Google Pay Kya Hai. Google Pay Kaise use Kare. Kya Google Pay Secure Hai. आपके मन में Google Pay को लेकर बहुत सारे Question होंगे. इस App को use करने के क्या-क्या advantage और disadvantage है. बढती टेक्नोलॉजी हमारे लिए फायदे का सौदा जरुर है लेकिन कहीं आपकी एक गलती आपका Bank balance 0 ना करदे. मैं आपको recommended करूँगा इस आर्टिकल को ध्यान से और पूरा पढ़े ताकि आप किसी Scam और fraud के शिकार ना हो पाए.
Mobile Payment System Google Tez app का नाम तो आपने जरुर सुना होगा. Digital India को बढ़ावा देने के लिए Google ने tez नाम से एक app launch की थी. जिसे 28 अगस्त 2018 को rebrand करके Google Pay कर दिया गया. Tez नाम हिंदी भाषा से लिया गया था जिससे स्पष्ट हो रहा था की Google tez app सिर्फ भारत के लिए बनाई गई है. यह एप्लीकेशन भारत में ज्यादा Popular होने के कारण अब गूगल Vietnam, Indonesia और Thailand जैसे देशों में Google Pay app launch करने का plan बना रहा है. यही सबसे बड़ी बजह थी की Google Tez से Google Pay नाम रखना पड़ा.
Digital india को बढ़ावा देने के लिए NPCI (National Payments Corporation of India) ने सबसे पहले UPI (Unified Payments Interface) Based Bhim App जारी की थी. उसके कुछ समय बाद सभी बैंकों ने अपनी-अपनी UPI app को launch कर दिया. Bhim और PhonePe का नाम तो आपने सुना ही होगा ठीक ऐसे ही Google Pay app काम करती है. Google Pay में आपको थोड़े additional feature मिल जाते है. अब तो Paytm भी UPI support करने लगा है.
Google Pay (Tez) Kya Hai or Kaise Kaam Karta Hai
What is Google Pay in Hindi? Google Pay UPI (Unified Payments Interface) Based Mobile Payment System app है. Google Pay भी Bhim और बाकी UPI Apps की तरह ही काम करती है. इसमें आपको Tap for Tez Mode का Feature मिल जाता है जिसमे आप सामने वाले इंसान को बिना UPI ID पूछे payment कर सकते है. इससे आपका समय भी बच जाता है.
Google Pay (Tez) app को 17 अगस्त 2017 को Google Team ने launch किया. इस app की मदद से आप किसी भी व्यक्ति के Bank account में instantly money transfer कर सकते है. UPI एक ऐसा Mobile Payment System है जहाँ आप किसी भी समय और किसी भी बैंक में पैसे भेज सकते है. जरुरी नहीं जिस व्यक्ति को आप पैसे भेज रहे है उसके पास भी Google Pay (Tez) app हो, आप Direct उसके Bank account में भी पैसे transfer कर सकते है.
अब बहुत स्थानों पर UPI Payment accept होने लगी है और आपको Pocket में पैसे लेकर घूमना नहीं पड़ता. किसी भी व्यक्ति को भी पैसे का भुगतान करना हो तो हमे Net Banking या Bank में जाकर पैसे डलवाने की जरुरत नहीं बल्कि हम अपने मोबाइल से किसी के बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते वो भी 1 मिनट से भी कम समय में. तो चलिए friends जान लेते है आखिर Google Pay काम कैसे करती है.
Google Pay app कैसे काम करती है ?
Google Pay UPI पर काम करती है. अब आप सोच रहे होंगे UPI क्या है? UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface है. यह एक real-time payment system है. इसे 11 April 2016 को NPCI (National Payments Corporation of India) ने Introduced किया.
Google Pay app में register करने के बाद हमे अपना Bank account link करना पड़ता है और फिर उसी Bank account से हम पैसे Send और Receive कर सकते है. जब आप Google Pay app की मदद से आप किसी को पैसे भेजोगे तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट कर सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पहुँचग जायंगे, और जब सामने वाला व्यक्ति आपको पैसे भेजेगा तो उसके बैंक अकाउंट से पैसे कट कर आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे.
Bank to Bank money transfer होने के कारण हम instantly किसी को भी भुगतान कर सकते है. इससे आप आप Mobile recharge और bill pay भी कर सकते हो. अब जान लेते है इसमें आपको क्या क्या फीचर मिल जाते है.
Google Pay में क्या क्या सुविधाएं मिलती है
Security : Security के मामले में Google Pay बहुत ही secure है. Google के Product हो hack करना इतना आसान नहीं है ये तो फिर भी Payment app है इसकी बाकी एप्लीकेशन के मुकाबले Security ज्यादा सिक्योर देखने को मिलेगी. आप बेझिजक इस app को use कर सकते है.
Tap for Tez Mode : जल्दी Transaction करने के लिए आप Tap mode का use कर सकते है. जिससे आपका समय भी बच जाता है और हर किसी का नंबर Save भी नहीं करना पड़ता.
Bank Payment : आप किसी भी व्यक्ति के बैंक में पैसे भेज सकते हो. भले ही वो Google Pay app use ना करता हो. गूगल पे 50 से भी ज्यादा बैंक को support करता है.
Mobile Recharge & Bill Pay : इससे आप घर बैठे मोबाइल और Dish Tv का रिचार्ज कर सकते हो. साथ ही साथ आप इससे bill pay भी कर सकते है.
Chat Service : इसमें आप Transaction के साथ Chat भी कर सकते है.
Language Support : यह अभी English, Hindi, Telugu ,Bengali, Gujarati, Kannada, Marathi, and Tamil भाषा को support करता है भविष्य में और भी language add की जाएगी.
Earn Money : Google Pay app से आप पैसे भी Earn कर सकते है. पैसे कमाने के 2 तरीके है invite और scratch cards. आप अपने किसी दोस्त invite करके 51 रूपए तक कमा सकते है. जब आप 150 रूपए से ज्यादा किसी को Pay करेंगे तब आपको और आपके दोस्त को scratch card मिलता. उस scratch card को scratch करके आप कुछ पैसे कमा सकते है.
Google Pay Secure है या नहीं ?
Internet पर राज करने वाली कंपनी google अच्छी तरह जानती है उनके लिए user की Security क्या मायने रखती है. Security cases में आजतक कोई भी ऐसा case देखने को नही मिला जो यह कहता हो Google मेरे पैसे खा गया. Google Pay की Security layer बहुत ज्यादा tight है.
मैं आपको सलाह दूंगा आप जब भी UPI app use करे तो Phone और Google Pay app पर lock लगा कर रखे. दूसरी बात आप UPI PIN किसी के सामने ना डाले और ना ही किसी को बताएं, सबसे बड़ी Security आपके हाथ में होती है. इस app की Security UPI PIN पर टिकी है. बस आप अपना UPI PIN secret रखे उसके बिना Payment नहीं कर सकता कोई. अब आप समझ गए होंगे UPI PIN क्यों किसी को नहीं बताना. अगर आपने किसी को अपना UPI PIN बताया और उस व्यक्ति को जब भी आपका Phone हाथ लगा तो कुछ गड़बड़ कर सकता है. इसलिए आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है.
आप जब भी किसी को Payment करे तो ध्यान से pay करे क्योंकि गलती से भेजी गई Payment refund नहीं कर पाएंगे. पछताने के शिवाय आपके पास कोई चारा नहीं होगा इसलिए आप Carefully pay करे. अब जान लेते है How to use Google Pay in Hindi.
Google Pay Kaise Use Kare
Google Pay app को use करना बहुत ही आसान है. एक बार Google Pay से Bank account linked करने के बाद आप बहुत ही आसानी से पैसे Pay और Receive कर सकते है. मैं आपको step by step बताऊंगा कैसे आप गूगल पे को इस्य्तेमाल कर सकते है. आप सभी steps ध्यान से Follow करे.
Download Google Pay (Tez)
सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक से गूगल पे एप्प डाउनलोड करे.
Register on Google Pay App
Step 1: सबस पहले app open करे और भाषा select करके Next करे.
Step 2: अब आप वो Mobile Number डाले जो आपके Bank account में Registered है. Number डालकर Next पर क्लिक करे करे.
Step 3: अगर आपके मोबाइल में एक से ज्यादा ईमेल रजिस्टर्ड है तो Select कर सकते है. सबसे लास्ट में Continue पर क्लिक करे.
Step 4: Continue पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर otp आएगा जो automatic verification होगा इसलिए आपके मोबाइल में internet data on होना चाहिए. अगर आपकी Sim VoLTE support नहीं करती तो Verification Faild error का सामना करना करना पड़ सकता है. इससे बचने के लिए आप 2G Network use कर सकते है. अगर आप Jio sim use करते है तो आपको कोई समस्या नहीं आएगी क्योंकि Jio VoLTE support करता है.
Step 5: Mobile Number Verification करने के बाद lock select करे. इसमें आपको Screen lock और Google PIN 2 lock option देखने को मिलेंगे. मैं स्क्रीन लॉक Select कर रहा हूँ, आप अपने हिसाब से चुने और Continue पर क्लिक करे.
Congratulation ! आपने आधा काम कर लिया है अब सिर्फ Bank account add करना बाकी है.
Google Pay app में Bank Account add कैसे करे
जीतना आसान ऊपर का step था उतना ही आसान यह स्टेप है. आप मेरे द्वारा बताए गए step को ध्यान से follow करके Google pay app में Bank account add कर सकते है. let’s start.
Step 1: Register करने के बाद जैसे ही आप Homepage पर आएंगे तो + ADD BANK ACCOUNT का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
Step 2: अब आप Bank select करे कौन-से बैंक में आपका खाता है. आपके सामने बहुत सारे बैंकों के नाम आ जाएंगे.
Step 3: Bank select करने के बाद आपको अपना नंबर Verify करना पड़ेगा. फ़िलहाल आपके मोबाइल में कितनी सिम है सेलेक्ट करे और ok पर tap करे.
Step 4: अगर आपके पास पहले से Bhim app का UPI PIN है तो Enter UPI PIN पर tap करके UPI PIN डाले. अगर UPI PIN नहीं है तो Don’t know your UPI PIN पर tap करके ATM Details डालकर नया UPI PIN Generate करे.
अब आपका Bank account successfully add हो चुका है. इस प्रकार आप Google Pay में bank account add कर सकते है.
Google Pay Se Paise Kaise Bhejte Hai
गूगल पे से पैसे भेजने के लिए आपको technical knowledge की जरूरत नहीं पड़ती. एक बार आप steps को अच्छे से follow कर लेंगे तो आप भी पैसे भेजना सीख जाएंगे. तो चलिए आगे बढ़ते है.
Step 1: सबसे पहले New (₹) पर क्लिक करे
Step 2: अब आपके सामने कई सारे option खुल जाएंगे जिनके बारे में आपको एक-एक करके बताता हूँ.
Mobile Recharge : किसी भी नंबर पर मोबाइल रिचार्ज करने के लिए इस option का use कर सकते है.
Bill Payment: Bill Pay करने के लिए Bill Payment का इस्तेमाल करे. इसमें आपको Postpaid Mobile, DTH (TV), Landline, Electricity, Broadband, Gas etc का बिल भुगतान कर सकते हो.
Bank Transfer: किसी भी Bank account में पैसे भेजने के लिए Bank account का use करे. पैसे भेजने के लिए आपको account number, Ifsc code और Recipient name की जरुरत पड़ती है
Phone Number : अगर आप किसी का Number Save नहीं करना चाहते और पैसे नही भेजना चाहते है तो Phone Number डालकर search करे और पैसे भेजें. इसमें आपके समय की भी बचत होती है.
UPI ID or QR: अगर आपका दोस्त Google Pay के अलावा कोई other UPI app इस्तेमाल करता है तब आप इस option का इस्तेमाल करके पैसे भेज सकते है और QR Scam करके भी पैसे भेजे जा सकते है जैसे Paytm में होता है.
Google Pay Connections: अब बात आती है Google Pay users की जो Google Pay app का इस्तेमाल करते है उनको पैसे भेजने के लिए Google Pay Connections का इस्तेमाल करे.
Note : मैं भी आपको Google Pay Connections का use करके पैसे भेजकर दिखाऊंगा. क्योंकि सभी option बिलकुल आसान है.
Step 3 : Number Select करने के बाद, Amount डाले और Proceed to pay पर क्लिक करे.
Step 4 : Proceed to pay पर क्लिक करने के बाद 6 डिजिट का UPI PIN डाले. PIN डालने के बाद payment sent को जाएगी. तो था ना बिलकुल आसान इस तरह आप Google Pay use करने वाले किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते है.
Google Pay transaction failed क्यों होते है.
इसकी कई सारी बजह हो सकती है Server पर ज्यादा load होना, सामने वाले Bank से respond ना आना, Network issue. आमतौर पर Sever का issue देखने को मिलता है. अगर आपके सामने error आता है तो 2-3 try करके देखें अगर फिर भी ना हो तो कुछ समय बाद फिर से try करे. क्योंकि सुबह 9 से शाम 5 बजे के बहुत कम issue देखने को मिलते है क्योंकि office time में पूरा staff निगरानी रखता है. इसलिए चिंता ना करे और कुछ समय बाद फिर से try करके देखे.
Caution : अगर आप गलती से किसी का recharge कर देते हो, पैसे भेज देते हो तो आप किसी भी हालत में पैसे refund नहीं कर पाएंगे. इसलिए आप carefully money transfer करे. किसी को भी अपना UPI PIN ना बताएं नही तो आपको भारी भरकम नुक्सान झेलना पड़ सकता है.
Google Pay Se Kya Nuksan Hai: इसके तो फायदे ही फायदे है वैसे तो Google Pay के कुछ नुक्सान नहीं है. अगर आप अपनी गलती से किसी गलत नंबर पर Payment भेज देते हो तो refund नहीं कर सकते. यह भी एक तरह से नुकसान नहीं बल्कि हमारी ही गलती होती है.
Google Pay Se Kya Fayde Hai : इसके जितने फायदे बताऊ उतने कम है. अब किसी को भी घर बैठे पैसे भेज सकते है, घर बैठे bill pay कर सकते है ऐसे बहुत सारे फायदे है जिससे आपका काम बहुत आसान हो जाता जाता है.
Conclusion: मैंने आपको बताया Google Pay Kya? Google Pay (tez) app kaise kaam karti hai. Google Pay कैसे इस्तेमाल कर सकते है. इससे हमे क्या-क्या फायदे है और क्या नुक्सान है. इसके अलावा भी मैं एआप्से काफी जानकारी साझा की है जो आपने ऊपर पढ़ ही ली होगी. अगर इसके एक-एक feature के बारे में बताऊंगा तो article बड़ा हो जाएगा इसलिए Main information मैंने आपको बता दी है. उम्मीद करता हूँ आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे Google Pay बारे में. जानकारी पसंद आई तो इसे शेयर जरुर करे. धन्यवाद.
Great information sir ji