Instagram account कैसे बनाए और इंस्टाग्राम कैसे Use करे

instagram-kaise-use-kare

Hi Learners, कैसे हो आप सब? उम्मीद करता हूँ अच्छे ही होंगे. आज मैं आपको बताऊंगा इंस्टाग्राम क्या है? Instagram account kaise banaye in Hindi. Instagram kaise use kare in Hindi. I hope इस article में आपको कुछ नया सीखने को मिलने वाला है. इसलिए मैं आपको recommended करूँगा कि इस article को आप पूरा पढ़े. तो चलिए अब हम जान लेते है Instagram क्या है और इसे किसने बनाया ?

Instagram क्या है और इंस्टाग्राम को किसने बनाया ?

Instagram को IG और Insta के नाम से भी जाना जाता है. Instagram एक photo and video sharing social networking service है. यह एक Facebook की ही Service है जिसे Kevin Systrom और Mike Krieger ने बनाया और सबसे पहले इसे October 6, 2010 को iOS के लिए release किया गया. ठीक डेढ़ साल बाद April 2012 को इसे Android के लिए भी release कर दिया गया. Android के लिए भी release करने के कुछ समय बाद ही November 2012 को limited feature वाली website भी launch की गई. April 2016 को Windows Phone के लिए भी apps Launch की गई.

Video Feature की शुरुआत
शुरुआत में Instagram only photo sharing platform था. लेकिन June 2013 में 15-second video sharing का feature जोड़ा गया था. जिसे बाद में March 2016 को 15-second से बढ़ा कर 60 seconds तक कर दिया.

Instagram Stories Feature
आपने देखा होगा कि Whatsapp में जब भी आप कोई status लगाते है तो वो 24 घंटे के लिए रहता हो और बाद में अपने आप Remove हो जात है. ठीक ऐसा ही एक feature instagram में भी है जिसे Instagram Stories का नाम दिया गया है. Instagram Stories  की शुरुआत अगस्त 2016 में हुई थी. यह कहा जाता है कि Stories feature को snapchat से clone किया गया है.

IGTV की शुरुआत
Instagram ने बीते कुछ समय पहले यानी June 2018 को IGTV की शुरुआत की. यह एक vertical video application है और यह feature आपको Instagram app में भी मिल जाएगा. IGTV में सिर्फ इतना ही ख़ास है की आप 10 Minutes  सकते है लेकिन एक बात का ध्यान रखे उसका Size 650 MB से ज्यादा ना हो. अगर आप verified और popular user है तो 60 minutes की विडियो डाल सकते है लेकिन ध्यान रहे video size 5.4 GB से ज्यादा ना हो. तो चलिए अब हम अपने Main topic पर आते है और जान लेते है Instagram account कैसे बनाते है.

Instagram account कैसे बनाए ?

How to make Instagram account in Hindi. Mobile Number, Email address या Facebook में से कोई एक चीज है तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट आसानी से बना सकते है. तो चलिए आगे बढ़ते है.

1. Download Instagram app
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Instagram app install करे. Link नीचे दिया गया है.

Instagram Download

2. Sign up with Email Address
अब आप Instagram app को open करे और फिर Sign up with email or phone number पर क्लिक करे. आप Facebook के साथ भी login कर सकते है. मैं आपको ईमेल से Instagram account बनाकर दिखाऊंगा.

instagram-signup

Sign up with email or phone number पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Phone Number और Email Address के 2 option होंगे. अब आपको choose करना है Mobile Number से Instagram account बनाना चाहते है या Email address से. मैं आपको ईमेल से बता रहा हूँ इसलिए Email address select करे और Email ID डालकर Next पर क्लिक करे.

instagram-signup-with-email

Next पर क्लिक करने के बाद नई स्क्रीन खुलेगी. उसमे आप सबसे पहले अपने अकाउंट का नाम डाले जो भी आपका नाम है और फिर पासवर्ड डाले. दोनों चीज डालने के बाद Next पर क्लिक करे.

name-and-password

3. Change username optional
अब आपके सामने Welcome to Instagram का option आएगा. अगर आप username change करना चाहते है तो Change username क्लिक करे. Default username रखना चाहते है तो Next पर क्लिक करे. आप बाद में भी username set कर सकते है.

4. Find Facebook Friend
Next Screen में Find Facebook friend to follow का option आएगा. इससे क्या होगा कि आपको पता चल जाएगा आपके कौन-कौन से फेसबुक friends Instagram चलाते है ताकि आप उनको follow कर सके. इस step को आप skip करे.

5. Add Profile photo
अब आप अपनी photo add करना चाहते है तो add फोटो पर क्लिक करके upload करे. अगर Profile photo add नहीं करना चाहते तो skip करे. Profile photo को आप बाद में जब चाहे add कर सकते है.

instagram-add-profile-photo

6. Verify Email Address
अब आपके email पर एक ईमेल आया होगा Welcome! Confirm your email के नाम से. Confirm your email address बटन पर क्लिक करके आप ईमेल verify कर सकते है.  Email Address verify जरुर करे ताकि जब भी आप Instagram account का पासवर्ड भूल जाए तो password reset कर सके.

email-verify

आपका Instagram account बन चुका है. अब हम सीख लेते है Instagram में Photo और Video कैसे डालते है.

Instagram को कैसे use करे

How to use Instagram in Hindi. . Instagram को इस्तेमाल करना तो फेसबुक से भी आसान है. लेकिन नए user को पहली बार थोड़ा मुश्किल लगता है. तो फिर चलिए जान लेते है एक-एक करके सभी features.

Instagram में Photo और Video कैसे डालते है.
सबसे पहले + वाले buttom को दबाए, अब आपके सामने Gallery, Photo और video यह 3 option होंगे. Gallery में से आप अपने फ़ोन में सेव की गई Photo and video को select कर सकते है. Photo पर क्लिक करके आप कोई भी new photo capture कर सकते है. Video पर क्लिक करके आप कोई भी ताज़ा विडियो बनाकर insta पर डाल सकते है. फ़िलहाल मैं Gallery से photo को select करके Next पर क्लिक कर रहा हूँ.

instagram-post

Next पर क्लिक करने के बाद एक नई स्क्रीन खुलेगी उसमे कुछ Filters होंगे जिन्हें आप use कर सकते हो. Filter use करने के बाद Next पर क्लिक करे.

अब एक और नई स्क्रीन खुलेगी उसमे आप Caption यानि कुछ लिख सकते हो, add location पर क्लिक करके अपनी location add कर सकते हो, Tag people पर क्लिक करके आप अपने दोस्तों को टैग कर सकते हो. Advanced settings में आपको Turn off commenting का feature मिल जात है जिससे आप अपनी पोस्ट पर comment off कर सकते हो. सबसे अंत में आप Share button पर क्लिक करके Photo को share कर सकते हो. तो था ना instagram पर फोटो डालना बिलकुल आसान.

instagram-post-publish

इस प्रकार आप किसी भी Photo और video को instagram पर share कर सकते है.

Instagram Post को Like, comment और share कैसे करे

जब भी आप किसी पोस्ट को देखते है तो उसमे कुछ option देखने को मिलते है. उन option को कैसे use करना है उसकी जानकारी नीचे है

1. Like : Instagram पर कोई भी फोटो या विडियो आपको पसंद आती है तो Heart button पर क्लिक करके उसे like कर सकते है.  यदि आप गलती से कोई फोटो को LIKE कर देते है तो Heart button पर दोबारा क्लिक करके LIKE हटा सकते है. किसी भी फोटो या विडियो पर Double click करके भी आप पोस्ट like कर सकते है.
2. Comment: किसी भी फोटो या विडियो पर प्रतिक्रिया देने के लिए आप comment का use कर सकते है.
3. Send to friend: इससे क्या होता है की आप किसी भी फोटो या विडियो को अपने instagram friends की chat में भेज सकते है.
4. Save Post: अगर आप किसी भी फोटो या विडियो को save करना चाहते है तो save button पर क्लिक करे. ध्यान रहे यह फोटो आपके instagram account में ही सेव होगी ना की Gallery में.
5. More Setting : 3 dot पर क्लिक करके आप Post को शेयर और link को कॉपी कर सकते है.

like-comment-share

Instagram Post पर किया गया comment कैसे delete करे
कई बार हम गलती से comment कर देते है और बाद में डिलीट करना चाहते है. कमेंट डिलीट करने के लिए comment पर 2 sec के लिए press करे उसके बाद आपको Right Corner पर delete का button होगा उसपर क्लिक करे. अब आपका instagram की post पर किया गया कमेंट डिलीट हो जाएगा.
delete-comment

How to edit Instagram Profile in Hindi

Profile में आप क्या-क्या डाल सकते है वो आपको बता देता हूँ. Profile photo, Name, username, Bio, Email address, Mobile Number और Gender आप यह सब चीजे change कर सकते हो अपने Instagram account में. तो यह भी है change कैसे करे.

सबसे पहले Profile icon पर क्लिक करे. उसके बाद Edit Profile पर क्लिक करे

instagram-profile-edit

अब आपके सामने Change Photo, Name, Username, website, Bio etc. को fill करके Right tick वाले button पर क्लिक करे. अब आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल एडिट हो जाएगी.

edited-profile

Instagram account में Privacy set कैसे करे.
जब आप Instagram use करेंगे तो देखेंगे कि कुछ Private accounts होते है. उन एकाउंट्स को follow किए आप उनकी photo और video को नहीं देख सकते. क्योंकि उस user ने अपने अकाउंट के लिए privacy set की हुई है. यह feature facebook friend request जैसा है Request accept हुई तो दोस्त बन जाते है. फेसबुक से ठीक मिलता जुलता feature इंस्टाग्राम में भी है.

जब आप किसी Private instagram accounts को फॉलो करते है तब सामने वाले के पास follow request चली जाती है. अगर सामने वाला user आपकी follow request accept करेगा तो आप उसके अकाउंट की फोटो और विडियो देख पाएंगे. अगर आप चाहते है कि सिर्फ वो USER ही आपकी फोटो और विडियो देख पाए जिन्होंने आपको फॉलो किया है. तो आप इस सेटिंग्स को जरुर APPLY करे.

Step 1 : सबसे पहले आप Profile section में जाकर 3 lines वाले menu पर क्लिक करे. उसके बाद settings पर क्लिक करे.

setting-for-private-instagram-account

Step 2 : अब आप थोड़ा नीचे जाए और Private account option को Enable कर दे. अगर आपको Private account का option ना मिले तब account privacy पर क्लिक करे उसके अंदर मिलेगा यह option.

private-account

क्या मैं किसी एक Person के लिए Account Private कर सकता हूँ ?
इस बात का ध्यान रखे की instagram पर आप किसी एक user के लिए Account को private नहीं कर सकते. क्योंकि यह सेटिंग सभी user पर apply होती है. इसलिए अगर आप चाहते है कि कोई एक user आपकी प्रोफाइल ना देखे तो उस user को block कर दे.

क्या मैं बिना Follow request sent किए किसी को फॉलो कर सकता हूँ ?
जी नहीं Follow request sent किए बिना आप किसी भी Private account को follow नहीं कर सकते. इसलिए आप सिर्फ  उन्ही Private account को Follow कर सकते है जो आपकी Follow request accept करेंगे.

Conclusion : मैंने अपनी तरफ से Detail में बताने का प्रयास किया है. उम्मीद करता हूँ अब आप अच्छी तरह से सीख गए होंगे की Instagram account कैसे बनाए ? इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कैसे करे. Instagram में Private account set कैसे करे. अगर अभी भी आपके सामने कोई समस्या आ रही है तो Comment करने में संकोच ना करे. जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर भी कर दीजिए. धन्यवाद

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *