Naukri.com पर Online Job कैसे ढूंढे, पूरी जानकारी हिंदी में

naukri-com-par-naukari-kaise-dhunde

Naukri.com website par online naukri kaise search kare. Naukri.com वेबसाइट पर नौकरी ढूंढने के लिए हमे क्या करना होगा ? क्या वाकई हम नोकरी.कॉम वेबसाइट से Naukri find कर सकते है. आपके इन सभी सवालो के जबाब मैं आपको इस आर्टिकल में देने वाला हूँ. Naukri.com website पर आप अपने पसंद की job कैसे ढूंढ सकते है. इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा. मैं आपको Recommended करूँगा कि आप इस article को last तक जरुर पढ़े ताकि आपके काम की जानकारी आपसे miss ना हो.

आज के समय में Naukri ढूंढ पाना उतना आसान नहीं है जितना एक साधारण व्यक्ति सोचता है. हमारी Study complete होने के बाद भी हमे कोई जॉब क्यों नहीं मिलती. क्योंकि जॉब पाने के लिए competition बहुत ज्यादा बढ़ चूका है. अगर 1000 vacancy भी निकलती है ना तो लगभग 1-2 करोड़ लोग उस naukri के लिए apply करते है. हम मानते है की सरकारी नौकरी के लिए इतना competition हो सकता है. लेकिन Private sector में भी naukri ढूंढने के लिए हमे बहुत पापड़ बेलने पड़ते है.

For Example मान के चलिए आपने mechanical engineering की study कर ली है और आप जॉब search कर रहे है. तो सीधे तौर पर Govt job ढूंढ पाना बहुत ही मुश्किल होता है. क्योकि आप fresher होते हो और आपके पास experience भी नहीं होता. इसलिए fresher के लिए Govt job तो दूर की बात Private job भी आसानी से नहीं मिल पाती.

कई ऐसी Private company भी होती जो समय-समय पर fresher के लिए vacancy निकालती रहती है ताकि उन्हें एक अच्छा worker या engineer मिल सके. लेकिन हमे समय पर पता नहीं चल पाता कौन-सी company में कब vacancy निकली है. इसलिए Naukri.com एक ऐसी website है जहाँ पर recruiters अपनी जरुरत क अनुसार JobSeeker को find करते है. अगर आपकी Profile और qualification  के मुताबिक कोई भी job होती है तब recruiters आपसे सम्पर्क भी करता है.

Naukri.com website कैसे काम करती है.

Naukri.com website खुद कोई भी job vacancy create नही करती. बल्कि बहुत सी बड़ी-बड़ी Companies का job placement वालो से सम्पर्क होता है. job placement वालों ने क्या किया हुआ है कि Naukri.com पर recruiters account बनाए हुए है जो समय-समय पर vacancy डालते रहते है. जब भी उन्हें fresher या experienced holder की जरुरत होती है तो वो Naukri.com पर ऐसे employee को find करते है जिनको अपनी जरूरत के अनुसार नौकरी की आवश्यकता होती है.

जरुरी नहीं job placement वाले ही vacancy डाले. अगर आपकी भी कोई कंपनी है और कंपनी में काम करने के लिए कुछ employee की जरुरत तो आप Naukri.com पर जाकर ढूंड सकते है. या फिर vacancy create कर सकते है. JobSeeker आपकी vacancy को देख कर आपसे सम्पर्क करेंगे. खैर हम तो नौकरी ढूंढ रहे है इसलिए हम जानेगे Naukri.com पर नौकरी कैसे खोज सकते है.

Naukri.com Par Job Kaise Khoje.

सबसे पहले आपको Naukri.com पर अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के बाद Profile को complete करना होगा ताकि recruiters को पता चल सके हमारी क्या-क्या qualification है. तो चलिए पहले समझ लेते है Naukri.com पर account कैसे बनाए.

1. Download app or Go to Naukri.com website

मैं आपको recommended करूँगा अगर आप android mobile इस्तेमाल करते है तो आप Naukri.com की official app download करे. क्योंकि https://www.naukri.com/ वेबसाइट पर नए users के लिए Profile Complete करना और नौकरी खोजना किसी भूल भुलैया से कम नहीं है. इसलिए मैं नहीं चाहता कि आपको जो जानकारी दूँ वो आपके ऊपर से जाए. इसलिए हम अप्प की मदद से Naukri.com पर जॉब ढूंढेंगे. आप नीचे दिए गए लिंक से Naukri.com की app download करे.

official app download

2. Create account

उम्मीद करता हूँ अब तक आपने Naukri.com का application download कर लिया होगा. अब आप एप्लीकेशन को open करे और Register पर क्लिक करे.

naukri-com-home

Register पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार से जानकारी भरनी है.

1. अपना पूरा नाम डालें

2. जो ईमेल ID आप इस्तेमाल करते है वो Email Address डाले

3. अपना Mobile Number डाले, कृपया सही मोबाइल नंबर डाले जो आप USE करते है.

4. कम से कम 6 अंको का कोई भी password डालें. इस पासवर्ड को याद भी रखना है ताकि आप फिर से लॉगइन कर सके.

5. सारी जानकारी डालने के बाद REGISTER पर क्लिक करे.

naukri-com-register

3. Fill Professional Details

आप Fresher है तो Fresher select करे. अगर आपने पहले कहीं काम किया हुआ है या फिर काम कर रहे है तो  Experinced select करे. मैं यहाँ  Fresher select कर रहा हूँ. अब आपके सामने 3 option आएंगे.

Preferred location : जहाँ आप जॉब करना चाहते है. आप 1 socation चुन सकते है.

Your location: जहां भी आप रहते है city और state select करे.

Current Industry Type : अभी आप Fresher है इसलिए इसमें Fresher/Trainee ही रहने दे और सबसे last में next पर क्लिक करे

fresher-and-Experinced-detail

4. Fill Education Details
Register पर क्लिक करने के बाद नई screen खुलेगी. इसमें आप अपनी Education information fill करे. मेरी Qualification अलग है और आपकी Qualification अलग है इसलिए आप इस फॉर्म को खुद सही से भरकर Next पर क्लिक करे.

Education-Details

5. Keyskills

Keyskills में आपको वो skills add करने है जिसमे आप perfect है. For example, अगर आप एक car driver है तो Add Your Skills में CarCar Driver, Vehicle, Four Wheeler and Commercial Vehicle डाल सकते है यानि की आपको मिलते जुलते tag डालने है. इससे क्या होगा की recruiters जब भी कोई Driver को ढूढेंगा तब आपकी Profile के भी search में आने के chance बढ़ जाएंगे.

सबसे पहले आपको Add Your Skills पर क्लिक करना है. उसके बाद आप अपना skills search करके select करे. सबसे last में NEXT बटन पर क्लिक करे.

add-keyskills

6. Resume Headline & Upload Resume

Next पर क्लिक करने के बड़ा आपके सामने Resume Headline  डालने का option आएगा. अगर आपके पास Resume है तो डालिए नहीं तो Back button दबाकर BE IGNORED पर क्लिक करे. यह सब जानकारी आप बाद में भी डाल सकते है. मैं Back button दबाकर BE IGNORED कर रहा हूँ क्यूंकि मेरे पास Resume नहीं है.

7. Complete Profile

एक बात आपको बता दूँ, आपको अपनी Profile को सही ढंग से complete करनी होगी. ताकि जब भी recruiters आपकी Profile देखे तो आपके बारे में उसे पूरी जानकारी मिल सके.अगर Recruiters intrested होगा तो call करके आपसे बातचीत कर सकता है. आप अपना Resume जरुर upload करे.

Naukri.com Profile Complete कैसे करे ?

आप अभी Naukri app के Homepage पर होंगे. अगर आप आप एप्लीकेशन के Homepage पर नहीं है तो एप्लीकेशन को close करके फिर से open करे. अब आपको My Naukri Home दिख रहा होगा उसके ठीक नीचे Photo पर क्लिक करे. अब आपकी Profile खुल जाएगी. सबसे पहले तो आप अपना Mobile Number और Email Verify करे.

profile

Email Verify कैसे करे ?

आपकी ईमेल के सामने Verify लिखा होगा उसपर क्लिक करे. अब आपके पास Naukri.com की तरफ से एक ईमेल आएगा उसमे एक लिंक होगा उसपर क्लिक करके Email Verify करे.

Mobile Number Verify कैसे करे ?

आपके Mobile Number के सामने Verify लिखा होगा उसपर क्लिक करे.  Verify पर क्लिक करने के बाद Naukri.com के नंबर पर कॉल करना होगा. कॉल करने बाद आपके पास message आएगा कि Your Mobile Number will be verified soon अबआपका मोबाइल नंबर Verify हो जाएगा.

आप जितनी Profile Complete कर सकते है उतनी जरुर करे और Resume upload करना तो बिलकुल ना भूले. उम्मीद करता हूँ आप अच्छे से Profile Complete कर लेंगे. अब हम जानेगे नौकरी कैसे search करे और उनको apply कैसे करे.

Naukri.com पर नौकरी Search और apply कैसे करे.

Naukri search और apply करना बहुत ही आसान है. तो चलिए जान लेते है.

1. Left side ऊपर जो 4 line दिखाई दे रही है उस Menu पर क्लिक करे और फिर Search jobs पर क्लिक करे.

2. अब आपको 4 चीजें डालनी होगी.

(i). सबसे पहले Keyskills डाले जिसके बारे में हम ऊपर जिक्र कर चुके है. आसान भाषा में कहूँ तो जिस चीज की आप जॉब ढूंड रहे है जैसे किसी को Driver की नौकरी चाहिए तो Keyskills में Driver डाल दिया.
(ii). Location में आपको वो city डालनी है जहा आप जॉब करना चाहते है.
(iii). आपका Work Experince कितने साल का है वो Select करे.
(iv). आपको सालाना Minimum Salary कितनी चाहिए.
(v). सारी जानकारी भरने के बाद Search Jobs पर क्लिक करे

search-naukri

3. Search jobs पर क्लिक करने के बाद जितनी भी related जॉब होगी वो search में आ जाएगी. जब आप किसी भी जॉब को open करेंगे तो आपको पूरी Detail मिल जाएगी उस job के बारे में. अगर आपको Job Description में Mobile Number मिल जाता है तो आप सीधा कॉल कर सकते है नहीं तो apply button पर क्लिक करके उस जॉब को अप्लाई कर सकते है.

apply-jobs

हर एक नौकरी के लिए अलग-अलग recruitment होती है इसलिए apply पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ option select करने पड़ सकते है. Resume के बारे में तो मैंने पहले ही बोल दिया है, ज्यादातर कंपनी Resume मांगती है. इसलिए Resume upload जरुर करे.

क्या Naukari.com पर मेरे साथ Scam/Fraud हो सकता है  ?

मैं इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि दुनिया के हर कोने में Scam/Fraud करने वाले लोग बेठे है. अगरआपको Naukri.com की तरफ से कोई कॉल आए और पैसों के बदले में नौकरी लगवाने की बात करे तो सावधानी वरते. क्योंकि कोई भी कंपनी आपको अपनी कंपनी में जॉब देने के बदले आपसे पैसे नहीं लेगी. कुछ job placement वाले भी नौकरी लगवाने के बदले पैसे की मांग करते है. मैं कभी नहीं चाहूँगा कि आपके साथ किसी भी प्रकार का Scam/Fraud हो. इसलिए किसी के झांसे में ना आए. जिस कंपनी को employee की जरूरत होती है वो संपर्क करती है ना कि पैसे की मांग.

Conclusion : एक बात पर आप गौर करना जब तक आपकी Profile Complete नहीं होगी तब तक recruiters आपकी profile देख कर भी आपसे सम्पर्क नहीं करेंगे. इसलिए Mobile Number और Email verify करे, Education Details, आप कौन-सी भाषा जानते है, Keyskills एक tag की तरह काम करता है इसलिए इसको तो जरुर डाले. मैंने अपनी तरफ से आपको समझाने की पूरी कोशिस की है. अगर थोड़ी सी कोशिस आप भी कर लेंगे तो आपको नौकरी जरुर मिलेगी. बाकी आपके Talent पर निर्भर कारेगा.  I hope Naukri.com पर job कैसे खोजते है. नौकरी.कॉम पर नौकरी कैसे apply करते है. इसके बारे में आप अच्छे से समझ पाए होंगे. जानकारी पसंद आई तो इसे शेयर करना ना भलें. धन्यवाद

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *