Google Chrome नाम से पता चलता है की यह एक Google Product है. आमतौर पर इससे क्रोम (Chrome) के नाम से जाना जाता है. इस आर्टिकल में हम जानेगे “Google Chrome क्या है ? Google Chrome Download कैसे करे.” अगर आपको Google Chrome के बारे में जानकारी नहीं है या फिर Chrome Download करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी useful होने वाला है. गूगल क्रोम क्या है ? गूगल क्रोम को किसने बनाया.
Google हमे बहुत सारी Services Provide करवाता है जो Free of cost तो होती ही है, इसके साथ-साथ trusted और Secure भी होती है जिसपे हम भरोसा कर सकते है. ऐसी ही Google की एक और Service है जिससे Chrome कहा जाता है. काफी लोग इससे अनजान है आखिर Google Chrome क्या है.
Google Chrome क्या है ? What is Google Chrome in Hindi ?
Google Chrome एक Web Browser है जिसे Google ने Develop किया है. सबसे पहले इसे 2 सितंबर, 2008 को सिर्फ Microsoft Windows के लिए release किया गया था. जिसे बाद में Linux, macOS, iOS और Android के लिए भी release किया गया. Worldwide में Chrome Browser का 62% Market पर कब्ज़ा है. इस बात से आप अंदाज़ा लगा सकते है की Google Chrome Browser कितना Popular और Trusted है.
आज कल हर एक नए Android Mobile में Chrome Browser pre-installed आता है. इसलिए आपको अलग से chrome browser download करने की अरुरत ही नहीं पड़ती. सबसे बड़ी बात है की यह अभी Device को Support करता है.
Chrome Browser का इतिहास – History of Chrome Browser
Google CEO Eric Schmidt ने 6 साल तक खुद का Browser बनाने से विरोध किया. उनका कहना था की उस समय Google बहुत छोटी कंपनी थी, इसलिए वो Browser के झंझट में नहीं पड़ना चाहते थे. लेकिन कुछ समय बाद Co-founders Sergey Brin और Larry Page ने Mozilla Firefox developers को hire किया और Chrome Browser का काम शुरू करवाया. Chrome browser देखते ही Google CEO Eric Schmidt का भी Mind change हो गया और उन्होंने भी इसे बहुत अच्छा बताया.
Online journals और U.S. newspapers ने 2004 में कहा था Google, Microsoft के former Web developer को hire कर रहा है. यह मामला Mozilla Firefox के 1.0 release के कुछ समय बाद आया था. उस समय Mozilla Firefox काफी तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा था और Internet Explorer की market पर कब्ज़ा कर रहा था. तब Microsoft का Internet Explorer security problems से घिरा हुआ था.
2 सितंबर, 2008 को Windows XP के publicly release किया गया, बाद में 43 languages support करने वाला officially beta version निकाला. 11 दिसंबर, 2008 को publicly stable version release किया गया. धीरे-धीरे सभी Platform के लिए Chrome Browser release किया गया.
क्यों इस्तेमाल करे Google Chrome Browser ?
आज Google Chrome Browser सभी लोगो की पसंद बन चुका है. इसके बहुत सारे कारण है जो हम एक एक करके जानेगे.
#1. Fast
आज के समय में Google Chrome को सबसे फ़ास्ट ब्राउज़र माना जाता है, जो speed के मामले में mozilla firefox को टक्कर देता है.
#2. Simple
इसका Design बहुत ही simple है और इसे चलाना बहुत ही आसान है. एक दम Clean look है जिससे नए यूजर को समझने में परेशानी नहीं होती.
#3. Secure
Security के मामले में यह browser सबसे आगे है. Google team का कहना है की अगर हमे क्रोम ब्राउज़र में कोई भी Bug मिलता है तो उसे 24 घंटो के अंदर Fix करेंगे.
#4. Safe Browsing
Technology बहुत तेज़ी से बढ़ रही है जिसे Malware, Phishing और Social Engineering attacks भी बहुत होते है क्रोम हमे इन चीजो से काफी हद तक Protect करता है.
#5. Protection
Chrome में आपको काफी high level का Protection मिल जाता है. जिससे आपको Secure और unsecure Website के बारे में पता चल जाता है.
#6. Extension
Desktop Version के लिए आपको अलग-अलग तरह के 15,000+ Chrome Extension मिल जाते है जिससे आपका काम और ज्यादा आसान हो जाता है.
#7. Remember Password
अगर आपको बार-बार पासवर्ड डालकर लॉग इन करना Boring लगता है तो Chrome का इस्तेमाल करे. इसमें आप Remember Password feature इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको बार बार login ID और Password नहीं डालना पड़ेगा.
#8. Incognito Mode
जब आप एक साथ दो अकाउंट खोलना चाहते है तो Incognito Mode का इस्तेमाल कर सकते है. इससे Browsing History, Cookies and site data, Information entered in forms इन सब चीजों को ब्राउज़र से छुपाना चाहते है तो Incognito Mode इस्तेमाल करे
Chrome Browser Download कैसे करे.
इसे डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. मैं आपको नीचे लिंक दे रहा हूँ जिसकी मदद से आप Chrome Browser Download कर सकते है.
Computer: कंप्यूटर में क्रोम डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे. Download Chrome For Pc
Android:एंड्राइड मोबाइल में क्रोम डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे. Download Chrome For Android
iOS: Apple मोबाइल में क्रोम डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे. Download Chrome For Android
Conclusion: अब आप अच्छे से समझ गए होंगे “Google Chrome क्या है, Chrome Browser Download कैसे करे.” अगर आप Fast और Secure Browser Find कर रहे है तो Chrome Browser Download कर सकते है. Chrome के बारे में आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है.
जानकारी पसंद आई तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले, धन्यबाद
Disclaimers
There are several reputable pet insurance And loan providers in the United States, Each offering unique benefits And coverage options. Here are some of the top companies to consider:
Best Pet Insurance Providers in USA:
1.Healthy Paws Pet Insurance 2.Trupanion 3.Petplan 4.ASPCA Pet Health Insurance 5.Nationwide Pet InsurancePet Loan Providers:
1.Scratch Financial 2.Figo Pet Insurance 3.CareCredit 4.LendingClub 5.UpstartIt is important to Do your research And compare the coverage options, premium costs, And customer reviews of Each company before making a decision. Its also a good idea to work with a professional insurance agent to understand the options available And to make an informed decision. Additionally, always read the fine Print And understand the terms And conditions of any pet insurance Or loan policy before signing up.
Best pet insurance companies of 2023
Research shows that one in 3 folks have pets who are suffering from pet allergies. Pets need emergency veterinary treatment once a year. this means that the pet is in want of facilitate and will be taken to a vet as shortly as doable. a major range of members of the family and pet homeowners have issue affording a couple of 1000-dollar vet bill.
This can be wherever pet insurance comes in. The "feedback loop" could be a development that happens once folks think about nature as absolutely separated from insurance protects pet homeowners from massive vet bills and conjointly helps the animals. Animals receive solely the required care. As folks pay extra money on their pets, getting pet There is a rise in insurance rates also. Pet insurance will facilitate cowl the prices of veterinary care.
Google chrome kya hai ki jankari bahut hi aachhi likhi hai aapne
thank you so much