Whatsapp Se PDF File Kaise Send Kare – कुछ दोस्त Whatsapp का प्रयोग सिर्फ cheating और status लगाने के लिए ही करते है. लेकिन इसका सही तरके से प्रयोग किया जाए तो Whatsapp बहुत ही काम की चीज है. आपने आजतक Whatsapp से video calling या फिर कोई फोटो भेजने तक का ही काम किया होगा.
लेकिन आपने कभी सोचा Whatsapp Se PDF File Send Kare सकते है. तो आज में आपको इस लेख के जरिये “Whatsapp me PDF File Kaise Send kare“ इसके बारे अच्छे से बताने वाल हूँ. क्योकि आजकल कोई भी ऐसा दोस्त नही है जो Messaging app WhatsApp का भी Use नही करता हो. इसी को लेकर मैंने सोचा क्यों ना दोस्तों की मदद की जाए व्हाट्सएप से पीडीएफ फाइल भेजने में.
व्हाट्सएप से पहलें क्या होता था कोई भी PDF File Send करने के लिए Email का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता था. लेकिन बढ़ती हुई technology ने सभी का काम आसान कर दिया. क्योकि अब हम Whatsapp के जरिये PDF File Send भी कर सकते है और Receive भी कर सकते है.
व्हाट्सएप से पीडीएफ फाइल कैसे भेजें इसको लेकर बहुत से दोस्तों के द्वारा सवाल भी पूछें जाते है की हम Whatsapp Par PDF Document File Kaise Send Kare या फिर व्हाट्सएप पर पीडीएफ कैसे बनाएं. तो आज इस लेख में इन सभी सवालों और Whatsapp Se PDF File Kaise Send Kare इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाला हूँ.
ये भी पढ़ें
Photo को PDF में कैसे Convert करे?
Computer Me File Folder Hide and Unhide kaise kare
Computer And Laptop में Temporary Files कैसे Delete करे?
Whatsapp Se PDF File Kaise Send kare Step By Step
अगर आप भी Whatsapp में पीडीऍफ़ फाइल कैसे सेंड करते हैं के बारे में जानना चाहतें है तो हमारे द्वारा बताए गए आपको कुछ Steps फॉलो करने होगे. जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी के साथ किसी कोई भी Whatsapp Se PDF File Send कर सकते है.
STEP – 1
व्हाट्सएप से पीडीएफ फाइल भेजने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना होगा. इसके बाद आप जिस भी दोस्त या भाई को PDF File Send करना चाहते है उसके Chat Account को खोले. अब आपको नीचें की तरफ Attachment file का Option है उस पर क्लिक करना है. जैसा की इमेज दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें
New Email Account Kaise Create Kare – ईमेल अकाउंट कैसे बनाएं
Google Hindi Input Tools Offline कैसे Download करे.
Aadhar Card Download कैसे करे?
STEP – 2
Attachment file पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाई देगे. लेकिन आपको सिर्फ और सिर्फ Document के आप्शन पर ही क्लिक करना है. जैसा Screenshot में दिखाया गया है.
STEP – 3
Document के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे पीडीएफ फाइल को सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा. अब आप जिस भी PDF File को सेंड करना चाहतें है उसको Select करके भेज सकते है.
तो है ना दोस्तों कितना आसान Whatsapp Se PDF File Send करना. इस प्रकार से आप किसी भी PDF को Whatsapp के द्वारा किसी भी दोस्त को सेंड कर सकते है वो भी बहुत ही आसानी के साथ.
उम्मीद करता हूँ मित्रो आपको हमारे द्वारा दी गई “Whatsapp Se PDF File Kaise Send Kare” की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी. अगर आपको भी इस लेख को लेकर कोई सुझाव है तो हमे कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.