Kisan Samman Nidhi Yojana – अगर हिंदुस्त्तान का किसान खुश होगा तो देश अपने आप विकाश के मार्ग पर दौड़ेगा. इसी को देखतें हुए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना को लागू किया गया है. जिसके जरिये भारत के किसानो की कुछ मदद की जा सकती है.
किसान सम्मान निधि योजना के तेहत किसान के खाते में हरे साल 6000 रूपयें डालें जाते है. इन पैसों से किसान अपनी खेत की जरूरतों को पूरा कर सकता है.
kisan samman nidhi yojana का बहुत से किसान लाभ ले रहे है. इसके बीच कुछ किसान भाइयों के सवाल आये है की हम किसान सम्मान निधि योजना का ऑनलाइन स्टेटस चेक कैसे करे.
इसी को लेकर आज मैंने सोचा क्यों ना किसानो भाइयों के लिए कुछ मदद की जाए. तो आज मै आपको “kisan samman nidhi yojana beneficiary status check” करने बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ. ताकि आपको आगे किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े. तो चलिए दोस्तों जानते है किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे चेक करें के बारे में विस्तारपूर्वक.
ये भी पढ़ें – Meri Fasal Mera Byora Ka Registration Kaise Kare
Kisan Samman Nidhi Yojana Online Status Check
किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन स्टेटस चेक के लिए आपको कुछ Step Follow करने पड़ेगे. इन Step को Follow करने से आप आसानी से किसान सम्मान निधि योजना की किस्त चेक कर पाएंगे. तो चलिए जानते है step by step kisan samman nidhi yojana online status check करने के बारे में.
किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे चेक करें?
सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है https://pmkisan.gov.in/
इसके बाद आपके सामने जो image दिखाई दे रही है. इस प्रकार से पेज खुलकर सामने आएगा.
PM-Kisan Samman Nidhi की अधिकारिक Website पर जाने के बाद आपके सामने बहुत सारे option दिखाई देगे. लेकिन इन सभी option को छोड़कर आपको सिर्फ और सिर्फ Beneficiary Status वाले ही क्लिक पर करना है. जो की image में दिखाया गया है.
Beneficiary Status पर क्लिक करने के बाद आपको सामने कुछ इस प्रकार से Popup खुलकर सामने आएगा.
अब आपके सामने kisan samman nidhi yojana online status check करने के लिए 3 प्रकार के option आएंगे. आप किसान सम्मान निधि योजना की किस्त चेक करने के लिए Aadhar Number, Account Number और Mobile Number का प्रयोग कर सकते है.
अब आप जिस भी विकल्प से kisan samman nidhi yojana online status check करना चाहें कर सकते है. मै आपको Mobile Number का प्रयोग करके चेक करकें दिखता हूँ.
सबसे पहले आपको Mobile Number वाले option पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है. Mobile Number डालने के बाद Get Data पर क्लीक करना है.
इतना सब कुछ करने के बाद आपके सामने आपका kisan samman nidhi yojana beneficiary status आ जाएगा.
तो आप इस प्रकार से step by step follow करके किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन चेक स्टेटस कर सकते है.
किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तो आप किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर से भी सम्पर्क कर सकते है. जिसका सम्पर्क नंबर इस प्रकार से है PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606, 011-23381092. इन हेल्पलाइन नंबर से बात करकें आप अपनी प्रॉब्लम बता सकते है.
आशा करता हूँ की आपको किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे चेक करें की यह जानकारी पसंद आई होगी और इस लेख के जरिये आप भी अपना “Kisan Samman Nidhi Yojana Online Status Check” कर पाए होगे.