Kisi Bhi Bank Ka RTGS Form Kaise Bhare

Kisi Bhi Bank Ka RTGS Form Kaise Bhare – ऐसे बहुत से दोस्त होते है जिनको RTGS के बारे में पता होता है. लेकिन ऐसें भी दोस्त है जिनको कभी-कभी बैंक में काम पड़ता है. तो उनको आरटीजीएस क्या होता है और हम कैसे आरटीजीएस कर सकते है. तो आज आज मैं आपको इस पोस्ट में आपको किसी भी बैंक का आरटीजीएस फॉर्म कैसे भरते है. इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ.

क्योकि बहुत से दोस्त के सवाल रहते है बैंक के कर्मचारी हमे RTGS Form तो दे देते है. लेकिन उस फॉर्म को कैसे भरना है इसके बारे में अच्छे से नही बताते है. लेकिन आपको किसी प्रकार से परेशान होने की जरूरत नही है. आज इस लेख में आपकी इसी परेशानी को दूर करने वाला हूँ. ताकि आप जब भी RTGS Form भरो तो आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

आरटीजीएस फॉर्म भरने के बारे में जानने से पहले आपको यह भी पता होने चाहिए की आखिर RTGS क्या होता है और हम इसका Banking में कैसे इस्तेमाल कर सकते है. तो चलिए जानते है RTGS Full Form के बारे में अच्छे से.

ये भी पढ़ें

किसी भी Bank का IFSC Code कैसे पता करे ?

Online Gas Cylinder Book Kaise Karen – गैस सिलेंडर बुक

Google Files Go App Download और File Sharing कैसे करे ?

आरटीजीएस क्या होता है (RTGS Full Form In Hindi)

RTGS का full form Real Time Gross Settlement है. यह Method एक बैंक से दूसरे बैंक में Real Time में पैसे भेजने के लिए किया जाता है. आरटीजीएस के द्वारा आप 2 लाख से ज्यादा पैसे एक बैंक से दुसरे बैंक में Transfer कर सकते हो और Gross Settlement का अर्थ funds transfer instructions की settlement individually होता है. RTGS दो term के आधार पर कार्य करता है. इसलिए इसे आरटीजीएस का नाम दिया गया है.

RTGS Transactions Charges

कुछ दोस्त आरटीजीएस के Charges को लेकर बहुत ज्यादा चिंता में रहते है. तो आपको बता दूँ की जब भी आप RTGS के द्वारा Transactions करवाते है तो उसके लिए आपसे मामूली फीस ली जाएगी. अगर आप 2 लाख से 5 लाख तक पैसे किसी को भेजते है इसके लिए बैंक आपसे 30 रूपयें फीस के तौर से लेगा. अगर आप 5 लाख से 10 लाख तक की RTGS करवाते है तो इसके लिए आपको 55 रूपये तक फीस देनी पड़ेगी. लेकिन जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की यह फ़ीस अलग-अलग बैंक में 2 या 4 रूपये कम ज्यादा हो सकती है.

राशिआरटीजीएस फीस
2 लाख से 5 लाख तक30 रूपयें पर लेन-देन
5 लाख से 10 लाख तक55 रूपयें पर लेन-देन

ये भी पढ़ें

Computer Me File Folder Hide and Unhide kaise kare

Computer And Laptop में Temporary Files कैसे Delete करे?

Aadhar Card Download कैसे करे?

RTGS Form Kaise Bhare (Full Details)

वैसे आपको RTGS Transactions Charges और आरटीजीएस क्या होता है (RTGS Full Form) के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा. लेकिन जब किसी भी बैंक में आरटीजीएस करवाने जाते है तो हमे बैंक के द्वारा एक फॉर्म दिया जाता है. लेकिन कुछ दोस्तों को RTGS Form भरना नही आता है. ऐसे में आज मैंआपको rtgs form sbi kaise bhare, pnb ka rtgs form kaise bhare और bank of india ka rtgs form kaise bhare. लेकिन ऐसे और भी बहुत बैंक है जिनके आरटीजीएस फॉर्म भरने के बारे में आपको step by step बताने वाले है.

STEP – 1

इस फॉर्म में A और B दो भाग बनें हुए है जो इस प्रकार से है

(A) Detail of Applicant of the Founds

  • पहले वाले आप्शन में आपको Bank Passbook जो आपका नाम है उसको दर्ज करना है.
  • इसके बाद आपको अपना Account Number डालना है. जैसा उपर इमेज में दिखाया गया है

STEP – 2

(B) Detail of Beneficiary (Recever of the Found)

  • अब आपको बहुत ही ध्यान से इस फॉर्म को भरना है. इस आप्शन में आपको जिस भी दोस्त या रिश्तेदार को पैसे भेजना है. उसकी पूरी जानकारी भरनी है. तो चलिए Step to Step form को fill करते है.
  • सबसे आपको जिस इंसान को पैसा भेजना है उसका नाम भरना है.
  • उसके बाद उस व्यक्ति का किस बैंक में खाता है उसका नाम दर्ज करना है.
  • अगले आप्शन में आपको उस व्यक्ति की bank branch कहा है. उसको दर्ज करना है.
  • इसके बाद उस व्यक्ति के बैंक का IFSC Code डालना है.
  • IFSC Code डालने के बाद अगले स्टेप्स में आपको अकाउंट नंबर भरना है.
  • अब आप जीतनी राशि भेजना चाहतें है वह भरनी है.
  • अगले आप्शन में आपको बैंक से पूछकर Bank Charges भरना है.
  • इससे आगे वाले स्टेप में कुल राशि और Bank Charges को जोड़कर नीचें वाले आप्शन में फिल करना है. इतना सब करने के बाद आपको एक चेक की जरुर पड़ेगी.
  • क्योकि आगे वाले स्टेप्स में आपसे check number भरना है
  • Check Number भरने के बाद आप किसी तारिक को RTGS करवाना चाहते है. उसको दर्ज करना है.
  • अगले स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है क्योकि जब आपकी RTGS हो जाएगी तो आपको message के द्वारा Information मिल जाएगी.
  • इसके बाद आपको Authorised Signatory की जगह आपको अपना हस्ताक्षर करने है. यह सब अच्छी तरह से भरने के बाद आप बैंक में Apply कर सकते है.

अगर आपको अब भी कुछ समझ में नही आता है तो उपर अच्छी तरह से फॉर्म फिल किया गया है. आप उसकी सहायता ले सकते है. इसके बाद भी आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो हमे कमेन्ट में अपनी परेशानी सांझा कर सकते है.

Conclusion

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई Bank Ka RTGS Form Kaise Bhare की यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी. इस लेख के माध्यम से आपको भी आरटीजीएस फॉर्म भरने में मदद मिली होगी. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. ताकि और भी दोस्तों को RTGS Form भरने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *