Computer Me Hindi typing Kaise Kare: यह तो आप अच्छी तरह जानते होंगे Mobile Me Hindi typing Kaise Kare ? मोबाइल में हम हिंदी टाइपिंग करने के लिए हिंदी भाषा का use करते है या फिर Google indic Keyboard एप्लीकेशन का. जिससे हम आसानी से अपनी मातृभाषा हिंदी भाषा में लिख कर सकते है. अब बात आती है Computer Me typing Kaise Kare ? कंप्यूटर में हिंदी लिखने के 2 तरीके है,
1. Hindi Font से हिंदी लिखना
2. किसी सॉफ्टवेर या टूल की मदद से हिंदी लिखना
हिंदी Font से हिंदी टाइपिंग करना आसान नहीं होता और कंप्यूटर में English Keyboard होने के कारण हमे Hindi typing Chart की सहायता लेनी पड़ती है.
आज हम सीखेगें English Keyboard Se Computer Me Hindi typing Kaise Kare, Google input Tools की मदद से. अगर आप कंप्यूटर में हिंदी लिखना चाह रहे है तो सबसे बड़ी समस्या पैदा यही होती है कि कंप्यूटर में हिंदी कैसे लिखे. क्यूंकि Computer में Hindi type करने के लिए Hindi Font का तो इस्तेमाल करना ही होता है साथ ही साथ Hindi typing Chart की सहायता लेनी पड़ती है. इसलिए हमे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं. अगर हम हिंदी टाइपिंग सिखने लगेगें तो कम से कम 2-3 महीने Practice करनी पड़ेगी तब जाकर हम अच्छे से Hindi type कर पाएंगे.
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने का आसान तरीका क्या ?
अब आप सोच रहे होंगे तुरंत कंप्यूटर में हिंदी कैसे लिखी जाए ? कोई आसान तरीका है क्या ? अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो इस समस्या का हल Google Hindi tool है. Google input tool की मदद से आसानी से हिंदी में टाइप किया जा सकता है. आज कल बहुत सी Online Website भी हैं जहा हम आसानी से Hindi type कर सकते हैं. Online Hindi Type करने के लिए Google Input Tools online का इस्तेमाल करे. अगर आप Without internet के Hindi Type करना चाहते है तो गूगल इनपुट ऑफलाइन टूल की सहायता लेनी पड़ेगी.
Google input Tool क्या है ?
Note: आपको बता दू गूगल ने कुछ समय पहले Google Input Tool का offline सपोर्ट बंद कर दिया था. अब आपको यह टूल हमारी वेबसाइट onlylearns.com के अलावा सायद ही किसी वेबसाइट पर मिल पाएगा. कुछ समय के बाद आखिरकार हमने इसका हल निकाल ही लिया.
Google input tool एक ऐसा Hindi typing tool हैं. जिसकी मदद से हम आसानी से Hindi type कर सकते हैं. वो भी Hinglish language में यानि जो भाषा हम Facebook, Whatsapp में इस्तेमाल करते है उसी भाषा से हम Hindi Type कर सकते हैं. जैसे हम लिखेगे Computer Me Hindi Kaise Likhe ? ऐसे लिखने से हिंदी में टाइप होगा कंप्यूटर में हिंदी कैसे लिखें ? तो हैं ना जबरदस्त Hindi typing tool. इसमें सबसे खास बात यह है की Google input tool फ्री इस्तेमाल कर सकते है. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि Without internet चलता हैं, जिससे हमारा काम और भी आसान हो जाता हैं.
अगर आप मोबाइल के लिए ऐसा टूल देख रहे हो तो Hindi typing apps भी है जिसका नाम हैं Google indic Keyboard. अब आपको पता चल गया होगा कि हम कौन-सा टूल का इस्तेमाल करने वाले हैं. अब सिख लेते हैं इसको इनस्टॉल और Setup कैसे करते हैं.
Computer Me Hindi Type Kaise Kare ?
इसको install करना बहुत ही आसान हैं, बस आप कुछ ही Steps फॉलो करके इसका Setup कर सकते है.
STEP 1: सबसे पहले आप इस डाउनलोड लिंक पर जा कर Google input tool को डाउनलोड करे. यह Full Offline Version है और इसका साइज़ लगभग 10 MB है. डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसको आप डाउनलोड कर सकते है.
Google input tool: >>> Download
STEP-2: गूगल इनपुट टूल आपको zip फाइल में मिलेगा. इसको आप Unzip करे. Unzip करने के लिए आपको WIN-RAR सॉफ्टवेर की जरुरत पड़ेगी. Right Click दबाकर आप इसको Unzip कर सकते है.
STEP-3: Unzip करने के बाद आपको 2 file मिलेगी. सबसे पहले GoogleInputTools को इनस्टॉल करे उसके बाद GoogleInputHindi को इनस्टॉल करे.
STEP 4: अब बारी आती है इसको use करने की, जहाँ भी आपको Hindi type करनी है वहां कर सकते है. अगर आप Notepad पर लिखना चाहते है, तो सबसे पहले Notepad Open करे और लिखना शुरू कर दीजिए.उधारण के तौर पर मैने Hindi टाइप किया और हिंदी लिखा हुआ सामने आ गया. नीचे आपको कुछ Suggestion भी मिलते है जिससे गलती की गुंजाईश ही नहीं रहती. शब्द लिखने के बाद आप जैसे ही Spacebar Button को दबायेगें तो वो शब्द लिखा जाएगा.
STEP 5: भाषा बदलने के लिए Right Side में नीचे की तरफ Hi & En ऐसा icon दिखाई देगा. आपकी Windows हिसाब से यह सायद यह अलग भी हो सकता है. जब भी आपको अलग-अलग भाषा में लिखने की जरुरत पड़े तो आप भाषा पर क्लिक करके language का चुनाव कर सकते है. भाषा बदलने की Shortcut Key Window Key + Spacebar. जब भी आप भाषा बदलना चाहें तब आप पहले Window Key और Space Key को दबाना है. समझने के लिए स्क्रीनशॉट देखे.
Article Updated on 2 August 2018 : मुझे उम्मीद है Computer Me Hindi typing Kaise Kare ? इसके बारे में आप अच्छे से समझ पाए होंगे. अगर अब आपके सामने कोई भी Error या परेशानी आ रही तो Comment Section में कमेंट्स करके पूछ सकते है. हमे आपकी हेल्प करने में ख़ुशी होगी.
Note : मैने इस लेख को 2 अगस्त 2018 को अपडेट किया है. अपडेट करने के बाद भी इस टूल को डाउनलोड और इनस्टॉल करने में दिक्कत आ रही है तो कमेंट में जरुर बताएं. अगर आपका टूल सफलतापूर्वक इनस्टॉल हो जाता है तो अपना कीमती सुझाव कमेंट में जरुर दें. इस आर्टिकल से अगर आपको help मिलती है तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर करने में संकोच ना करे. गूगल के ऑफलाइन सपोर्ट बंद करने के बाबजूद भी हमने इस टूल को कैसे भी करके आपके लिए उपलब्ध करवाया. आर्टिकल शेयर करके आप भी हमारा मनोबल बढ़ा सकते है ताकि भविष्य में हम आपके लिए और भी अच्छी-अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाएं
- Recommended Post For You:
- Free Windows 10 Activate Kaise Kare Without Product Key
- Email में Cc और Bcc क्या है ? Cc And Bcc में क्या फर्क हैं
- Email Kaise Bhejte Hai ? Puri Jankari Hindi Me
- Computer/Laptop Me Screenshot Kaise Lete Hai (3 tarike)
फोटोशोप में नहीं हो रहा तो कैसे करे
Sir
इस कीबोर्ड में हिंदी का पूर्णविराम (फुल स्टॉप) कैसे लगेगा ?
यह बात आपके कीबोर्ड पर निर्भर करेगी की पूर्ण वीरान का बटन कहा दिया गया है. मेरे कीबोर्ड में एंटर बटन के पास दिया गया है. अगर बटन सिंगल क्लिक में काम न करे तो Shit के साथ दबाए. जहा भी आपको >>> । <<< ऐसा सिंबल दिख रहा है वही पूर्ण विराम का बटन है. डायरेक्ट काम ना करे तब shift के साथ ट्राई करे. धन्याबाद...
जैसे आप इंग्लिश लिखने के लिए लगाते है वैसे ही लगेगा.
Nice article Bro aap ne bahut achi Information share ki hai.
Hume accha lga, apko yeh jaankari pasand aayi 😆😆
सर ” भ” अक्षर को कैसे टाईप करें?? की पैड पर आधा भ आता है। कृपया बताईये
श्रीमान जी
“द्वारा”
कैसे लिखे बताने की कृपा करें ।
आप द्वारा लिखने के लिए dwara या dawara टाइप करके लिख सकते है
श्रीमान जानकारी तो बहुत अच्छी है परन्तु
कुछ शब्द लिखने में परेसानी आ रही है कृपया बताएं ।
Mob 9808080261
Email – maheshgbnagar@gmail. com
द्वारा कैसे लिखे
sir me daonlod link me click karta hu to error batata h
404. That’s an error.
The requested URL /inputtools/windows/ was not found on this server. That’s all we know.
main kya karu please help me sir my gmail.id [email protected]
गूगल ने अपनी वेबसाइट में थोड़ा बदलाव किया है इसलिए हमे आपकी असुविधा के लिए खेद है. हम जल्द ही इसका डाउनलोड लिंक देंगे आपको.
hey sir plese download link hai to do google error aa rahi hai
Google Site ne wo link remove kar diya hai. Jalad hi mai use software ko google drive me upload karke link update karunga.
Mobile me 100 Bata 2 Kaiser likhe
100/2
hey sir plese download link hai to do google error aa rahi hai
BHAIYA ME HINDI ME KUCH BHI LIKHTA HU TO ??????? KA HI NISHAAN AATA HAI KYO
Save karte ho tab aata hai ya likhte ho tab.
ye link mere computer pe download nhi ho raha hai
kuchh soloution bataiye jaldi
google ne ab offline support band kar diya hai, isliye jald hi jo tool mere paas pda hai usko upload karta hun
sir me daonlod link me click karta hu to error batata h
404. That’s an error.
The requested URL /inputtools/windows/ was not found on this server. That’s all we know.
main kya karu please help me sir my gmail.id [email protected]
मैने इस लेख को 2 अगस्त 2018 को अपडेट किया है. अब समस्या का समाधान हो चूका है.
सर एरर बता रहा हे सम्धान करो
9251918411
what is next
Hello bro aapne jo link diya hai wo open nahi ho rha hai, aur google pe ja ke search kiya to jaisa aapne screen shoot me dikhaya hai waise open nahi ho rha hai kuch samjh me nahi aa rha hai help me.
गूगल ने अपनी वेबसाइट से गूगल इनपुट टूल हटा दिया था उसकी बजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ा. अब इसको Solve कर दिया है.
link error aa rha plz koi or link ho to sir
हमने इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया है. अब आप चेक कर सकते है.
Now 404 Error Fixed, Check it
बहुत ही अच्छी जानकारी दी गई है
bahut acha tarika bataya ap bro thanks
ap ne hindi typing ke liye bahut acha bataya hai
बहुत बढ़िया पोस्ट शेयर किया है आपने आपको मैं बता नहीं सकता हिंदी टाइप की समस्या से मैं काफी परेशान था आपने उसे हल कर दिया आपका बहुत बहुत धन्यवाद !
हमे ख़ुशी हुई हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपके काम आई.
Sir jab ham koi application pe hindi typing karna cahte hai to nhi ho pa raha h iske liye mujhe kya krna hoga
Window + Spacebar बटन को एक साथ दबाकर आप भाषा Change कर सकते है.
बहुत ही अच्छा है ये | मै नेपाल से हु मुझे नेपाली लिखना भी बहुत ही आसान होगया है धन्यबाद …….थैंक्यू …..
धन्यवाद भाई
Very nice sir .