ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरते हैं?

Online Bijli Bill Kaise Bhare – हर कोई इंसान अपनी लाइफ इतना ज्यादा व्यस्त हो गया की उसको घर के किसी और काम को करने के लिए टाइम ही नही मिलता है. इसलिए तो आज-कल ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे है. आज के जमाने में कोई ऐसा घर नही है की जिसके घर में बिजली का कनेक्शन ना हो.

इसी को देखतें हुए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से घर बैठे बिजली का बिल कैसे भरे के बारे में बताने वाले है. हर को चाहता है की उसको लम्बी लाइन में न लगना पड़े और फोन से बिजली का बिल पूर्ण हो जाए. इसी को लेकर मैंने सोचा क्यों ना दोस्तों के साथ कुछ जानकारी सांझा की जाए. ताकि आप भी ऑनलाइन इलेक्ट्रिक बिल आसानी से भर पाए.

ऑनलाइन इलेक्ट्रिक बिल भरते समय कुछ Step follow करने होते है जिससें आप बहुत ही आसानी से घर बैठे बिजली का बिल भर सकते है. तो चलिए दोस्तो जानते है Online Bijli Bill Kaise Bhare के बारे में विस्तार से.

ऑनलाइन इलेक्ट्रिक बिल कैसे भरते हैं?

Online Electric Bill के भरने के आजकल बहुत से option है. जैसे Paytm, Google Pay, Phone Pe और internet banking आदि से आप घर बैठे बिजली के बिल का भुगतान कर सकतें है. वैसे तो Electric Bill Online Pay करने के बहुत से विकल्प है. लेकिन आज हम इस लेख के माध्यम से Paytm, Google Pay, Phone Pe से ऑनलाइन इलेक्ट्रिक बिल कैसे भरते हैं इसके बारे में जानेगे.

ये भी पढ़ें: Play Store Kaise Download And Install Kare

बिजली के बिल का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें – How To Pay Electric Bill Online Step To Step

जरुरी सुचना: ये जो में आपको Electric Bill Online Step To Step Paytm से बिल भरने के बारे में बता रहा हूँ. क्योकि Google Pay या Phone Pe सभी में same सा ही process रहता है. तो चलिए जानते है. ऑनलाइन इलेक्ट्रिक बिल कैसे भरते हैं के बारे में विस्तार से.

STEP-1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Paytm App Open करना है. इसके बाद Recharge & Pay Bills पर क्लिक करना है.

STEP-2 Recharge & Pay Bills के option पर जाने के बाद आपके सामने जो इमेज में दिखाई दे रहा है इस प्रकार से पेज ओपन होगा. इस पेज में आपको Electricity के option पर क्लिक करना है.

STEP-3: इस स्टेप में आपको बहुत कुछ ध्यान देने की जरूरत है. सबसे पहले आपको State Select है. अगर आप हरियाणा या किसी और स्टेट के रहने वाले है तो उसको सलेक्ट करे.

STEP-4: इसमें आपको अपना Bijli Vitran Nigam Select करना है. अगर आप Haryana से है तो Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam चुने. अगर आप किसी और स्टेट से है तो उसे सेलेक्ट करे. यह paytm आपको autometic सुझाव दे देगा.

STEP-5: इस स्टेप में आपको क्या करना है की जो आपका इलेक्ट्रिक बिल है. उसमे आपके इलेक्ट्रिक मीटर का Account Number होता है. उसको Account Number वाले option में दर्ज करना है. इसके बाद मोबाइल डालना है.

STEP-6: अब आपके सामने जो-जो सुचना दर्ज की थी. वह सब कुछ आपके सामने आ जाएगी. आप इन सभी Details को अच्छे से चैक करे. अगर आपको लगता की जो भी Details भरी है बिलकुल इमेज में दिखाई दे रही है. जैसे नाम, खाता नंबर, बिल नंबर आदि सही है तब आप Procced To Pay पर click करके अपने बिल का सुरक्षित भुगतान कर सकतें है.

ये सब स्टेप फॉलो करने के बाद आपका Online Bijli Bill का भुगतान अच्छे से हो जाएगा.

उम्मीद करता हूँ प्यारे दोस्तों आपको Online Bijli Bill कैसे भरते हैं इस खाश जानकारी से आपकी मदद हुई होगी. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *