किसी भी Bank का IFSC Code कैसे पता करे ?

Kisi Bhi Bank Ka IFSC Code Kaise Pata Kare – बहुत कम ऐसे लोग होगे जिनका बैंक में खाता नही होगा. क्योकि जब भी सरकार कोई भी स्कीम निकालती है तो उसमे Bank Account और Aadhar Card बहुत जरुरी हो गया है. क्योकि इसके बैगर हम कोई भी स्कीम का लाभ नही उठा सकते है.

लेकिन बहुत से दोस्त ऐसे भी जिनको अपने बैंक खाता नमबर तो याद रह जाता है. बल्कि जब उनसे IFSC Code के बारे में पुचा जाता है तो उनको अपने बैंक ब्रांच का आईएफएससी कोड नही पता होता है. इसी लेकर आज मैंने सोचा क्यों ना Kisi Bhi Bank Ka IFSC Code Kaise Jane के बारे में जानकारी सांझा की जाए. ताकि किसी भी दोस्त को आईएफएससी कोड को लेकर किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

वैसे तो आप सभी जानतें ही है की अलग-अलग Bank Branch के अलग-अलग आईएफएससी कोड होते है. लेकिन इस लेख के माध्यम से आप किसी भी बैंक का IFSC Code आसानी से निकाल सकते है. वैसे तो ज्यादातर Bank Account भारतीय स्टेट बैंक या फिर पंजाब नेशनल बैंक में ही मिलते है. लेकिन फिर बहुत से ऐसे बैंक है जिनका IFSC Code” हर किसी को पता नही होता है.

जब भी हमे google pay या phonepe के द्वारा किसी को पैसे भेजते है तो IFSC Code का बहुत अहम रोल होता है. क्योकि आईएफएससी कोड डालते ही उस बैंक के बारे में पूरी जानकारी हमे मिल जाएगी की यह बैंक किस स्थान या गाँव में है. अगर आप भी All Bank IFSC Code Number” के बारे में जानना चाहतें है तो हमारे साथ लास्ट तक बने रहे और हम आपको किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड कैसे जाने के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

IFSC Code क्या होता है ?

आईएफएससी कोड को जानने से पहले यह बताना भी बहुत जरुरी है की आखिर IFSC Code क्या होता है. तो जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की IFSC Code को “Indian Finance System Code” यानी की (भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता) के नाम से जाना जाता है. यह सभी बैंक शाखाओ को एक Unique Code दिया जाता है. यह 11 Character का code होता है. जिसके शुरू के अक्षर बैंक के नाम को दर्शाता है, और इसके बाद 0 का मतलब अगर भविष्य में कोई और बैंक ब्रांच खुलती है तो 0 उसके लिए रखी जाती है. इसके बाद RBI हर साखा को 6 अंको का आईएफएससी कोड देती है.

ये भी पढ़े

Google Pay, PhonePe & Paytm की UPI ID Block कैसे करे ?

Play Store में Light & Dark Mode कैसे करे ?

Google Play Store पर Redeem Code कैसे Withdrawal करे?

Paytm से Play Store का Redeem Code कैसे बनाए?

Computer Me File Folder Hide and Unhide kaise kare

Kisi Bhi Bank Ka IFSC Code Kaise Jane

जब भी हम कोई भी Online Transaction करते है तो सबसे पहले हमे उस बैंक के आईएफएससी कोड की जरुरी पड़ती है. ऐसे में अगर आप भी किसी भी बैंक ब्रांच का आईएफएससी कोड जानना चाहते है तो हमारे द्वारा बताएं गए कुछ स्टेप आपको फॉलो करने होगे. जिसकी सहायता से आप “All Bank IFSC Code के बारे में आसानी से जान सकते है

STEP – 1

सबसे पहले आपको क्या करना है की इस (IFSC Code) लिंक पर क्लिक करके उस website को ओपन करना है या फिर आप सीधे इस https://www.policybazaar.com/ifsc/ website को ओपन कर सकते है.

STEP – 2

उस वेबसाइट को खोलने के बाद आपके सामने इस प्रकार से एक पेज ओपन होगा. जोस आप स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है.

  1. पहले वाले Option में आपको जिस भी बैंक का आईएफएससी कोड जानना चाहते है उसको Select करना है.
  2. अब आपको अपना State Select करना है.
  3. इसके बाद आपको अपनी Distirct को चयन करना है.
  4. लास्ट Option में आपसे पूछा जाएगा की आपकी ब्रांच कहा पर, उसका चयन करना है. करना है. यह सब पूरी तरह से Fill करने के बाद नीचें के पेज में आपको उस Bank का IFSC Code और पूरी Details आपको मिल जाएगी.

Conclusion

उम्मीद करता हूँ दोस्तों Kisi Bhi Bank Ka IFSC Code Kaise Pata Kare की इस जानकारी से आप किसी भी बैंक आईएफएससी कोड पता कर पाए होगे. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने द्सोतो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. ताकि आपके दोस्त भी इस पोस्ट के माध्यम से किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड आसानी से खोज पाए.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *