Windows 7 vs Windows 10 कौन-सी Window Best है

Windows 7 vs Windows 10: हर एक Window computer user का Question रहता है  Windows 7 vs Windows 10 which is Best?  विंडोज 7 बनाम विंडोज 10 में बेस्ट कौन-सी है? Microsoft का current version Windows 10 बहुत तेज़ी से grow कर रहा है लेकिन फिर भी Windows 7 को पीछे छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाया. इसकी कोई एक बजह नहीं है बल्कि बहुत सारी बजह हो सकती है.

मैंने सोचा क्यों ना Windows 7 vs Windows 10 comparison किया जाए ताकि उपयोगकर्ता आसानी से Decide कर पाए उन्हें कौन-सा operating system इस्तेमाल करना चाहिए. इस आर्टिकल में हम Window 7 और window 10 का comparison करेंगे और जानेगे Window 7 और window 10 में कौन-सी windows best है.

windows-7-vs-window-10

Windows 7 अभी भी reliable and stable operating system है, लेकिन इसका mainstream support बंद कर दिया गया है और 2020के बाद इसके security updates भी आने बंद हो जाएँगे. 2020 के बाद आपको Microsoft की तरफ से Windows 7 का कोई भी update देखने को नहीं मिलेगा. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह पैदा हो जाता है क्या हमारी security बरकरार रहेगी.

जब 2020 में Windows 7 के security updates आने बंद हो जाएंगे तब हमे window 7 को switch करके दूसरी विंडोज पर जाना ही पड़ेगा. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो ransomware और dangerous virus का शिकार हो सकते है. 2020 के बाद Microsoft Windows 7 का support पूरी तरह बंद कर देगा, इसका मतलब यह नहीं है कि आप Windows 7 को use  ही नहीं कर पाएंगे. बस Microsoft की तरफ से आपको कोई भी update नहीं मिलेगा और जैसी है वैसी ही चलानी पड़ेगी.

NetMarketShare की report के अनुसार दुनिया के 88% लोग operating system window का इस्तेमाल करते है, जिसमे आधे यानी 44% लोग आज भी Windows 7 का इस्तेमाल कर रहे है. आप समझ सकते है कितने लोग आज भी window 7 का use कर रहे होंगे. दूसरी तरफ तरफ Windows 10 को सिर्फ 28% लोग use करते है, बाकी बचे 16% लोग XP, Vista और Windows 8 का इस्तेमाल करते है.

इस Report से आपको अंदाजा लग गया होगा सबसे ज्यादा कौन-सी windows इस्तेमाल की जाती है. आपको बता दूँ बहुत से लोगो को technical knowdege ना होने की बजह से Windows 10 में काफी issue face करने पड़ते है और इस कारण वे वापिस windows 7 की तरफ रुख कर लेते है.

मैंने Notice किया है आधे से ज्यादा लोग तो windows 10 को इसलिए use करना पसंद नहीं करते क्योंकि उसमे Auto Updates चलते रहते है और बिना कारण आपका internet data use होता है. इसके बारे में मैंने यहाँ यहाँ जानकारी दी है Window 10 में Auto Updates कैसे बंद करे

कई लोग Windows 10 use करने के बाद भी Windows 7 पर वापिस आए है क्योंकि उन्हें Auto Updates जैसी technical problems से डर लगता है. दूसरी बात यह भी है Windows 7 के मुकाबले Windows 10 का different interface होने की बजह से कुछ feature छुप जाते है जो हमे आसानी से दिखाई नहीं देते और कुछ लोगो को Windows 10 का interface पसदं ही नहीं आता.

इसलिए हम Windows 7 और Windows 10 के main features के बारे में जिक्र करेंगे और उनकी तुलना करेंगे. Windows 7 vs Windows 10 comparison से आपको operating system choose करने में काफी हद तक मदद मिलेगी, तो चलिए दोनों विंडोज के बड़े-बड़े features का comparison करते है.

Windows 7 vs Windows 10 comparison in Hindi

Windows 7 vs Windows 10 comparison में हम Main Features पर नज़र डालने वाले है.

Windows 7 design vs Windows 10 design

Windows 7 और Windows 10 के design में काफी अंतर देखने को मितला है. Windows 7 में आपको Glass type का round border देखने को मिलता है जिसमे कुछ gradients colour का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन Windows 10 design अब colourful और Square हो गया है जिसमे आपको किसी भी प्रकार की border देखने को नहीं मिलती.

जब आप पहली बार Windows 10 इस्तेमाल करेंगे तो आपको थोड़ा अजीब लग सकता है. विंडोज 10 में आपको gradients colour और border तो बिलकुल देखने को नहीं मिलती यह बिलकुल tiles जैसा flat design है.

Windows 7 search vs Windows 10 search

Windows 7 में जब आप start button पर क्लिक करते है तब आपको search box दिखाई देता है जिसमे आप File, folder और Software को search कर सकते है.

Windows 10 search आपको taskbar में start button के बगल में देखने को मिलती है. इसमें आप File, folder और Software के अलावा web search result भी देख पाएंगे, इसलिए लिए आपके computer में इन्टरनेट होना जरुरी है. Windows 10 में आप search box को अपनी जरुरत के अनुसार  hide और show कर सकते है और इसमें आपको Cortana digital assistant भी मिलता है.

Windows 7 Start Menu vs Windows 10 Start Menu

Start Menu Windows का एक प्रमुख भाग है. windows 8 में Start Menu को पूरी तरह से बदल दिया था जिसे users ने बिलकुल पसदं नहीं किया. जिसके चलते माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी गलती को महसूस किया और Windows 10 में Windows 7 से मिलता-जुलता ही Start Menu बनाया.

Windows 7 में एक simple और अच्छी तरह से designed किया गया interface है जिसे उपयोगकर्ताओं काफी पसंद करते है. Bottom left corner के Start Menu button पर क्लिक करके navigate कर सकते है.

Windows 10 में start menu आपको flat design के साथ मिलता है जिसमे कोई border नहीं है, इसमें function थोड़े इधर-उधर किए गए है और search box को taskbar में दिया गया है. इसमें सबसे बड़ा बदलाव apps का है जो आप tiles के style में box देख सकते है. इन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार छोटा-बड़ा कर सकते और हटा भी सकते है.

Windows 7 Action Center vs Windows 10 Action Center

Windows 10 में Action Center Windows 7 के मुकाबले काफी अलग है. Action Center में आपको important security alert देखने को मिलते है. Windows 7 में alert और popup एक बार गायब होने के बाद दिखाई नहीं देता.

Windows 10 में आपको Action Center मिल जात है, जिससे important security and email alert dismiss होने के बाद Action Center खोल कर देख सकते है और action ले सकते है. यह काफी काफी बढ़िया option दिया गया है.

Windows 7 Virtual Desktops vs Windows 7 Virtual Desktops

Windows 7 में सीधे तौर पर Virtual Desktops नहीं मिलता पर technically possible है. v2.0 software की मदद से आप Windows 7 में भी Virtual Desktops use कर सकते है जो Windows Sysinternals site पर available है.

Windows 10 में Virtual Desktops का feature inbuilt मिलता है. इसकी मदद से आप एक नया Clean Desktop use कर सकते है. आप अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए Virtual Desktops का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन Normal user के लिए इसका कोई ख़ास काम नहीं है. Bussinesman और Office में काम करने वाले इंसान के लिए यह काफी मददगार साबित होता है.

इसको इस्तेमाल करने के लिए Taskbar में view icon (Shortcut Key Win + Tab) पर क्लिक करे, अब आपको bottom right corner पर Plus icon के साथ New Desktop लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करके New Virtual Desktop add कर सकते है.

Internet Explorer vs Edge

Windows 10 से पहले वाले सभी संस्करणों में Internet Explorer देखने को मिलेगा, लेकिन Microsoft ने Windows 10 में Edge नामक नया browser add किया है जिसे आप Internet Explorer का Modified version कह सकते है.

आप विंडोज के पुराने संस्करणों पर Edge Browser का इस्तेमाल नहीं कर सकते. अगर आप इसे use करना चाहते है तो विंडोज 10 ही इस्तेमाल करना होगा. मुझे Internet Explorer से  Edge browser काफी अच्छा लगा. बहुत काम लोग use करते है इसे क्योंकि सभी का Chrome और Mozila पसंदीदा browser है.

Windows 10 apps vs Windows 7 apps

App का इस्तेमाल आमतौर पर हम स्मार्टफोन और टैबलेट में इस्तेमाल करते है लेकिन विंडोज 8 आने के बाद उनका उपयोग हम डेस्कटॉप पर भी कर सकते है. जब आप window 7 को Windows 10 में upgrade करोगे तो App store का नया feature देखने को मिलेगा.

आपको पता होगा यह feature windows 7 में available नहीं है. इसका उपयोग आप windows 8 और Windows 10 में कर सकते है. जिस प्रकार आप अपने मोबाइल ने एप्लीकेशन का उपयोग करते है ठीक उसी प्रकार आप Windows 10 में भी apps इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यहाँ आपको limited apps ही देखने को मिलती है. अगर आपको apps की जरूरत पड़े तो इस्तेमाल कर सकते है नहीं तो आप third party sofware से भी काम चला सकते है वो आपके ऊपर निर्भर करता है.

Windows 7 vs Windows 10 which is Best?

अब आप सोच रहे होंगे होंगे आपको कौन-सी Windows इस्तेमाल करनी चाहिए ? मैं आपको Recommended करूँगा अगर आपको थोड़ी सी भी technically knowledge है तो Windows 10 use कर सकते है क्योंकि Windows 7 के मुकाबले इसमें ज्यादा issue face करने पड़ते है.

Windows 10 में सबसे बड़ी समस्या Auto Updates की है, बहुत सारे लोग Auto Updates को बंद नहीं कर पाते. बाकी आपको पता ही होगा Windows 10 का interface काफी अलग है शुरुआत में काफी समस्या आती है और कुछ feature हमें आसानी से नहीं मिल पाते.

Window 7 के मुकाबले Window 10 की Performance काफी अच्छी है. इसमें Window start और Shutdown करने में बहुत कम समय लगता है. एक बार आप इसको use करने लग गए तो Window 7 की तरफ रुख करके भी नहीं देखोगे, क्योंकि इसमें आपको काफी नयी चीजें और Design देखने को मिल जाता है.

Conclusion : मुझे उम्मीद हसी अब आप अच्छे से समझ गए होंगे Windows 7 vs Windows 10 कौन-सी Window Best है. मुझे लगता अब आपको window 10 इनस्टॉल कर लेनी चाहिए क्योंकि Microsoft अब कुछ नया लाने की तैयारी में है अगर आप अभी 7 ही use करते रहोगे तो विंडोज 10 को कब सीखोगे ? बाकी आपकी मर्ज़ी है Windows 7 और  Windows 10 में जो आपको पसंद है आप इस्तेमाल कर सकते है. अगर जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरुर करे धन्यवाद.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *