Google Hindi Input Tools Offline कैसे Download करे.

सभी दोस्तों के मन में हिंदी टाइपिंग को लेकर बहुत सारे सवाल है की Google Hindi Input Tools Offline कैसे Download करे. Google Hindi Input Tool Offline Computer में Installer और Download कैसे करे. कंप्यूटर में ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करें. इन सभी सवालों का जबाव देने के लिए मैंने सोचा क्यों इस पर लेख लिखा जाए. ताकि मेरे प्यारों दोस्तों को कुछ मदद मिल सकतें.

वैसे तो गूगल पर Online Hindi Input Tool बहुत है. लेकिन कुछ अच्छे से वर्क नही करते और कुछ हिंदी इनपुट टूल्स चलाने में इतने कुछ खाश नही है. इसी को देखते हुए आज इस लेख में आपको गूगल हिंदी इनपुट टूल कैसे डाउनलोड करें के बारे में अच्छे से बताने वाला हूँ. ताकि आप भी अपने कंप्यूटर में ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कर सकें

Google Input Tool बहुत ही बेहतरीन टूल हैं. जिसकी सहायता से आप भी बहुत सारी भारतीय भाषाओं में कम्प्युटर और लैपटॉप में अच्छे से टाइपिंग कर सकते है. गूगल हिंदी इनपुट टूल Hinglish तकनीक का प्रयोग करता है. तभी तो इसका use करना बहुत ही आसान है. आजकल सभी दोस्तों को Hinglish Typing करना तो बहुत अच्छे से आता ही है. इसी आधार पर Google Hindi Input Tools” कार्य करता है.

उदाहरण के लिए मानिए की मैंने Google Hindi Input Tool का प्रयोग करके मुझे हिंदी में घर लिखना है. तो आप गूगल हिंदी टाइपिंग में सिर्फ आपको ghr ही टाइपिंग करना है और Google Hindi Input Tools अपने आप इसको हिंदी भाषा में Convert कर देगा. ऐसे google के बहुत सारे tools जो अलग भाषा में Typing करने के लिए उपलब्ध है. जैसे Google Punjabi Input Tool, Google Urdu Input Tool और Google Marathi Input Tool ये सभी टूल एक ही तरह काम करते है.

जरुरी सुचना

अब सबसे बड़ी समस्या यह की Google ने अपने Hindi Input Tools की Offline सेवा बंद कर दी है. लेकिन फिर भी हम आपको Google Hindi Input Tools Offline kaise Download kare के बारे में बताने वाले है. अगर आप भी अपने कम्पूटर या लैपटॉप में गूगल हिंदी इनपुट टूल्स डाउनलोड करना चाहते है तो लास्ट तक इस लेख में हमारे साथ बने रहे.

ये भी पढ़ें

PVC Aadhar Card कैसे Apply करें?

Aadhar Card Status कैसे Check करे?

Google Hindi Input Tools Kaise Download kare

गूगल हिंदी इनपुट टूल को डाउनलोड और इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है. Google Hindi Input Tools Offline Install करने के लिए आपको कुछ Steps Follow करने होगे. जिनकी सहायता से आप अपने कम्पूटर बहुत ही आसानी के साथ इसको Install कर सकते है.

STEP – 1

गूगल हिंदी इनपुट टूल्स को Download करने के लिए सबसे पहले आपको इस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इसको Download करना है.

STEP – 2

आपको बता दूँ की गूगल हिंदी टाइपिंग टूल zip File में Download होगा. आपको इसको Unzip करना पड़ेगा. Hindi Input Tools को Unzip करने के लिए आपको WIN-RAR सॉफ्टवेर की जरुरत पड़ेगी. आप Right Click दबाकर इसको Unzip कर सकते है.

STEP – 3

गूगल हिंदी इनपुट टूल को Unzip करने के बाद आपके सामने 2 file आएगी. इन दो फाइल में सबसे पहले GoogleInputTools को इनस्टॉल करना है और इसके बाद GoogleInputHindi को इनस्टॉल करना है.

ये भी पढ़ें

Aadhar Card Download कैसे करे?

Pan Card Online Status कैसे चेक करे?

STEPS – 4

यह सब स्टेप्स करने के बाद आपको इसका Use करके देखना है. आप इसका Notepad, word pad आदि कही पर भी हिंदी में लिख सकते है. तो चलिए उधारण के लिए कुछ लिखकर देखते है. जैसे मैंने kuch लिखा और आपके सामने हिंदी में कुछ लिखा हुआ आ गया. इसके लावा आपको नीचें और भी बहुत सारे Suggestion भी देगा. आपको कोई भी शब्द लिखा है तो लिखने के बाद Spacebar Button को दबाना है और इसके बाद शब्द Notepad की स्क्रीन पर लिख जाएगा.

STEP – 5

अब सभी के मन में एक सवाल जरुर चला रहा होगा की हिंदी के अलावा कोई और भाषा कैसे बदले. इसके लिए आपके कम्पूटर और लैपटॉप के Right Side की तरफ नीचें कॉर्नर में ENG के नाम का Icon दिखाई देगा. अगर आप इसको माउस से Language Change करना है तो आपको ENG के आइकॉन पर क्लिक करके कर सकते है.

अगर आप चाहतें की मुझे Mouse से नही Keyboard से Language Change करना है तो इसके लिए Shortcut Key है Window Key + Spacebar. जब भी आपको भाषा बदलने की जरूरत पड़े तो आप Window Key और Spacebar को एक साथ दबाना है. अच्छे से जानने के लिए इमेज को देखें

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Google Hindi Input Tools Offline कैसे Download करे” की यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करने में संकोच न करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *