Blog को Google Search में कैसे लाए: Blog बनाना तो बस 5 मिनट का काम होता है लेकिन इसे Google Search में लाना सबसे मुश्किल काम है. जब तक आपका ब्लॉग Google Search में नहीं आएगा तब तक ना तो आप पैसे कमा सकते और ना ही किसी की Help कर पाएंगे. कुछ लोग सिर्फ यह सोचकर ब्लॉग बना लेते है की उनका ब्लॉग instantly Google Search में आ जाएगा.
अगर आपने भी नया ब्लॉग बनाया है और Blog Google Search में नहीं आ रहा है तो आपको कुछ चीजों को Follow करना पड़ेगा. मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ अपने Blog को Google Search में कैसे लाए (Beginner Guide in Hindi)
- इसे भी पढ़े
- Blog में Result Sheet कैसे Upload करे
- Blogger पर Blog बनाने के फायदे और नुक्सान
- Widget क्या होता है, Blogger में Widgets Add कैसे करे
शुरुआत में हर एक ब्लॉगर के लिए Blog को Google Search में कैसे लाए इस Problem को Face करना पड़ता है, क्योंकि Google कहता है हम Search Ranking Decide करने के लिए 200+ Factor इस्तेमाल करते है. कुछ नए ब्लॉगर ब्लॉग तो बना लेते है लेकिन उनका ब्लॉग Google Search में नहीं आता इसलिए काफी परेशान हो जाते है. आप कुछ tips आजमाकर अपने ब्लॉग को Google Search में ला सकते है.
Blog को Google Search में कैसे लाए
अगर आप Blogging Feild में नये है तो आप कुछ गलती कर रहे है जिन्हें Improve करके definitely अपने Blog को Google Search में ला पाएंगे. तो चलिए जान लेते है Blog को Google Search में लाने के लिए क्या-क्या जरुरी है.
1. Choose Right Domain
जब भी आप Blog Start करे तो Right Domain Choose करे. अगर आप कोई ऐसा Domain Choose करते है जिसपे Search Competition ज्यादा है तो आपको बहुत ज्यादा Hard Work करना पड़ेगा अपने ब्लॉग को 1st No. पर लाने के लिए.
मेरा भी एक ब्लॉग ऐसा है जिसपर Daily 2000+ Pageview आते है लेकिन Domain Name Search करने पर 1st Page पर नहीं आता, क्योंकि Search Competition बहुत ज्यादा है. इसलिए मैं आपको Recommended करूँगा Low Competition वाला Domain Choose करे. High Competition Domain को तभी Choose करे जब आप अपने Competitor को पीछे छोड़ सको.
Keyword वाला Domain लेने की बजाय आपअपने Domain को ही Keyword बनाओ
2. Add Meta Description
ब्लॉग बनाने के बाद Meta Description जरुर Add करे. यह Blog के Homepage को Search Engine में लाने के लिए काफी जरुरी होती है. इससे Readers को भी पता चल जाता है की आपके ब्लॉग पर किस बारे में जानकारी शेयर की जाती है.
3. Submit Blog to Search Engine
New Blog बनाने के बाद इसे Search Engine में जरुर Submit करे ताकि Search Engine को पता चल सके यह एक New Blog है. आप अपने ब्लॉग को Google Webmasters tools (Google Search Console), Bing – Webmaster Tools और Yandex Webmaster में Submit करे.
जितनी जल्दी आपका ब्लॉग Search Engine में Add होगा उतना ही आपके लिए फायदेमंद है. अपने ब्लॉग को Webmaster tools में Submit करना तो बिलकुल ना भूले क्योंकि यह बहुत Necessary है.
4. Write Quality Content
बिना Quality Content लिखे आपको Traffic नहीं मिलने वाला. अगर आप सोच रहे है Copy Paste करके डाल दूंगा तो इस विचार को दिमाग से निकाल दो. आप Search Engine से Traffic चाहिए तो Quality Content लिखना पड़ेगा जिसे User पढना पसंद करते है.
5. Update Blog Regularly
Blog बनाने से ही सब कुछ नहीं हो जाता, जब तक आप New Blog को Daily update नहीं करोगे तब तक आपका Blog बहुत कम लोगों को दिखाई देगा. इसलिए ब्लॉग बनाने के बाद Daily कम से कम 1 पोस्ट जरुर डाले ताकि आपका Blog Google Search में आ सके. आपको बता दूँ नए ब्लॉग को सर्च में आने में थोड़ा समय लगता है इसलिए ब्लॉग में रोजाना आर्टिकल डाले.
6. Learn SEO (Search Engine Optimization)
Blog को Search में लाने के लिए SEO का Key Role होता है. आपको थोड़ी बहुत SEO की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि Without SEO के ब्लॉग चलाना एक तरह से बिना Driver के गाडी चलाने जैसा होता है. आपका ब्लॉग तो जैसे तैसे करके Google Search में आ जाएगा लेकिन Post Rank करवाने के लिए SEO सीखना पड़ेगा. अगर आप long time तक Blogging करना चाहते है तो Search Engine Optimization की भी थोड़ी-थोड़ी जानकारी लेते रहिए.
Conclusion:
अंत में सिर्फ इतना ही कहूँगा New Blog को Search में आने के लिए थोड़ा समय लगता है, इसके लिए 1 महिना तक का वक्त भी लग सकता है. आप Regularly Article Publish करे. अगर आप ऊपर बताए गए 6 Tips को सही से फॉलो करोगे तो आपका ब्लॉग भी सर्च में आएगा.
मेरा Blog Search में नहीं आ रहा, Blog को Google Search में कैसे लाए? इसके बारे में आपको सही से जानकारी मिल गई होगी. आपका कोई भी Questions है तो Comment करके पूछ सकते हो. आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर भी करे, धन्यवाद
मत करे मिस:
- Blog में Google Fonts Install कैसे करे
- ब्लॉग (Blog) क्या होता है,
- Domain Name क्या है और वेबसाइट के लिए डोमेन नाम क्यों जरुरी है
- Best Blogging Platform Choose कैसे करे