउंट लॉग इन करने के बाद जब आप पहली बार ब्लॉगर वेबसाइट खोलेंगे तो आपको प्रोफाइल बनानी पड़ती है. इसलिए आप simply Display Name के सामने अपना नाम डालकर Continue to Blogger पर क्लिक करे.

blog-kaise-banaye

#3 Create New Blog

(i). Continue to Blogger पर क्लिक करने के बाद New Page खुलेगा उसमे Create New Blog के option पर क्लिक करे

create-new-blog

(ii). अब आपको अपने Blog की Details डालनी पड़ेगी

1. Title में अपने ब्लॉग का नाम डाले.

2. Address में बिना space दिए वो नाम डाले जिसे आप अपने ब्लॉग का URL बनाना चाहते है, जैसे मैंने Address में onlylearns डाला है और मेरे ब्लॉग का पूरा URL onlylearns.blogspot.com बन गया. आपको बस अपने ब्लॉग का नाम डालना है blogspot.com अपने आप लग जाएगा और इसी URL से आप अपनी वेबसाइट विजिट कर पाएंगे. अगर आप blogspot.com की जगह .com लगाना चाहते है तो इसलिए आपको डोमेन नाम खरीदना पड़ेगा.

3. Theme (Blog Design) Select करे.

4. Create Blog पर क्लिक करे.

blogger-par-free-blog-kaise-banaye

Congratulation! अब आपका ब्लॉग बन गया है. अब आप अच्छे से समझ गए होंगे Blog Kaise Banaye. अब हम इसमें पोस्ट डालना सीख लेते है.

Blogger Blog में Article (Post) Publish कैसे करे.

ब्लॉग में पोस्ट डालना बहुत ही आसान है. आप कुछ स्टेप फॉलो करके ब्लॉग में पहली पोस्ट डाल सकते है.

#1. Open Post Editor

सबसे पहले Posts पर क्लिक करे और फिर New Post पर क्लिक करे.

how-to-publish-new-post-in-blogger-blog

#2 Write Article & Publish

(i). सबसे पहले Post Title डाले

(ii). Compose क्लिक रहने दे जरुरत के अनुसार HTML view भी देख सकते है

(iii). अपना Article लिखें इसके लिए लिए ऊपर दिए गए Tools का जरुरत के अनुसार use कर सकते हो.

(iv). सारा कुछ डालने के बाद Publish पर क्लिक करे.

blogger-blog-post-editor

अब आपका Aricle Publish हो गया है. इस प्रकार आप अपने ब्लॉग में नई पोस्ट को पब्लिश कर सकते है.

Conclusion: इस प्रकार आप Blogger पर free blog बना सकते हो. अब आप अच्छे से समझ गए होंगे Blog Kaise Banaye (ब्लॉग कैसे बनाए), Blogger Blog में Article Publish कैसे करे. ब्लॉग से Related आपका कोई भी सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते हो.

जानकारी पसंद आई तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भी ना भूले

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *