अपने Blog को Promote कैसे करे, (Beginner Guide)

आज के समय में एक ब्लॉग बनाना जीतना आसान हैं उतना ही मुश्किल हैं उसे  सही तरीके से प्रमोट करना | लोग एक अच्छी और यूनिक Niche/Topic तो आसानी से ढूंढ लेते हैं और उस पर एक आर्टिकल भी लिख लेते हैं |

blog-promote -kaise-kare

परन्तु उन्हें ये पता नहीं होता कि लोंगों तक अपने लिखे आर्टिकल को कैसे  पहुँचाया जाये | नए ब्लॉगर्स हों ये पुराने लघभग सभी एक ही गलतियाँ करते  हैं | जिसके कारन ऐसा भी देखा गया हैं कि लघभग 90% ब्लॉगर्स  पहले 6 महीनों में ही Blogging को छोड़ देते हैं | काफी ब्लॉगर्स ये समझ ही नहीं पाते की कैसे वो अपने  ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लायें | कई ब्लॉगर्स को ये तो पता हैं कि अपने ब्लॉग पर व्यूज कैसे लाने हैं | पर  वो वही पुराने तरीकों का यूज़ करते हैं जो लघभग सभी ब्लॉगर्स करतें हैं |

गूगल अपने सर्च-इंजन को हमेशा अपडेट करता रहता हैं | जिसके कारन इसकी कोई गारंटी नहीं कि अभी जो आर्टिकल आपके फर्स्ट पेज में रैंक कर रही हो वो हमेशा करती ही रहेगी | आज Blogging के फील्ड में काफी परिवर्तन आया हैं | क्योंकि आज का रीडर्स पुरी तरह से बदल चूका हैं | एक सर्वे के अनुसार ऐसा पाया गया हैं कि एक रीडर्स 5 सेकेंड के अंदर ही आपके ब्लॉग से बहार चला जायेगा अगर आपकी शुरुआत ही उन्हें पसंद नहीं आई तो |

इसलिए मैं आप सभी रीडर्स से एक ही बात कहना चाहूँगा | अगर आप Blogging में अपना करियर बनाना चाहतें हैं तो एक बात हमेशा याद रखे | अगर आप आर्टिकल को लिखने में अपना 20% समय दें रहें हैं तो उसे प्रमोट करने में अपना 80% समय दें |

============================================
मैं इस आर्टिकल के जरिये आपको कुछ ऐसे तरीकों को बताउंगा जिससे आप अपने ब्लॉग को आसानी से प्रमोट कर सकते हैं | तो चलिए जानते हैं क्या है वो तरीके ?

#1.Convert Your Blog Posts into Podcast and
and Audio Sites:
============================================

Forbs के अनुसार 2011 से लेकर 2016 के बीच भारत में Podcast श्रोताओं की लघभग 41% जनसंख्या बढ़ी हैं | और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि आने वाले 2021 तक 536 million लोग इससे जुड़ेंगे | ऐसे में ये बेहतरीन मौका हैं कि आप अपने आर्टिकल का एक ऑडियो फाईल बनाकर Audio Sites में अपलोड करें | जिससे आपके ब्लॉग कि पोपुलारिटी भी बढ़ेगी ओर ज्यादा से ज्यादा लोग आपके आर्टिकल को पढने आपके ब्लॉग में आयेंगे |

एक सर्वे से पता चला है कि अगर आपके आर्टिकल पर एवरेज 5 मिनट कोई रीडर्स आपके आर्टिकल को पढता हैं | तो इसके पॉडकास्ट के बाद एवरेज टाइम बढ़कर 12 से 15 मिनट तक हो जाता हैं | तो सवाल आता आता हैं कि कैसे एक पॉडकास्ट चैनल स्टार्ट किया जाये ? सबसे पहले आप अपना niche सेलेक्ट करे जैसे – current happenings, travel, food, people Fashion, News | उसके बाद उस niche के अंदर एक टॉपिक सेलेक्ट करे ओर उस पर एक स्क्रिप्ट तैयार करें |

बेहतर होगा कि आपने जो आर्टिकल अपने ब्लॉग पर लिखा हैं उसी का एक स्क्रिप्ट तैयार करें | उसके बाद audio editing software के जरिये अपने आवाज में उस स्क्रिप्ट को रिकॉर्ड करिए | मैं आपकी सुविधा के लिए कुछ
audio editing software का लिंक दे रहा हु जिस पर जाकर आप आसानी से इस डाउनलोड कर सकते हैं |

Audacity -link= https://www.audacityteam.org/
MP3 Cutter -link= https://mp3cutter.co/
Acoustica -link= https://www.acoustica.com/
Tunekitten -link= https://twistedwave.com/online

रिकार्डिंग और एडिटिंग के बाद आप अपने ऑडियो फाईल को अपने Podcast और Audio Sites पर अपलोड कर दीजिये | मैं आपको कुछ podcast platform का लिंक दे रहा हूँ | जिस पर जाकर आप एक Podcast Channel बना सकतें हैं |

Pocketcasts -link= https://www.pocketcasts.com/
Awaaz -link= https://www.aawaz.com/
Audiomatic. -link= http://www.audiomatic.in/

मैं आपको कुछ पोपुलर Podcast Channel का लिस्ट दे रहा हूँ | जिसके बारे में आप रिसर्च कर इससे जुडी जानकारियां पा सकें |

Popular Podcasts in India:
————————–
Cyrus Says – http://ivmpodcasts.com/cyrussays/
The Plan B Project – http://theplanbproject.in/wp/
The Inspiring Talk – http://theinspiringtalk.com/
History of India: – http://sendmejunkeveryday.wixsite.com/historyofindia
My Seven Chakras – http://www.mysevenchakras.com/
Forbes India Podcast: – http://www.forbesindia.com/multimedia/audio/8/1
FactorDaily Outliers – https://factordaily.com/podcasts/
The Inconceivable Desis – http://inconceivabledesis.in/
Our Last – http://www.audiomatic.in/category/our-last-week/
The Real Food Podcast- https://soundcloud.com/the-real-food-podcast
Audiomatic – http://www.audiomatic.in/

2. Convert Your Blog Posts into PDFs and Submit to PDF/Document Sharing Sites:

मेरे हिसाब से ये सबसे अच्छा तरीका हैं जिसके जरिये आसानी से ब्लॉग पर ट्रैफिक लाया जा सकता हैं | क्योंकि इसमें बस अपने आर्टिकल को pdf में कन्वर्ट कर PDF/Document Sharing Sites में उपलोड करना हैं | आप अपने pdf फाईल्स में अपने Blog Post or Website का लिंक छोड़कर document sharing websites से बहुत ज्यादा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर पा सकते हैं | तो सबसे पहले ये जानते हैं कि हम अपने आर्टिकल को PDF में कैसे कन्वर्ट करेंगे ?

आप अपने आर्टिकल को दुसरे वेबसाइट और ब्राउज़र-एक्सटेंशन के जरिये आसानी से pdf फाईल में कन्वर्ट कर सकतें हैं | आपको मैं कुछ लिंक बता रहा हूँ जिस पर जाकर आप अपने आर्टिकल को pdf में कन्वर्ट कर सकतें हैं |

Web2PDF -http://www.web2pdfconvert.com/
online-convert.com –
https://document.online-convert.com/convert-to-pdf

उसके बाद आप अपने pdf फाईल को document sharing websites
में अपना अकाउंट बनाकर उपलोड करे | मैंने आपकी सुविधा के लिए कुछ वेबसाइट
का लिंक दिया है जिस पर आप अपना आर्टिकल pdf फाईल को अपलोड
कर सकते हैं |

SLIDESHARE -http://www.slideshare.net/
ISSUU – http://issuu.com/
EDOCR – http://www.edocr.com/
PDFSR.COM- http://pdfsr.com/
AUTHORSTREAM – http://www.authorstream.com/
scribed- https://www.scribd.com/

आप कुछ समय के बाद जरूर देखेंगे कि आपके ब्लॉग की पोपुलारिटी और डोमेन अथॉरिटी काफी बढ़ गई हैं |

3.Promote Your Blog on Top Forums in Your Niche:

Forums एक ऐसा माध्यम हैं, जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति किसी भी टॉपिक पर अपनी राय दे सकता हैं | अगर आप किसी ऐसे टॉपिक पर आर्टिकल लिखते हैं जो डिबेट्स क्रिएट कर सकता हैं | तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता हैं | आप अपने ब्लॉग के Niche के अनुसार Forums को जॉइन कीजिये | और उसके बाद यंहा अपने आर्टिकल को शेयर कर आसानी से व्यूज पा सकते हैं | मैं आपको Forums का एक लिस्ट दे रहा हूँ | अगर आपका Niche फोरम के टॉपिक से मैच करता है तो आप इन Forums को जॉइन कर सकते हैं |

GENERAL AND MULTI-DISCIPLINARY
————————
Digital Bhoomi http://www.digitalbhoomi.com/forums/
Fropky http://www.fropky.com/
India Forum http://indiaforum.in/
India Forum Discussions http://www.india-forum.com/forums/index.php
Reddit India community https://www.reddit.com/r/india

ENTERTAINMENT
—————–
India Forums http://www.india-forums.com/
IndianVideoGamer http://www.indianvideogamer.com/forums/

STOCKS, TAXATION, ACCOUNTS
————————–
CA Club http://www.caclubindia.com/forum/default.asp
Moneycontrol (Stocks Forum)

https://mmb.moneycontrol.com/

TECHNOLOGY
————-
Digit Technology Forum http://www.digit.in/forum/
Tech Enclave https://www.techenclave.com/community/

TRAVEL
———
India Mike http://www.indiamike.com/india/
ThornTree/ Lonely Planet https://www.lonelyplanet.com/thorntree/forums/asia-indian-subcontinent/india
Trip Advisor http://www.tripadvisor.com/ShowForum-g293860-i511-India.html

OTHERS
————
DesiCreative [advertising] http://www.desicreative.com/forum/
Expat Forum http://www.expatforum.com/expats/
Indian Ladies Forum http://www.indusladies.com/forums/
Indianfooti (Football Forum) http://forum.indianfootballnetwork.com/
Photography Club of India http://www.photographyclubofindia.com/boards/

4. Build up your professional brand on Quora
/Promote Your Blog on Quora:
=============================================

Quora सवाल-जवाब का एक बेहतरीन प्लेटफार्म बन चूका हैं | जिसमे कोई भी कुछ भी सवाल पुछ सकता हैं | और जवाब भी इससे जुड़े लोग ही आपको देते हैं | Oliver Emberton को Quora का superstar कहा जाता हैं | उन्होंने बस लोंगो के जवाब दे-दे कर अपने वेबसाइट पे मिलियन में व्यूज पाए हैं वो भी महज 7 महिनों के अंदर | Oliver हमेशा Quora पे एक्टिव रहते हैं | उन्होंने खुद बताया हैं कि जब से उन्होंने Quora पर किए सवालों के जवाब देना शुरू किया उनके व्यूज में 200% तक बढ़ोतरी हुईं | फ़िलहाल उनके वेबसाइट पर एक महीने में 10 लाख से ज्यादा व्यूज आते हैं |

Quora का इतना पोपुलर होने का कारन बस इतना हैं कि आपके सवालों का जवाब कौन दे रहा हैं, आपको ये पता होता हैं | परन्तु wikipidia में ऐसा नहीं होता | साथ ही साथ आप अपने वेबसाइट के लिंक को आसानी से Quora में छोड़ सकते हैं | जिसके कारन आपको Quora से ट्रैफिक मिलना शुरू हो जाता हैं | अगर आपने Quora पर पूछे गए सवालों का सही जवाब दिया हैं तो लोग आपके वेबसाइट पर जरूर आयेंगे | जिससे आपकी डोमेन-ऑथोरिटी बढ़ेगी और आपके लिखे आर्टिकल रैंक होना शुरू हो जायेंगे |

5.Create a Viral FREE Report eBook:
===================================
जी हाँ ये एक बेहतरीन तरीका हैं अपने ब्लॉग को प्रमोट करने का | अगर आप एक हाई-वैल्यू किताब को कम सब्दों में तैयार कर लोंगों के लिए इसे फ्री में उपलब्ध कराते हैं | तो आपको कम समय में आपके ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिलेंगे | बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा |

A. आपको ध्यान रखना हैं कि ये पुरी तरह से फ्री [don’t even ask for an email]
होनी चाहिए |
B. आपके eBook के अंदर का कंटेंट ऐसा होना चाहिए जो लोंगो को शेयर करने के लिए प्रेरित कर
सके |
c. अपनी बायोग्राफी और अपने ब्लॉग का डिटेल्स eBook में जरूर शामिल करें |

Corbett Barr ने भी कुछ ऐसा ही किया था | उन्होंने “18 Months,
2 Blogs, Six Figures” नाम की एक eBook लिखी, जो फ्री थी |

इस किताब को फ्री में पब्लिश करने के महज कुछ महिनों के अंदर ही उनके ब्लॉग
के व्यूज और सब्सक्राइबर्स में काफी बढ़ोतरी हुई |

6. Guest Post करना / Guest Blog:
==============================
गेस्ट-पोस्टिंग करना वाकई में एक बहुत अच्छा तरीका हैं | क्योंकि इससे आपको अपने Niche के अनुसार बने-बनाए रीडर्स मिल जाते हैं | गेस्ट-पोस्टिंग से न सिर्फ आपके डोमेन की ऑथोरिटी बढती है बल्कि लोंगों के बीच आपकी एक अलग ब्रांडिंग भी होती हैं | वैसे तो बहुत कम ही ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर गेस्ट-पोस्टिंग की सुविधा देते हैं | परन्तु अगर आप चाहें तो उन्हें पर्सनली कांटेक्ट कर अपने आर्टिकल को पब्लिश करने की बात कर सकते हैं |

7.Email के जरिये अपने आर्टिकल प्रमोट करना |
============================

अगर आप ईमेल के जरिए अपने ब्लॉग को प्रमोट करना चाहते हैं तो आप पेड सर्विस भी यूज़ कर सकते हैं | परन्तु मैं आपको एक तरीका बताता हूँ जिससे आप अपनी एक ईमेल लिस्ट तैयार कर सकते हैं | आप ahrefs या similarweb के जैसे कई वेबसाइट के जरिए आसानी से पता लगा सकते हैं कि, आपके कॉम्पिटिटर के आर्टिकल को किन लोंगो ने शेयर किया हैं | आपको उन लोंगो के ईमेल को इकठ्ठा करना हैं और उन्हें मेल करना हैं | मेल कुछ ऐसा लिंखे जिससे वो आपके आर्टिकल को पढ़ने जरूर आए | अगर आप उसे अपने वेबसाइट पर ला पाए तो इस बात 90% गारंटी हैं कि वो आपके आर्टिकल को जरूर शेयर करेगा |

8.Backlink के जरिये अपने ब्लॉग और आर्टिकल को प्रमोट करना |
=======================================

Backlink के जरिए अपने ब्लॉग और आर्टिकल को प्रमोट करना एक बेहतरीन हैं |
लघभग सभी ब्लॉगर्स अपने डोमेन-ऑथोरिटी और व्यूज को बढ़ाने के लिए
इसका इस्तमाल जरूर करते हैं | परन्तु Backlink बनाते वक़्त कुछ बातों का ध्यान रखना
बहुत जरूरी हैं |

1.Backlink हमेशा अपने से अच्छे DA रेट वाले वेबसाइट पर ही बनाए |
2. अगर आपका एक Backlink भी किसी आर्टिकल के अंदर हैं तो वो 50 कमेंट Backlink
से कंही अच्छा हैं |
3.आर्टिकल लिखने के कुछ दिनों के बाद ही Backlink बनाना शुरू करें | और एक दिन के
अन्दर ज्यादा से ज्यादा 5 ही बैक-लिंक बनाए जिससे कि गूगल के क्रोलर को ये ना लगे की आप
स्पैम कर रहें हैं |
4.कोशिस करें की बैक-लिंक कंही से पर्चेज न ही करे तो बेहतर होगा | क्योंकि एक गलत वेबसाइट का बैक-लिंक जैसे पोर्न
का लिंक अगर आपके वेब्सित पर हैं तो आपका DA रेट नीचे गिर जायेगा और आपका वेबसाइट भी बंद हो सकता हैं |

====================================================
इन सब के अलावे कुछ पेड तरीके भी हैं जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हैं |
Pay for traffic to your site
====================================================

1.Advertise on Reddit:
Reddit एक सबसे बडे online communities में से एक हैं | इसके पास 17 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स है | अधिकांश लोग advertising के लिए Facebook, Google Adwords और PPC पे खर्च करते हैं | जबकी मैं आपको बता दूँ Reddit का CPM मात्र $0.75 हैं | जो कि किसी अन्य social media sites से कंही कम हैं |

2.Advertise on Facebook:
Facebook लोंगो का पसंदीदा advertising platform हैं | और हो भी क्यों न फेसबुक बहुत ही टार्गेटेड तरीके से किसी भी ब्लॉग को प्रमोट करता हैं | फेसबुक के पास वो सब कुछ हैं जिसके जरिए वो ये पता लगता हैं कि आपके Ads के लिए कौन सा कस्टमर सबसे बेस्ट हैं | और फेसबुक पर Ads चलाना Google Ads से 3 गुना सस्ता भी हैं |

3.Advertise on Stumbleupon:
Stumbleupon भी Reddit के जैसा एक online communities हैं | और इसके पास 25 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स है | आप अपने ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए Stumbleupon की भी सहायता ले सकते हैं | इसका रेट Facebook, Google Adwords से कंही कम हैं | आप मात्र कुछ डॉलर खर्च कर काफी रीडर्स अपने ब्लॉग पर पा सकते हैं |

4.Advertise on Google:
गूगल पर अपने ब्लॉग को प्रमोट करना सबसे बेहतर हैं | क्योंकि लोग आज गूगल पर ही सर्च करना पसंद करते हैं | परन्तु Google पे प्रमोट करना सबसे महँगा हैं | लेकिन इस बात कि 100% गारंटी है कि लोग आपके ब्लॉग पर जरूर आयेंगे | अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा Organic और Social ट्रैफिक पाने के लिए कुछ आसान तरीके |

सिर्फ ब्लॉग को प्रमोट करना ही जरूरी नहीं हैं | आपको हमेशा ये भी ध्यान रखना होगा की आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा Organic और Social ट्रैफिक आते रहें | इसके लिए मैं आपको कुछ ऐसे Traffic Strategy बता रहा हूँ | जो आपको ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक पाने में मदद करेगी |

1. viral content पर आर्टिकल लिखें | अगर आप के नए ब्लॉगर हैं तो कोशिस कीजिए की ऐसे टॉपिक पर आर्टिकल लिखें जिसे अभी के समय में काफी ज्यादा सर्च किया जा रहा हैं |

2. आने वाले Major Events पर हमेश नजर रखें | कोशिस कीजिए की आने वाले Major Events पर जैसे – election, death, birth, sports event पर ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिंखे ताकि आपको ज्यादा रीडर्स मिल सकें |

3. अपने वेबसाइट Informatic और visual बनाए | कोशिस करें अपने आर्टिकल में इमेज, ग्राफ, एनीमेशन, विडियो, ऑडियो आदि का उपयोग करें ताकी रीडर्स ज्यादा समय तक आपके वेबसाइट पर बना रहें |

4. अपने ब्लॉग पर कम से कम 1000 से 2000 सब्दों का आर्टिकल लिखें | ज्यादा सब्दों में आर्टिकल लिखने का फायदा ये होता हैं कि गूगल आपके कंटेंट को अच्छा मानता हैं | क्योंकि गूगल यह समझता है कि राइटर को उस टॉपिक की काफी समझ हैं |

5. अपने लिखे पोस्ट को अपडेट करते रहें | जिस ब्लॉग के आर्टिकल समय-समय पर अपडेट होते रहते है उसे गूगल काफी अच्छा मानता हैं | उसे ऐसा लगता हैं कि ब्लॉग हमेशा सही इनफार्मेशन लोंगो तक पहुँचा रहा हैं |

6. मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट | आज के समय में सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर्स ही हैं जो आपके आर्टिकल को पढ़ते हैं | इस लिए आपके ब्लॉग का मोबाइल फ्रेंडली होना बहुत जरूरी हैं |

Disclaimers

There are several reputable pet insurance And loan providers in the United States, Each offering unique benefits And coverage options. Here are some of the top companies to consider:

Best Pet Insurance Providers in USA:

1.Healthy Paws Pet Insurance 2.Trupanion 3.Petplan 4.ASPCA Pet Health Insurance 5.Nationwide Pet Insurance

Pet Loan Providers:

1.Scratch Financial 2.Figo Pet Insurance 3.CareCredit 4.LendingClub 5.Upstart

It is important to Do your research And compare the coverage options, premium costs, And customer reviews of Each company before making a decision. Its also a good idea to work with a professional insurance agent to understand the options available And to make an informed decision. Additionally, always read the fine Print And understand the terms And conditions of any pet insurance Or loan policy before signing up.

Best pet insurance companies of 2023

Research shows that one in 3 folks have pets who are suffering from pet allergies. Pets need emergency veterinary treatment once a year. this means that the pet is in want of facilitate and will be taken to a vet as shortly as doable. a major range of members of the family and pet homeowners have issue affording a couple of 1000-dollar vet bill.

This can be wherever pet insurance comes in. The "feedback loop" could be a development that happens once folks think about nature as absolutely separated from insurance protects pet homeowners from massive vet bills and conjointly helps the animals. Animals receive solely the required care. As folks pay extra money on their pets, getting pet There is a rise in insurance rates also. Pet insurance will facilitate cowl the prices of veterinary care.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *