Laptop/PC Me Screenshot Kaise Le – वैसे तो आजकल मोबाइल का बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है. लेकिन कुछ ऐसे भी काम होते है जो Laptop/Computer पर ही संभव होता है. आज आपको इस लेख में कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाता है इसके बारे में बताने वाले है. मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है इसके बारे में तो सभी अच्छे से जानते ही है.
लेकिन जब बात आती है Laptop/PC Me Screenshot Kaise Lete Hai की तो इसके बारे में बहुत से दोस्तों को पता नही होता है. इसलिए आज इस लेख में आपको “Laptop me screenshot kaise le shortcut key“ के बारे में अच्छे से बताने वाला हूँ. ताकि आपको आगे से कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट लेने के लिए किसी को पूछना ना पड़े.
इस पोस्ट में आपको Laptop/Computer Me Screenshot लेने के 3 तरीके बताने वाला हूँ. इन तीनों तरीकों से आप बहुत ही आसानी के साथ Windows 7, 8, 10 में Screenshot ले सकते है. तो चलिए दोस्तों जानते है Screenshot Kaise Le Computer or Laptop Me अच्छे से.
Laptop/PC Me Screenshot Kaise Le – Windows 7, 8, 10 में
ऐसे बहुत से दोस्त है जो बिना किसी Software के Screenshot लेना चाहते है. तो उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही खास होने वाला है. क्योकि इस पोस्ट में बिना किसी Software के Laptop/PC में Screenshot लेने के 3 तरीकें बताने वाला हूँ.
ये भी पढ़ें
FM Whatsapp क्या है FM Whatsapp कैसे Download करे?
Vidmate Download Apk New Version 2021
Play Store Kaise Download And Install Kare
DigiLocker Par Account Kaise Banaye – डिजिलॉकर खाता
Method – 1
Laptop/Computer Full Screen Ka Screenshot Kaise Le
STEP 1
लैपटॉप/कंप्यूटर पूर्ण स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेने कें लिए आपको अपने कंप्यूटर के Keyboard में बटन PrtScr, Print Screen या Prtsc इन तीनों बटनों को खोजना है. यह Keyboard के हिसाब से अलग-अलग हो सकते है.
STEP – 2
अब आपको क्या करना है की आप जिस भी स्क्रीन या पेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है. उस पेज पर जाकर Alt+PrtScr इन दोनों बटनों को एक साथ दबाना है.
STEP – 3
यह सब करने के बाद अब आपको Paint को Open करना है. जैसे ही Paint ओपन हो जाता है तो Ctrl+V दबाकर Paste कर देना है. इसके बाद उस स्क्रीनशॉट को Edit करके Save करना है.
Method – 2
How To Take Screenshot Of Full Window
STEP – 1
सबसे पहले तो आपको जिस भी भी पेज का Screenshot लेना है उसको ओपन करना है. इसके बाद आपको Window Key + PrtScr बटन को एक साथ प्रेस करना है और Screenshot Capture हो जाएगा.
STEP – 2
इस Screenshot Capture को देखने के लिए आपको अपने Laptop/Computer के My Computer में जाए. इसके अब आपको Pictures नाम का Folder दिखाई देगा. आपको उस पर क्लीक करना है फिर आपको Screenshot का Folder दिखेगा. उसमे आपके द्वारा लिया गया Screenshot अपने आप सेव हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
Computer And Laptop में Temporary Files कैसे Delete करे?
PNR Number से Train Ticket कैसे निकालें
Whatsapp Me Long Screenshot Kaise Lete Hain
किसी भी Android Mobile में Long Screenshot कैसे लेते है ?
Method – 3
Laptop/Computer Me Snipping Tool Se Screenshot Kaise Le
STEP – 1
Snipping Tool Se Screenshot लेने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Window+S दबाकर Snipping Tool को सर्च करना है.
STEP – 2
अब आपके Computer के स्क्रीन पर एक Pop Up ओपन होगा. जैसा की आप इमेज में देख पा रहे है. इसमें आपको New के आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आप जिस भी पेज का Screenshot Capture करना चाहते है. वह आसानी से कर सकते है.
जैसे ही Snipping Tool Se Screenshot लेने के बाद File के Option पर क्लिक करके Save As पर क्लिक करके Screenshot को Save कर सकते है.
Conclusion
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको “Laptop/PC Me Screenshot Kaise Le“ के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको अब भी Computer Me Screenshot लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तो हमे कमेन्ट के माध्यम से अपनी परेशानी सांझा कर सकते है. ताकि आपकी हर मुश्किल को दूर किया जा सकें.