Widget क्या होता है, Blogger में Widgets Add और Use कैसे करे

Newbie Blogger यानी जिन्होंने नया ब्लॉग बनाया है, उन्हें Blogger Platform के सभी features के बारे में पता ही नहीं होता. आपको Blogger Platform के Layout में Widget (Gadget) नाम का Function देखने को मिलता है “Widget क्या होता है, Blogger में Widgets को Add और Use कैसे करे”. नए ब्लॉगर को इसकी ज्यादा जानकारी नहीं होती. आज हम जानेगे Widget क्या होता है और इसका Blog में क्या काम होता है.

blogger-me-widgets-add-kaise-kare

अगर आप अपने ब्लॉग में कुछ भी Function या Feature लगाना चाहते है तो Widget इसमें एक एहम भूमिका अदा करता है. आपने बहुत सारी वेबसाइट में देखे होंगे साइडबार और Footer में अलग अलग तरह के feature लगे होते है जैसे Search Box, Popular Post, Social Media Icons, Advertisement ऐसे बहुत सारे Function देखने को मिल जाते है. ब्लॉगर में तह सब विजेट (गैजेट) की मदद से ही संभव हो पाता है.

Widget क्या होता है, Blogger में Widgets का क्या काम है?

Widget एक ऐसा Function होता है जिसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट में Particular जगह पर कोई भी feature implement कर सकते है. इससे ब्लॉग का look तो better होता ही है इससे हमारी वेबसाइट पर आने वाले visitor को भी फायदा होता है. यह बात हमारे ऊपर निर्भर करता है हम क्या feature implement कर रहे है. इसका एक फायदा और भी होता जिनको coding की ज्यादा जानकारी नहीं होती वो भी Widget की मदद से अपने ब्लॉग में थोड़े बहुत function add कर सकता है.

नए ब्लॉगर को coding की ज्यादा जानकारी नहीं होती इसलिए वो Direct theme को तो edit कर नहीं पाएगा. इसी को नज़र में रखते हुए Widget का feature ब्लॉग में जोड़ा गया है ताकि website की coaing छेड़े बिना new function को जोड़ पाए.

Widget की Particular shape नहीं होती बल्कि नए Function को add करने में मदद करता है. Widgets हम कहाँ – कहाँ इस्तेमाल कर सकते है यह theme के ऊपर depend करता है. ज्यादातर Blogger theme में Widget add करने का feature Sidebar और Footer दोनों में होता है. इसकी मदद से आप Search box, About us, Contact Form, Popular Post, Advertisement, Social Media Icons और भी बहुत सारे Function जोड़ सकते है.

अब आप समझ गए होंगे Widget क्या है और Blogger में Widgets क्यों जरुरी है. अब जान लेते है Blogger में widget add कैसे करे.

Blogger में Widget Add कैसे करे

Blogger में Widgets add करने बहुत ही आसान है. आप हमारे द्वारा बताई गए steps को follow करके अपने नए ब्लॉग में आसानी Widget add कर पाएंगे. तो चलिए शुरू करते है.

1. सबसे पहले आप Blogger खोले और फिर Blogger Dashboard में जाए.

2. अब Layout पर क्लिक करे और फिर Add a Gadget पर क्लिक करे.

widget-kya-hai

3. अब आपको कई सारे widget Feature दिखाई देंगे जिसको भी Add करना चाहते हो Plus (+) icon पर क्लिक करके आसानी से कर सकते हो.

add-widgets

Note : अगर आप अपने ब्लॉग में Code के द्वारा Widget लगाना चाहते है तो HTML/JavaScriptAdd को add  इसमें आप third party code से widget add कर सकते है जैसे ads code, social media code etc.

Blogger में Widget Delete कैसे करे

जितना आसान Widget को add करना है उससे ज्यादा आसान Widget remove करना है. तो चलिए इसे भी सिख लेते है.

1. Layout Section में जाए और जिस भी विजेट को हटाना चाहते हो Edit क्लिक करे.

2. Edit पर click करने के बाद एक Pop up खुलेगा उसमे Remove pop ups पर क्लिक करे.

remove-blogger-widget

इस प्रकार आप किसी भी widget को बड़ी ही आसानी से Remove कर सकते हो. कुछ Widgets में आपको Remove का बटन दिखाई नहीं देगा उनको हटाने के लिए आपको theme में code change करना पड़ता है.

Conclusion: इस छोटे से आर्टिकल में आपने Widget क्या है, Blogger में Widgets Add और Use कैसे करे इसके बारे में अच्छे से सीख लिया होगा. किसी भी feature को implement करने के लिए आप Widget का इस्तेमाल कर सकते है. अगर आपको कुछ समझ नहीं आया हो तो कमेंट करके पूछ सकते हो.

Widget क्या है, अगर यह लेख अच्छा लगा तो एक शेयर करके हमारी भी Help जरुर करे

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *