Thunkable, AppyBuilder and Kodular कितना % Commission लेता है

आज के समय में बिना Coding Apps बनाने के लिए बहुत सारे Apps Builder और App Inventor Platform मौजूद है. जिनकी मदद से हम Without Coding Skills के Free App Development कर सकते है. Thunkable, AppyBuilder and Kodular ऐसे App Inventor Platform है जिन्हें सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. क्या App Inventor Free Apps बनाने की आज़ादी देता है ? अगर नहीं तो फिर Thunkable, AppyBuilder and Kodular कितना % Commission लेता है ?

Thunkable-AppyBuilder-Kodular-kitna-Commission-leta-hai

आज के समय में कोई भी ऐसा App Builder Platfrom नहीं जो Free Apps बनाकर पैसे कमाने की आज़ादी देता हो.क्योंकि इन सबको Manage करने के लिए पैसों की जरुरत होती है और वो पैसे आपसे लिए जाते है. कुछ प्लेटफार्म Apps बनाने के बदले में आपसे Direct पैसे लेते है तो कुछ Flatform आपसे Indirect पैसे लेते है. अब आप सोच रहे होंगे Thunkable, AppyBuilder and Kodular तो हमसे कोई पैसा नहीं लेता फिर Direct और Indirect पैसे लेने का क्या फंदा है Boss ? तो चलिए इन दोनों ही तरीकों को जान लेते है.

Direct पैसे लेना

Direct पैसे लेने का मतलब है, जिस Platform से App Development करते हो उसको Payment नहीं करोगे तो आपको Apps नहीं मिलेगी, Ads नहीं लगा सकते और Play Store पर Publish नहीं कर सकते. कहने का मतलब है आप Payment दोगे तभी उस Apps से पैसे कमा पाओगे और Play Store पर Publish कर पाओगे. इस Method में आपसे पहले Payment ली जाती है भले ही आपको फायदा हो या नुक्सान. सभी Platfrom का अलग-अलग नियम होते है वो आपसे One Time Payment लेंगे या फिर Monthly/Yearly

Indirect पैसे लेना

Indirect Method में Apps बनाने के बदले में आपसे तुरंत कोई पैसा नहीं लिया जाता. App Development करके Play Store पर Publish भी कर सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है. जब आपके Apps से थोड़ी बहुत कमाई होने लग जाती है तब वो Indirect तरीके से पैसे पैसे लेते है. इसका जीता जागता उदहारण है Thunkable, AppyBuilder और Kodular. तो चलिए इसके बारे में थोड़ा detail से जान लेते है.

Thunkable, AppyBuilder और Kodular पैसा कैसे कमाते है?

Thunkable, AppyBuilder और Kodular पर बिलकुल मुफ्त में Apps तो बना सकते है, बदले में वो हमसे कुछ नहीं लेते यह बात बिलकुल गलत है. App Inventor Team का कहना है की आप मुफ्त में Apps बनाकर Play store में डाल सकते हो. जब आप अपनी app में Ads लगाकर कमाई करोगे तब इनको भी कुछ Commission जाता है वो कैसे ?

Thunkable, AppyBuilder और Kodular का कहना है की हम आपकी कमाई का 5% Commission लेंगे. मान के चलो आपने एक Month में $100 कमाए तब $5 इनके पास चला जाएगा. जब तक आपकी Apps चलेगी तब तक आपकी apps से ये लोग कमाई करेंगे.

क्या ये Google से Commission लेते है ?

Thunkable, AppyBuilder और Kodular ना तो Google से Commision ना ही Direct आपसे. जब आप अपनी Apps में AdMob के Ads लगाते है तब यह लोग भी खुद के ads implant कर देते है. इससे सीधा सा Logic है 100 में से 95 बार Ads आपकी दिखेगी और 5 बार उनकी. मगर फिर भी थोडा सा शक रहता है, क्या 5% ही उनकी Ads होती है या फिर ज्यादा.

Appybuilder ने कुछ समय पहले 5% Commision लेना बंद कर दिया था ताकि लोग उनको कुछ पैसे Donate करे और Platform चलता रहे. मगर Direct पैसा कोई नहीं देता इसलिए वो जल्द ही 5% Commision लेना चालू कर सकते है.

एक तरह से देखा जाए तो इसका फायदा भी है क्योंकि शुरुआत में कोई पैसा नहीं देना पड़ता. जब आप Apps से कमाई करने लग जाएंगे तब 5% Commision दे भी देंगे तो क्या फर्क पड़ जाएगा क्योंकि app बनाने से पहले तो पैसे नहीं लेते ना.

In Conclusion

I hope अब आपको पता चल गया होगा Thunkable, AppyBuilder और Kodular पैसा कैसे कमाते है? Thunkable, AppyBuilder and Kodular कितना % Commission लेता है? इससे Related आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है.

आज के लिए बस इतना ही जानकारी पसंद आई तो इसे शेयर भी कर देना, धन्यवाद

इसे भी पढ़े:

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *