Haryana 5000 Rs Grant Scheme ka Registration kaise kare – कोरोना की इस महामारी ने छोटे से लेकर बड़े तक सभी कामों को चोपट करकें रख दिया है. इस बीच सबसे ज्यादा प्रभावित वो लोग हुए है जो रोज कमाते थे और उसे से एक दिन का गुजारा हो जाता था और सुबह फिर से काम पर निकल जाते थे.
लेकिन Covid-19 की इस बीमारी ने छोटे मजदुर लोगों को काभी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसी को लेकर हरियाणा सरकार ने इनकी सहायता करने के लिए Unorganized Labor योजना लेकर आई है. जिसमे हर मजदुर भाई को 5000 रूपयें की सहायता राशि दी जाएगी.
अब सभी के मन में यह सवाल जरुर चल रहा होगा की इस Haryana 5000 Rs Grant Scheme का Registration कैसे करे. तो आपको में आज इस लेख के माध्यम से विस्तार से बताने वाल हूँ की आप असंगठित श्रम योजना का ऑनलाइन पंजीकरण कैसे कर सकते है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहतें है तो बने रहे हमारे साथ लास्ट तक और जानिये “Haryana 5000 Rs Grant Scheme का Registration कैसे करे?” के बारे में विस्तार से.
Haryana 5000 Rs Grant Scheme योजना का फार्म कौन-कौन भर सकता है?
इस योजना में मजदूर, निर्माण श्रमिक, आशा कार्यकर्ता, ऑटो रिक्शा चालक और छोटे दुकानदार और अन्य यह सभी इस Unorganized Labor योजना का फायदा उठा सकते है. अगर आप भी हरियाणा 5000 रुपये अनुदान योजना का पंजीकरण करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगें. जिससे आप भी घर बैठें Unorganized Labor योजना का फॉर्म भर सकते है.
हरियाणा 5000 रुपये अनुदान योजना का Registration कैसे करे?
Haryana 5000 Rs Grant Scheme का Registration करने के लिए आपको कुछ Steps Follow करने होगे. जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी के साथ घर बैठें हरियाणा 5000 रुपये अनुदान योजना का Registration कर सकते है. तो चलिए जानते है. तो चलिए जानते है Haryana 5000 Rs Grant Scheme का Registration करने के बारे में विस्तार से.
ये भी पढ़ें
Pan Card Ko Aadhar Se Kaise Link kare Step By Step
PVC Aadhar Card कैसे Apply करें?
Aadhar Card Download कैसे करे?
Haryana 5000 Rs Grant Scheme 2021
Scheme Name | Haryana Rs 500 Scheme |
Launched by | CM Manohar Lal Khattar |
Name of State | Haryana State |
Scheme Start From | June 2021 |
Financial Help | Rs. 5000 |
Beneficiaries | Labourer, Construction Worker, Asha Worker,Auto Rickshaw Driver and Small Shopkeeper & Other |
Application Mode | Online/Offline Mode |
Official website | www.unorgworker.edisha.gov.in |
STEP – 1
सबसे पहले तो आपको Haryana 5000 Rs Grant Scheme की Official Website पर जाना है या फिर आप इस लिंक (www.unorgworker.edisha.gov.in) पर क्लीक करके उस साईट पर जा सकते है.
STEP – 2
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस इस प्रकार से एक पेज ओपन होगा. आपको क्या करना है की Click To Register Unorganized Labor पर क्लिक करना है जैसा की इमेज में दिखाया गया है.
STEP- 3
Click To Register Unorganized Workers पर जाने के बाद आपके सामने Family ID डालने का Option आएगा. जिसमे आपको क्या करना है की Family ID डालकर Search के Option पर क्लिक करना है. जैसा आप देख पा रहे है.
STEP – 4
Family ID Search करने के बाद Select member to be registered यानी की आप जिस सदस्य का पंजीकृत करना चाहते है उसका चयन करना है, जैसा की इमेज में दिखाया गया है.
STEP – 5
Select member to be registered में आपको अपने घर के मुख्य का नाम Select करना है. यह सब करने के बाद आपके सामने आपके मुख्या का पूरा विवरण आ जाएगा.
- Category – अब आपको क्या करना है की आपका मुख्य क्या काम करता है उस category को आपको सेलेक्ट करना है.
- Name Of Employeer – आप जिस सदस्य का पंजीकृत कर रहे है उसका नाम दर्ज करे.
- District Works – इसमें आपको बताना है की आपका सदस्य किस District में काम करता है.
- Block/Town (Work) – इसमें आपको जीकर करना है वह कौन से Block/Town में काम करते है.
- यह सब Select करने के बाद आपको लास्ट में Register Yourself के Option पर क्लिक करना है . जिसके बाद आपका सफलतापूर्वक हरियाणा 5000 रुपये अनुदान योजना का Registration हो जाएगा.
आशा करता हूँ दोस्तों आप भी इस जानकारी के द्वारा घर बैठे “Haryana 5000 Rs Grant Scheme का Registration कैसे करे“ के बारे में पता चल गया होगा. अगर आपकों हमारे द्वारा दी गई हरियाणा 5000 रुपये अनुदान योजना की यह खाश जानकारी पसंद आई तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.