TrueCaller से अपना नाम और Mobile Number कैसे हटाएं ? क्या वाकई हम अपनी जानकारी को TrueCaller app से हटा सकते है ? आखिर TrueCaller app को कैसे पता चल जाता है की नाम और नंबर किस व्यक्ति का है ? अगर आपका नाम और Mobile Number भी TrueCaller पर दिखा रहा है तो आप जरुर canfuse होंगे. चलिए इसके बारे में बिस्तार से जानते है, तभी आप समझ पाएंगे TrueCaller नामक बिमारी से कैसे निपटा जाए.
यह भी पढ़े : TrueCaller app में UPI Money Transfer & Recharge कैसे करे
यह भी पढ़े : TrueCaller क्या है और यह काम कैसे करता है
TrueCaller क्या है और अपना Number Unlist कैसे करे ?
TrueCaller क्या है ? इसके बारे में तो आपको अच्छे से पता होगा, तभी तो आप जानना चाहते है Truecaller se apna number kaise hataye ? truecaller se apna name kese hataye ? खैर जिनको नहीं पता उनको बता दूँ, True Software Scandinavia AB कम्पनी द्वारा बनाई गई Truecaller app एक ऐसी सर्विस है जो Unknown Number की Identity बताती है.
आसान भाषा में कहूँ तो Unknown caller की जानकारी बताती है व्यक्ति का नाम, कौनसे राज्य का नंबर है और कौन सी कम्पनी का सिम है. अगर हमे अनजान नंबर की इतनी जानकारी मिल जाए तो हमे और क्या चाहिए. जहा हमारे लिए यह फायदे का सौदा तो वही हमारे लिए नुकसानदायक भी.
क्या TrueCaller एक दम सही जानकारी देता है ?
truecaller उन्ही Mobile Number की सही जानकारी दिखा पाता है जिन्होंने अकाउंट बनाया है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि truecaller app हमारी जानकारी चुरा कर हमे ही दिखा देती है. . क्योंकि अब आप बिना अकाउंट बनाये truecaller app को इस्तेमाल नहीं कर सकते. इसलिए आपको अकाउंट बनाना ही पड़ता है और अकाउंट बनाते ही आपकी जानकारी truecaller के पास चली जाती है. वो आपके ऊपर निर्भर करता है आपने Profile बनाते समय सही नाम डाला है या गलत.
बिना Account बनाये TrueCaller जानकारी कैसे पता करता है ?
इसमें कोई शक नहीं जिन्होंने अकाउंट बनाया उनकी जानकारी तो True Caller के पास चली गई. लेकिन जिन्होंने कभी TrueCaller का इस्तेमाल ही नहीं किया उस व्यक्ति की जानकारी कहा से मिली ? इसलिए वो लोग सबसे ज्यादा परेशान होते हैं और इन्टरनेट पर खोजते है truecaller se apna number kaise delete kare.
जानकारी के लिए आपको बता दूँ भले ही आपने कभी TrueCaller का इस्तेमाल ना किया हो. अगर आपका नंबर किसी ऐसे व्यक्ति की Contact list में save है जो truecaller का इस्तेमाल करता है तो वो आपके लिए खतरे से खाली नहीं है.
दरअसल जब भी कोई User app इनस्टॉल करता है तो TrueCaller उसकी पूरी contact list को अपने सर्वर पर save कर लेता है. जब कोई व्यक्ति True Caller पर किसी नंबर को Search करता है तब हमारी contact list से ही लिए गए नाम दिखा देता है. यही सबसे बड़ा कारण है की TrueCaller सही नाम नहीं दिखा पाता. इस बात से आप खुद वाकिफ है की हम किसका नंबर किस नाम से Save करते है.
TrueCaller से अपना Mobile Number कैसे Remove करे ?
अगर आपने पक्का मन बना लिया है की मुझे तो मेरी जानकारी TrueCaller से हटानी है तो आगे बढ़ते है. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दूँ Spam Reported नंबर की जानकारी आप नहीं हटा सकते. अब आपको अपना नंबर हटाने के लिए 2 आसान से step follow करने है.
1. True Caller ID Deactivate
2. Mobile Number Unlist
अगर आपने True Caller पर कभी ID नहीं बनाई तो आप इस स्टेप को छोड़ कर सीधे दूसरे स्टेप पर जा सकते है. अगर आपकी True Caller पर ID है तो इस स्टेप को ध्यानपूर्वक Follow करे.
1. TrueCaller ID को कैसे Delete करे
(i). सबसे पहले Menu पर क्लिक करे और फिर Setting पर.
(ii). Privacy Center पर क्लिक करे.
(iii). Deactivate पर क्लिक करे.
(iv). Popup Dialog में आपको दिखाया जा रहा है की अगर आप अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करेंगे तो आपका प्रोफाइल डाटा डिलीट हो सकता है. Yes पर क्लिक करे.
अब आपकी ID Deactivate हो चुकी हैं
2. TrueCaller से Mobile Number Unlist कैसे करे
(i). सबसे पहले TrueCaller Number Unlisting पर जाए.
(ii). Country मेंIndiaa ही रहने दे, Phone number में +91 के साथ नंबर लिखे. Ex. +919876543210. I’m not a robot पर टिक करे और Unlist phone number बटन पर क्लिक करे.
(iii). अगर आपके सामने हरे रंग में Your phone number was unlisted का message दिखाई देता है तो आपका नंबर 24 घंटो के अंदर हटा दिया जाएगा.
यदि आपके सामने Deactivation Required का Alert show होता है तब आपको TrueCaller ID को Deactivate करने की जरुरत है. जो मैने आपको ऊपर बताया था कैसे Deactivate करनी है. अगर आपने एप्लीकेशन को इनस्टॉल नहीं किया हुआ तो इनस्टॉल करके रजिस्टर करे और फिर Deactivate करे.
Conclusion : Truecaller ID कैसे delete करे ? Truecaller से मोबाइल नंबर को Unlist या Remove कैसे करे ? इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी. 24 घंटे के बाद आप अपने नंबर को सर्च करके देख सकते है. ध्यान रहे आपका नंबर पूरी तरह से डिलीट नहीं, होगा बल्कि आपका नाम delete हो जाएगा. कौन-से राज्य का नंबर है और कौन-सी कम्पनी का सिम है वो जानकारी Remove नहीं हो पाएगी. समय-समय पर सर्च करके देखते रहिए कहीं आपका नाम फिर से add ना करदे कोई user.
अगर अब भी आपका मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हो. उम्मीद करता हूँ जानकारी आपके लिए मददगार साबित हुई होगी. आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले. आज के लिए बस इतना ही मिलते है एक नए आर्टिकल से साथ. जय हिन्द – जय भारत
ek trucaller ke liye itna sare post. bhai maza aa gyaa
unlist ka option kaha se aayega
Article ke ander diya gya hai bro, dhyaan se dekho