WazirX App Kya hai Or WazirX App Me Account Kaise Banaye – अगर आपने कभी Trading के बारे में सुना है या फिर आपने कभी भी Trading की है तो आज आपके लिए कुछ खास होने वाला है. आज हम आपको Trading को लेकर कुछ जानकारी देने वाले. ताकि आगे से आप भी Safe Trading कर पाए.
वैसे आपने कही से WazirX App का नाम तो सुना ही होगा. मैंने सोचा दोस्तों को वजीरएक्स के बारे में अच्छे से जानकारी दी जाए. ताकि किसी भी दोस्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. वैसे एक बात तो है cryptocurrencies ने काफी हद तक सभी भारतीयों की अपनी तरफ कर्षित किया है. क्योकि कोई भी हो जिसमे features दीखता है उसकी तरफ लोग ज्यादा आकर्षित होते है.
Cryptocurrency exchange में WazirX App की Services को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है. पसंद क्यों न करे इसके बेहतरीन features और इसको use करना बहुत ही आसान है. आपको बता दूँ की वजीरएक्स कंपनी भारत में सबसे reliable bitcoin exchange बनाना चाहती है. जिसमे अभी तक कामयाब भी रही है.
अगर आपको पता नही है तो बता दूँ की WazirX ने अपना token भी Launch कर रखा है. जिसका WRX Coin नाम रखा गया है. जिसका आप वजीरएक्स ऐप में Trading कर सकते है. अगर आप भी अच्छे से वजीरएक्स क्या हैं और वजीरएक्स में अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में जानने के इच्छुक है तो आप हमारे साथ लास्ट तक बने रहे. जिसमे आपको इन सभी के बारे में अच्छे से जानकारी दी जाएगी.
WazirX App क्या हैं ?
वैसे आप थोड़ा बहुत ही ट्रेडिंग के बारे में ज्ञान रखते है तो आप Wazirx के बारे में आसानी से समझ जाएगे. लेकिन आप इसके बारे में कुछ नही जानते तो आपको इसके बारे में अच्छे से बताने की कोशिश करुगा. ताकि आपको आसानी से समझ में आ जाए. आपको बता दूँ की Wazirx भारत का पहला और एकमात्र cryptocurrency exchange है जो की P2P crypto transaction को अनुमति प्रदान करता है. अगर आपको wazirX के Co-founders के बारे में बताऊ तो, इसके Co-founders Nischal Shetty, Sameer Mhatre, और Siddharth Menon है.
ये भी पढ़ें
What Is NFT And NFT Full Form In Hindi
Kisi Bhi Bank Ka RTGS Form Kaise Bhare
किसी भी Bank का IFSC Code कैसे पता करे ?
वजीरएक्स प्लेटफॉर्म की कुछ महत्वपूर्ण बाते
- WazirX में लगभग 1,50,000 ज्यादा users registered है. जो बहुत बड़ी बात है.
- Android और IOS apps के 5M + downloads है.
- इस एप्प की 4.1 rating है जो की बहुत ही अच्छी है.
- इसके द्वारा आप भारत में तत्काल UPI या IMPS के जरिये Bitcoin और 100+ cryptocurrency आसानी से खरीद सकते है.
WazirX के खास Features
- इस exchange में आपको Deposit और Withdraw करने का विकल्प INR में मिलता है.
- इसके साथ ही आप WazirX P2P का इस्तमाल crypto के buy और sell करने के लिए कर सकते हैं. यह service users आपको 24 प्रदान की जाती है.
- इस exchange में transaction पुरे भारत में सबसे तेज होती है.
- इसमें Automated P2P open order book होता है.
- इसमें Zero transaction fee भी होती है. उसके लिए इसको सबसे ज्यादा Use किया जाता है.
- इसकी Dispute Resolution पूरी तरह से robust होती हैं.
- यह USDT Market में सबसे ज्यादा liquidity प्रदान करती है.
- आपको बता दूँ की पुरे भारत में इनसे Cheapest prices crypto के लिए कोई भी नहीं प्रदान करता है.
- इसमें Lowest Maker fee 0.1% होती है. जो ना के बराबर ही है.
- यह exchange तीनों platform पर Available हैं जैसे की Android, Web, और iOS
- इसकी सबसे बड़ी खाशियत और इस exchange की UI इतनी simple है की कोई भी user इसका इस्तमाल बहुत ही आराम से कर सकता है. इसको Use करने के लिए किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
New Email Account Kaise Create Kare – ईमेल अकाउंट कैसे बनाएं
Pan Card Online Status कैसे चेक करे?
Aadhar Card Download कैसे करे?
WazirX App में Account कैसे बनाए ?
WazirX App में Account कैसे बनाए ?
वजीरएक्स पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको हमारे बताए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगे. जिसकी सहायता आप आराम से वजीरएक्स अकाउंट बना सकते हो. चलिए दोस्तों अच्छे से इसके बारे में जानते हैं.
STEP – 1
सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में Play Store से WazirX App को Download करकें install करना है.
STEP – 2
इसके बाद वजीरएक्स को ओपन करना है. ओपन करने के बाद left side में उपर की तरफ profile का आप्शन दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक करना है. जैसे ही आप profile पर क्लिक करते है तो आपको login और sign up का विकल्प मिलेगा. आपको sign up क्लिक करना है.
STEP – 3
जैसे ही sign up बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने Email ID और Password का विकल्प आएगा. इसमें आपको अपना email address डालना है. जो आप हरदम प्रयोग करते है.
STEP – 4
इसके बाद में कोई strong password लगाना है. जिसको आप याद रख सको और जो किसी को पता न चल सके. यह सब करने के बाद sign up के बटन पर क्लिक कर देना है.
Email And Mobile Verification Kaise Kare
Sign up करने के बाद आपके सामने Email Verification और Mobile Verification का आप्शन आएगा. इनको कैसे Verification करते है यह भी जान लेते है.
Email Verification
ईमेल verification करने के लिए जो आपने account register करने के लिए इमेल भरी थी. उस Email पर WazirX का एक लिंक आएगा. आपको उस लिंक पर क्लिक करके Email Verification कर देना है. इसके बाद ईमेल verification हो जाएगा.
Mobile Verification
मोबाइल Verification करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना 10 अंको का मोबाइल नबर डालना है. मोबाइल नंबर डालने के बाद send otp के विकल्प पर क्लिक करना है. अब आपके नंबर पर OTP आएगा. उसको verification box में दर्ज करके verify करा देना है. OTP Verify होते ही Mobile Verification हो जाएगा.
वजीरएक्स की KYC कैसे करे ?
ऐसे बहुत से दोस्तों के सवाल है की क्या वजीरएक्स की KYC करना जरुरी है. तो उन सभी दोस्तों को बता दूँ की आप बिना KYC के सिर्फ आप deposit या trade कर सकतें हो. लेकिन आप KYC करते है तो deposit, trade, withdrawal और P2P कर सकते है. तो अब जान लेते है wazirx ki kyc kaise kare के बारे में.
- Name – सबसे पहले तो आपको अपना पूरा नाम दर्ज करना है जो की Pan Card दर्ज है.
- Address – इसके बाद अगले विकल्प में आपको अपना फुल address भरना है. जो Aadhaar card में है.
- Date of Birth – इसमें DOB को DD/MM/YYYY format में फिल करना है.
- PAN Card Number – आपके पेन कार्ड के उपर 10 अंको का पेन कार्ड नंबर है. उसको इस विकल्प में भरना है.
- PAN Card Front Upload – इस आप्शन में आपको Pan Card के front पेज का फोटो उपलोड करना है.
- Aadhaar Card Number – इसमें आपको Aadhaar Card number Fill करना है.
- Aadhaar Card Front Upload – इसमें आपको Aadhaar Card के front पेज का फोटो उपलोड करना है.
- Bank Details – यह सब फिल करने के बाद लास्ट में आपको अपने बैंक अकाउंट को details अच्छे से भरनी है. जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की आप जिस account से आप fund deposit कर रहे हो उसी account में ही आपको funds receive होगा. इसलिए आप अलग-अलग बैंक अकाउंट मत बदलना.
Conclusion
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको “WazirX App क्या हैं और WazirX App में Account कैसे बनाए.“ के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगे. आपका भी इस लेख को लेकर कुछ विचार है तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है. अगर आपको वजीरएक्स की KYC या फिर वजीरएक्स अकाउंट खोलने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तो आप अपनी परेशानी हम से सांझा कर सकते है. मैं पूरी कोशिश करुगा आपकी परेशानी को हल करने की.
Disclaimers
There are several reputable pet insurance And loan providers in the United States, Each offering unique benefits And coverage options. Here are some of the top companies to consider:
Best Pet Insurance Providers in USA:
1.Healthy Paws Pet Insurance 2.Trupanion 3.Petplan 4.ASPCA Pet Health Insurance 5.Nationwide Pet InsurancePet Loan Providers:
1.Scratch Financial 2.Figo Pet Insurance 3.CareCredit 4.LendingClub 5.UpstartIt is important to Do your research And compare the coverage options, premium costs, And customer reviews of Each company before making a decision. Its also a good idea to work with a professional insurance agent to understand the options available And to make an informed decision. Additionally, always read the fine Print And understand the terms And conditions of any pet insurance Or loan policy before signing up.
Best pet insurance companies of 2023
Research shows that one in 3 folks have pets who are suffering from pet allergies. Pets need emergency veterinary treatment once a year. this means that the pet is in want of facilitate and will be taken to a vet as shortly as doable. a major range of members of the family and pet homeowners have issue affording a couple of 1000-dollar vet bill.
This can be wherever pet insurance comes in. The "feedback loop" could be a development that happens once folks think about nature as absolutely separated from insurance protects pet homeowners from massive vet bills and conjointly helps the animals. Animals receive solely the required care. As folks pay extra money on their pets, getting pet There is a rise in insurance rates also. Pet insurance will facilitate cowl the prices of veterinary care.