Google Play Developer Console से Apps Unpublish कैसे करे

क्या आप Google Play Store से अपना Android app Delete करना चाहते है है? “Google Play Developer Console से Apps Unpublish (Delete) कैसे करे” यह आर्टिकल उन सभी के काम का है जो android app development करते है और Google Play Developer Console में अपनी android app publish करते है. How to Remove/unpublish app from google play developer console.

how-to-unpublish-app-from-google-play-developer-console

आजकल android app development का बहुत तेज़ी से grow कर रहा है, क्योंकि दुनिया के 70% Mobile Device में Operating System Android का इस्तेमाल होता है. बहुत सारे नए app developer जैसे तैसे करके अपनी apps को Google Play Store (Google Play Developer Console) में Publish तो कर देते है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता Google Play Developer Console (Google Play Store) से अपनी apps delete (Unpublish) कैसे करते है.

अगर आप भी Newbie android app developer है तो इस आर्टिकल की मदद से आप आसानी से सीख पाएंगे Google Play Store से अपना app Delete/Remove/Unpublish कैसे करते है. तो चलिए जान लेते है.

Google Play Developer Console से Apps Delete (Unpublish)  कैसे करे

एक बार Google Play Store (Google Play Developer Console) में App Publish करने के बाद आप Apps को delete नहीं कर सकते. आपके पास सिर्फ और सिर्फ एक option रहता है App Unpublish करने का, इससे क्या होता है की आपका app Google Play Store से हट जाता है यानी किसी को भी दिखाई नहीं देता.

अगर आप चाहते है Google Play Developer Console में जो apps publish की है उनका पूरा Project Delete कैसे करे तो यह possible नहीं है. Google हमे सिर्फ और सिर्फ App Unpublish करने का option देता है. आप जो App Unpublish करेंगे वो Google Play Store से तो हट जाएगा लेकिन आपके Google Play Console की unpublished app की list में पड़ा रहेगा.

बहुत सारे लोगो का यह भी सवाल होता है की क्या हम Google Play Console से App Unpublish करने के बाद फिर से Publish कर पाएंगे ? तो इसका जबाब है Yes. जब आपका मन करे unpublished app को फिर से Publish कर सकते है. तो चलिए अब जान लेते है Google play store से app unpublish कैसे करे.

#1. Open Google Play Console Dashboard

सबसे पहले आप Google Play Console Dashboard open करे. अब आप जिस app को unpublish करना चाहते है उस पर क्लिक करके Dashboard खोले.

#2. Unpublish app

App unpublish करने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ steps follow करने होंगे

1. Store presence पर क्लिक करे.

2. Pricing & distribution पर क्लिक करे.

3. UNPUBLISH पर क्लिक करे. अब आपको Do you really want to unpublish this application?  एक Popup dialog दिखेगा CONFIRM पर क्लिक करे.

4. सबसे Last में SUBMIT UPDATE पर क्लिक करे.

google-play-store-se-apps-delete-kaise-kare

#3. Delivery of updates

SUBMIT UPDATE पर क्लिक करने के बाद आपका सारा काम खत्म हो जाएगा और 24 घंटे से पहले आपकी apps Google Play Store से Remove हो जाएगी. Update को Review करने के लिए Google Play Console लगभग 2 से 5 घंटो का समय लेती है.

जब आप वापिस app publish करना चाहे तो ऊपर बताए गए step को फॉलो करके app publish कर सकते है.

Conclusion: यह एक छोटा सा आर्टिकल था जिसमे मैंने Google Play Store से apps Delete करने के बारे में बताया था. अब आप अच्छे से समझ गए होंगे “Google Play Developer Console से Apps Unpublish (Delete) कैसे करे.” अगर आपको कहीं भी समस्या आ रही है तो कमेंट बॉक्स आपका ही इंतज़ार कर रहा है. धन्यबाद

हमेशा की तरह यह जानकारी भी आपको पसंद आई होगी, इसे social Media पर शेयर करना तो बिलकुल भी ना भूले.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *