WhatsApp Me Chat Hide And Unhide Kaise Kare – इस बढ़ती हुई Technology में कोई भी दोस्त ऐसा नही है जो WhatsApp का Use ना करता हो. क्योकि अब हर किसी के मोबाइल में वाट्सऐप का होना मामूली सी बात है. ऐसे में सभी के WhatsApp के अंदर कुछ Personal Chat होते है. क्योकि हर किसी की कुछ Personal Life से जुड़े कुछ सीक्रेट होते है.
आप चाहतें है की WhatsApp में मेरी Personal Chat को कोई भी ना देख सके, तो आज मैं आपको WhatsApp में Chat Hide & Unhide कैसे करें. इसके बारे में विस्तार से बताने वाल हूँ. इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई भी App Download करने की जरूरत नही है.
अगर आप भी करना चाहते है WhatsApp Me Chat Hide And Unhide तो बने रहे हमारे साथ और जानिए WhatsApp में Chat Hide & Unhide करने के बारे में विस्तारपूर्वक.
ये भी पढ़ें
Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye
Whatsapp Se PDF File Kaise Send Kare
FM Whatsapp क्या है FM Whatsapp कैसे Download करे?
WhatsApp Me Chat Hide And Unhide Kaise Kare Step By Step
वैसे तो Play Store पर ऐसे बहुत से Apps मिल जाएगे. जिसे आप वाट्सऐप चैट को आसानी से छुपा सकते है. लेकिन आज में आपको बिना किसी अप्प के जरिये WhatsApp Chat Hide करने के बारे में बताउगा. ताकि आप भी आगे से WhatsApp में Personal Chat को Hide कर सकते है. तो चलिए जानते है व्हाट्सएप में चैट हाईड एंड अनहाइड कैसे करते है.
WhatsApp Me Chat Hide Kaise Kare
STEP – 1
सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करना है.
STEP – 2
WhatsApp को ओपन करने के बाद आप जिस भी दोस्त या नंबर की Chat Hide करना चाहतें है. उस WhatsApp Icon पर आपको Long Press करना है. Long Press करने के बाद आपके सामने इस प्रकार से पेज ओपन होगा. जैसा आप स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है.
STEP – 3
अब आपको क्या करना है की WhatsApp के Right Side में उपर की तरफ Archive का Option है. आपको उस Archive के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप Archive के आप्शन पर क्लिक करते है तो आपकी Personal Chat Hide हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
Paytm से Play Store का Redeem Code कैसे बनाए?
Play Store Kaise Download And Install Kare
Computer Me File Folder Hide and Unhide kaise kare
व्हाट्सएप में चैट अनहाइड कैसे करे ?
उपर हमने जाना व्हाट्सएप में चैट हाईड करने के बारे में उम्मीद करता हूँ की आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा. तो चलिए अब जानते है “WhatsApp Me Chat Unhide” कैसे करते है.
STEP – 1
सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करना है.
STEP – 2
WhatsApp को ओपन करने के बाद व्हाट्सएप को नीचें की तरफ स्क्रोल करना है. लास्ट में जाने के बाद आपको Archive का Option दिखाई देगा. आपको क्या करना है की उस Archive के विकल्प को क्लिक करना है. जैसा आप इमेज में देख पा रहे है.
STEP – 2
Archive के Option पर क्लिक करने के बाद आपने जितने भी दोस्तों की Chat Hide की है वह सब आपको दिखाई देगे. अब क्या करना है की जिस भी दोस्त की आप Chat Unhide करना चाहते है उस पर जाकर आपको Long Press करना है. Long Press करने के बाद WhatsApp के Header पर Archive का विकल्प दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक करना है. Click करने के बाद “WhatsApp Chat Unhide” हो जाएगी. जैसा Screenshot में दिखाई दे रहा है.
आज आपने सिखा WhatsApp में Chat Hide And Unhide करने के बारे में. तो है ना दोस्तों कितना आसान WhatsApp Chat Hide And Unhide करना. उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको यह यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपका भी इस जानकारी को लेकर कुछ विचार है तो कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताए, साथ ही साथ इस लेख को अपने दोस्तों से साथ शेयर जरुर करे.