PM Kisan eKYC Kaise Kare – पीएम किसान ई केवाईसी कैसे करे ?

PM Kisan eKYC Kaise Kare – किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ लेने के लिए हमे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करनी होती है. तभी जाकर हम उस स्कीम का लाभ उठा सकते है. ऐसे में आज मैं आपको उन सभी किसान भाइयों के लिए एक जरुरी जानकारी सांझा करने वाला हूँ जो pm kisan samman nidhi का लाभ ले रहे है.

वैसे तो अभी तक सभी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 9 किस्त प्राप्त कर चुके है. लेकिन 10वी किस्त लेने के लिए आपको pm kisan ekyc करवाना बहुत ही जरुरी है. तभी जाकर आप 10वी किस्त हासिल कर पाएगे. इसी बीच सभी के मन में एक सवाल जरुर चल रहा है की हम पीएम किसान ई केवाईसी कैसे करे. तो आज मैं आपको इस लेख के जरिये PM Kisan EKYC Kaise Kare online registration के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ. ताकि आप घर बैठे आसानी के साथ पीएम किसान ई केवाईसी कर सकते है. इसके लिए आपको कही पर जाने की जरूरत नही है.

PM Kisan eKYC Online Registration Kaise Kare

अगर आप भी पीएम किसान ई केवाईसी करना चाहतें है तो आपको हमारे द्वारा बताएं गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगें. जिसकी सहायता से आप भी घर बैठे pm kisan ekyc portal पर जाकर ईकेवाईसी कर सकतें है. तो चलिए दोस्तों जानते है इसके बारे में विस्तार से.

ये भी पढ़ें

Meri Fasal Mera Byora Ka Registration Kaise Kare

Vaccination Certificate Download Kaise Karen In Hindi

किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे चेक करें?

Haryana 5000 Rs Grant Scheme का Registration कैसे करे?

Aadhar Card Download कैसे करे?

पीएम किसान ई केवाईसी स्टेप टू स्टेप

Step – 1

पीएम किसान ई केवाईसी करने के लिए आपको सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ इस वेबसाइट को visit करना है.

Step – 2

Pm kisan samman nidhi की वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा. जैसा आप इमेज में देख पा रहे है. इसमें आपको बहुत सारे आप्शन दिखाई देगे. लेकिन आपको Farmers Corner के नीचें ekyc का विकल्प आएगा. आपको उस पर क्लिक करना है.

Step – 3

अब आपके सामने Aadhar Ekyc का एक पेज ओपन होगा. इसमें आपको उस किसान भाई का आधार नंबर दर्ज करना जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहा है. इसके बाद Image Code दर्ज करना है और Search के बटन पर क्लिक करना है. जैसे आप इमेज में देख पा रहे है.

Step – 4

आधार नंबर दर्ज करने के बाद अब आपको Mobile Number भरना है और इसके बाद Get OTP के बटन को दबाना है. अब आपके फोन में एक OTP आएगा. इसको ओटीपी के बॉक्स में दर्ज करना है और Sumbit For Auth के बटन पर क्लिक करना है.

Step – 5

इसके बाद जैसे ही आप Sumbit For Auth के बटन पर क्लिक करते है तो आपका pm kisan ekyc successfully हो जाएगा.

तो है ना दोस्तों कितना आसान घर बैठें पीएम किसान ई केवाईसी करना. अगर आपको किसी भी प्रकार की PM Kisan eKYC करने में कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपनी समस्या कमेंट बॉक्स में बता सकते है. उम्मीद है की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो ज्यादा से ज्यादा शेयर.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *