PNR Number से Train Ticket कैसे निकालें

PNR Number Se Train Ticket Kaise Nikale – इस भागदौड़ भरी जिंदगी मे किसी भी इंसान के पास टाइम नही है. हर व्यक्ति यही सोचा है की उसका सभी काम घर बैठें Online हो जाए. ताकि उसको लाइन या किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. लेकिन जब भी कुछ लोग घुमने का मन बनाते है तो वो पहले से ही रेलवे टिकट कटा लेते है. ताकि उनका Train Ticket Confirm जल्दी हो जाए.

इसी के बीच आज हम आपको लोगों के द्वारा पूछें जाने वाले कुछ सवालों के जबाव इस लेख के माध्यम से देने वाला हूँ. जिसमे PNR Number Se Train Ticket Kaise Nikale, पीएनआर से टिकट डाउनलोड कैसे करे, रेलवे टिकट चेक कैसे करे और PNR number check इन सभी सवालों के जबाव आज इस लेख में देने वाले है. ताकि जब भी आप रेलवे टिकट ले तो आप PNR Number से टिकट कन्फर्म हुआ हैं या नहीं इसके बारे में आप घर बैठें current status जान सकते है.

PNR Number Se Train Ticket Kaise Nikale

पीएनआर नंबर से ट्रेन टिकट कैसे निकाले के बारे में जानने से पहले आपको इसके कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगे. जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी के साथ अपना Train Ticket निकाल सकते है. तो चलिए दोस्तों अच्छे से जानते है पीएनआर से ट्रेन टिकट डाउनलोड कैसे करे के बारे में विस्तार से.

Step – 1

सबसे पहले तो आपको रेलवे की official website https://indianrailways.gov.in/ को visit करना है.

Step – 2

रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने बहुत सारे आप्शन दिखाई देगे. लेकिन आपको PNR Status के विकल्प पर ही क्लिक करना है. जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

Step – 3

PNR Status पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से एक पेज ओपन होगा. जैसा आप इमेज में देख पा रहे है. इसमें आपको PNR Enquiry के विकल्प पर क्लिक करना है. इसके बाद नीचें की तरफ आपको Enter PNR No का एक बॉक्स दिखाई देगे. उसमे आपको अपना पीएनआर नंबर दर्ज करके Sumit के बटन पर क्लिक करना है.

Step – 4

अब आप आसानी के साथ अपना ट्रेन टिकट देख सकते है. इसके साथ-साथ आप अपना रेलवे टिकट कन्फर्म हुआ हैं या नहीं वह भी देख सकते है. अगर आप टिकट प्रिंट करना चाहते है तो इसके लिए Ctrl+P बटन दबाकर आप रेलवे टिकट प्रिंट कर सकते है.

ये भी पढ़ें

What Is NFT And NFT Full Form In Hindi

WazirX App क्या हैं और WazirX App में Account कैसे बनाए ?

Crypto Currency Se Mobile Recharge Kaise Kare

Kisi Bhi Bank Ka RTGS Form Kaise Bhare

Play Store Kaise Download And Install Kare

PNR Number कैसे चेक करें ?

अगर किसी ने पहलें से कभी पीएनआर नंबर चेक नही किया है तो उसके लिए एक बार मुश्किल होता है. लेकिन PNR Number Check करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले तो आपको official website पर जाना है. इसके बाद सर्च बार में अपना पीएनआर नंबर दर्ज कर दे. अब आपके सामने टिकट का पीएनआर का क्या स्टेटस है वो स्क्रीन पर दिखाई देगा.

पीएनआर नंबर क्या होता है ?

सभी के मन में एक सवाल चलता रहता है की आखिर पीएनआर नंबर क्या होता है और इसका क्या मतलब होता है. तो आपको बता दूँ की यह यात्रा करने वाले व्यक्ति के नाम का रिकॉर्ड होता है. PNR Number यात्रा करने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी सांझा करता है. पीएनआर नंबर 10 अंको का एक महत्वपूर्ण नंबर होता है. PNR Number से Train Ticket Status आसानी से चेक कर सकते है.

Conclusion

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको पीएनआर नंबर से टिकट कैसे निकाले के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको PNR Number Se Train Ticket Kaise Nikale के बारे में कोई भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो हमे कमेन्ट बॉक्स में अपनी परेशानी सांझा करे. मैं आपकी मुश्किल को हल करने की पूरी कोशिश करुगा.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *