Onlinai Jamabandi Nakal Kaise Nikaale – कई बार क्या होता है की बहुत से ऐसे काम हो जाते है जिसके लिए हम Court Kacheri में जाने लिए टाइम नही होता है, और हम चाहते है की वही काम हम घर बैठे online हो जाए. इसी को लेकर आज में आपको अपनी खेती को लेकर कुछ खाश जानकारी देने वाला हूँ. ताकि आपको आगे से खेतीबाड़ी के कागजात को लेकर परेशानी का सामना ना करना पड़े.
वैसे आपने Jamabandi Nakal यानी की फर्द का नाम तो सुना ही होगा. क्योकि गाव के हर किसान भाई इसको अच्छी तरह से जानते है. लेकिन यह नही जानते की इसको घर बैठे Online Jamabandi Nakal कैसे निकालते है. जब भी किसी भी किसान भाई को अपनी भूमि का जरुरी चीजें देखने होती है तो उसको फर्द की जरूरत पड़ती है. उस Jamabandi Nakal को देखने के लिए उसको Court Kacheri में जाकर टोकन लेकर लाइन में लगकर निकलवाना पड़ता है.
इसके साथ ही उस किसान भाई का पूरा दिन बर्बाद हो जाता है. इसी को देखते हुए मैंने सोचा क्यों ना Online Jamabandi Nakal कैसे निकालते है इसके उपर अच्छे से जानकरी दी जाए. ताकि किसी भी भाई को आगे से परेशानी का सामना ना करना पड़े. तो आज मैं आपको जमाबंदी की नकल कैसे निकाले इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ.
Online Jamabandi Nakal Kaise Nikale Step By Step
जमाबंदी की नकल निकालने के लिए आपको हमारे द्वारा बताएं गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगें. जिसकी सहायता से आप भी ही आसानी के साथ जमाबंदी की नकल निकाल सकते है. तो चलिए जानते है ज Jamabandi Nakal निकालने के तरीकें के बारे में विस्तारपूर्वक.
ये भी पढ़ें
Haryana के किस भी District का Collector Rate कैसे चैक करे
किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे चेक करें?
Meri Fasal Mera Byora Ka Registration Kaise Kare
जमाबंदी की नकल निकालने के तरीकें
आप अपनी जमीन की फर्द देखने के लिए आप इन 4 तरीकों को सहारा ले सकते है. लेकिन आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए मैं आपको Khewat के द्वारा जमाबंदी की नकल देखने के लिए कहूँगा. क्योकि इसमें आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा.
Owner Name
Khewat
Khasra/Survey No.
Date of Mutation
आपको मैं Khewat No. के द्वारा जमाबंदी की नकल निकालने के बारे में बताने वाल हूँ. तो चलिए जानते है इसको निकालने के लिए कुछ स्टेप्स को.
STEP – 1
सबसे पहले तो आपको https://jamabandi.nic.in इस वेबसाइट को ओपन करना है.
STEP – 2
इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको Jamabandi के आप्शन पर जाकर नीचें Jamabandi Nakal पर क्लिक करना है. जैसा आप स्क्रीनशॉट में देख रहे है.
STEP – 3
Jamabandi Nakal पर Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा. इसमें आपको क्या करना है की जरुरी चीजें Fill करनी है.
- सबसे पहले आपको District Select करना है.
- उसके बाद Tehsil Select करना है.
- अगले विकल्प में आपको Village यानी की अपने गाँव का नाम Select करना है.
- इसके बाद Jamabandi Year को चुनना है.
इस फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद आपके सामने एक और इस प्रकार से पेज ओपन होगा. उसमे आपको क्या करना है की आप जिस भी जमीन की Jamabandi Nakal निकालना चाहते है. तो आपको क्या करना है की Select Khewat के Option में खेवट नंबर डालकर Nakal के बटन पर क्लिक करना है. जैसा आप इमेज में देख पा रहे है. अब आपको कुछ समय इतजार करना पड़ेगा. इसके बाद आपकी सफलतापूर्वक जमाबंदी की नकल आ जाएगी.
तो है ना दोस्तों कितना आसान Online Jamabandi Nakal निकालना. अगर आपने इस लेख के माध्यम से जमाबंदी नकल निकालना सिख गए है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. ताकि और भी दोस्तों इस लेख के सहारे “घर बैठें Online Jamabandi Nakal कैसे निकाले“ के बारे में जान सकें.