Hello learners, आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे है twitter par sabse jyada followers kiske hai. भारत में सबसे ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स किसके है ? ट्विटर पर किस अभिनेता के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स है. हम उन 10 महान हस्तियों का जिक्र करेंगे जिनके twitter पर सबसे ज्यादा followers है. जिन्होंने twitter पर सबसे ज्यादा popularity प्राप्त की है. साथ ही साथ हम उन भारतीय ट्विटर उपयोगकर्ता नेता, अभिनेता और खिलाड़ियों का भी जिक्र करेंगे जो ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय है. आगे बढ़ने से पहले हम जान लेते है ट्विटर क्या है और इसको किसने बनाया.
Twitter क्या है और ट्विटर को किसने बनाया ?
Twitter को जैक डोरसे , नोहा ग्लास , बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स ने मिलकर 21 मार्च 2006 को स्थापित किया था. आपको बता दे ट्विटर के वर्तमान CEO (Chief Executive Officer) Jack Dorsey (Founder)है. इन्हें 30 सितंबर 2015 को ट्विटर का CEO नियुक्त किया गया.
वैसे तो ट्विटर एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है. लेकिन यह बाकी सोशल मीडिया वेबसाइट की तुलना में बिलकुल अलग है. यह एक microblogging websites है या हम इसे news portal भी कह सकते है. twitter एक powerful microblogging नेटवर्क है. जिसकी मदद से हमे पता चल जाता है कि दुनिया भर में क्या चल रहा है. अगर आप ट्विटर इस्तेमाल करते है तो आप इस बात को अच्छी तरह जानते होंगे.
अगर आप ट्विटर को पहली बार इस्तेमाल करेंगे तो आपको ऐसा लगेगा की इसे सिर्फ Popular लोगों के लिए ही बनाया गया है. Twitter पर आपको फालतू की चीजें देखने को नहीं मिलेगी. बहुत से लोगो को इसका सही इस्तेमाल करना नहीं आता. उनको लगता है की ट्विटर भी फेसबुक जैसा है. ट्वीटर पर आप 280 अक्षरों से ज्यादा का tweet नहीं कर सकते. यही बजह की आम आदमी इसको बहुत कम इस्तेमाल करता है.
twitter पर सबसे ज्यादा followers किसके है ?
अब हम जान लेते है top 10 most followed twitter accounts के बारे में. आपको बता दूँ टॉप-10 की सूची में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है. ध्यान रहे जो भी नीचे आंकड़े दिखाए गए है वो 10 Oct 2018 तक के है.
10. Justin Timberlake (65 M)
इनका पूरा नाम जस्टिन रैंडल टिम्बरलेक है. 31 जनवरी, 1981 (आयु 37) को Memphis, Tennessee, U.S. में जन्मे Justin Timberlake एक अमेरिकी गायक-गीतकार, अभिनेता, नर्तक, और रिकॉर्ड निर्माता है. twitter पर इनके लगभग 65 मिलियन (64,797,612) followers है और सर्वाधिक ट्विटर फॉलोअर्स में इनका 10वा स्थान है.
9. YouTube (71 M)
Youtube के बारे में तो आप अच्छी तरह जानते होंगे. यूट्यूबइन्टरनेट की सबसे बड़ी वीडियो-शेयरिंग वेबसाइट है जिसका Headquarters सैन ब्रूनो, कैलिफ़ोर्निया में है. आपको बता दूँ PayPal के 3 former employees चाड हर्ले , स्टीव चेन और जावेद करीम ने मिलकर फरवरी 2005 में Youtube की शुरुआत की थी. नवंबर 2006 में Google ने यूट्यूब को 1.65 billion US$ में खरीद लिया. YouTube के 71 मिलियन (71,143,594) से भी अधिक Twitter followers है.
8. Cristiano Ronaldo (75 M)
रोनाल्डो का पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस है. अगर आप foolball के शौकीन है तो रोनाल्डो को भली भांति जानते होंगे. वैसे भी रोनाल्डो का नाम तो बच्चे-बच्चे की जुबान पर होता है. 5 फरवरी 1985 को फंचल, मदीरा, पुर्तगाल में जन्मे क्रिस्टियानो रोनाल्डोएक एक पुर्तगाली professional footballer है जो इतालवी क्लब जुवेंटस और पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते है. रोनाल्डो की प्रोफाइल में 75 मिलियन (75,183,321) से भी अधिक Twitter followers देखने को मिल जाएंगे.
7. Ellen DeGeneres (77 M)
एलेन डिजेनरेस अमेरिकी comedian, टीवी होस्ट, अभिनेत्री, लेखक, निर्माता, और LGBT कार्यकर्ता है. इनका जन्म 26 जनवरी, 1958 (आयु 60) को मेटैरी, लुइसियाना, US में हुआ. 1994 से 1998 तक इन्होने सिंडिकेटेड टीवी टॉक शो होस्ट किया था. इनके ट्विटर फॉलोअर्स की बात करे तो लगभग 77 मिलियन (76,742,501) है.
6. Lady Gaga (77 M)
Lady Gaga नाम तो आपने जरुर सुना होगा. 28 मार्च, 1986 को New York City, U.S. में पैदा हुई लेडी गागा एक singer, songwriter, और actress है. इनकी उम्र मात्र 32 वर्ष ही है. ट्विटर पर इनके चाहने वाले 77 मिलियन (77,239,010) से भी अधिक है.
5. Taylor Swift (84 M)
28 वर्षीय टेलर एलिसन स्विफ्ट भी singer और songwriter है. इनका जन्म 13 दिसंबर 1989 पठन, पेंसिल्वेनिया , अमेरिका में हुआ. टेलर स्विफ्ट संगीत में करियर बनाने के लिए 14 साल की उम्र में टेनेसी के नैशविले चले गए. इन्होने संगीत करियर की शुरुआत 2004 से की थी. इनके Twitter followers लगभग 84 मिलियन (83,637,601) है.
4. Rihanna (88 M)
इनका पूरा नाम Robyn Rihanna Fenty है. 20 फरवरी 1988 को जन्मी रिहाना गायक और businesswoman है. इनके 88 मिलियन (88,105,190 ) से भी अधिक Twitter followers है.
3. Barack Obama (103 M)
Barack Obama को कौन नहीं जानता. इनका पूरा नाम बराक हुसैन ओबामा द्वितीय है. ओबामा 2009 से 2017 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के 44 वें राष्ट्रपति रह चुके है. ओबामा राष्ट्रपति के लिए चुने जाने वाले पहले अफ्रीकी अमेरिकी थे और पहले इलिनॉय से संयुक्त राज्य अमेरिका के सीनेटर के रूप में कार्यरत थे. इन्होने अपना काफी नाम कमाया है. अगर बात करे इनके Twitter followers की तो लगभग 103 मिलियन (102,792,141) इनको चाहने वाले है.
2. Justin Bieber (105 M)
Canadian singer और songwriter जस्टिन बीबर ड्रयू को आप भली भांति जानते होंगे. बीते कुछ समय पहले जस्टिन बीबर भारत में भी आए थे. इनके शो को देखने के लिए लोगो ने 75,000 रूपए प्रति टिकट खर्च किए थे. जिसके बाद काफी आलोचना भी की गई. 1994 में जन्मे जस्टिन बीबर 2007 से गायकी कर रहे है. जस्टिन बीबर के लगभग 105 मिलियन (104,793,798) Twitter followers है.
1. Katy Perry (107 M)
कैथरीन एलिजाबेथ हडसन को कैटी पेरी के नाम से जाना जाता है. कैटी पेरी एक अमेरिकी गायक और गीतकार है. कैटी का जन्म 25 अक्टूबर, 1984 (उम्र 33) को सांता बारबरा, कैलिफोर्निया, अमेरिका में हुआ. इन्होने 2001 में गायकी की शुरुआत की. Katy Perry No. 1 ट्विटर उपयोगकर्ता है जिसके सबसे ज्यादा followers है. कैटी पेरी के फिलहाल 107,334,621 Twitter followers है.
Twitter पर भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है ?
अगर हम बात करे ट्विटर पर सबसे ज्यादा followers gain करने वाले भारतीय user की, तो वो कोई और नहीं बल्कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. आपको बता दे नरेंद्र मोदी बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रम्प के बाद तीसरे ऐसे नेता है जिनके twitter पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स है. नरेंद्र मोदी 44,209,704 followers के साथ 22वें नंबर पर है.
ट्विटर पर किस भारतीय अभिनेता के सबसे ज्यादा followers है ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा twitter followers पाने वाला दूसरा भारतीय कोई और नहीं बल्कि जाने माने अभिनेता ShahRukh Khan है. शाहरुख़ खान 36,592,780 फॉलोअर्स के साथ 35वें स्थान पर है. इनके ठीक थोडा नीचे 37वें स्थान पर Amitabh Bachchan है. जिनके 35,260,732 twitter followers है. 38वा स्थान Salman Khan का आता है. जिनके 34,835,769 followers है.
किस भारतीय खिलाड़ी के Twitter followers सबसे अधिक है ?
इस मामले में क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम सामने आता है. सचिन तेंदुलकर 27,299,197 ट्विटर फॉलोअर्स के साथ 60वें स्थान पर है. सचिन तेंदुलकर ठीक थोड़ा नीचे 63वें स्थान पर 26,816,183 followers के साथ विराट कोहली है.
किस भारतीय अभिनेत्री के Twitter followers सबसे ज्यादा है ?
भारत में सबसे ज्यादा Twitter फॉलोअर्स पाने वाली भारतीय अभिनेत्री Deepika Padukone है. दीपिका 24,868,095 followers के साथ 69वें स्थान पर है और भारतीय अभिनत्री के मामले में पहले स्थान पर है.
Conclusion : उम्मीद करता हूँ अब आपको पता चल गया होगा. twitter पर सबसे ज्यादा follower किसके है ? Twitter पर भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है ? “ट्विटर पर किस भारतीय अभिनेता के सबसे ज्यादा followers है ?” आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले.
Note : हमने टॉप-10 फॉलोअर्स के प्रोफाइल की जानकारी विकिपीडिया से प्राप्त की है. अगर आपको कहीं भी कोई गलती नजर आती है तो कमेंट करके जरुर बताएं. ताकि हम भविष्य में उसे ठीक कर सके. धन्यबाद
Disclaimers
There are several reputable pet insurance And loan providers in the United States, Each offering unique benefits And coverage options. Here are some of the top companies to consider:
Best Pet Insurance Providers in USA:
1.Healthy Paws Pet Insurance 2.Trupanion 3.Petplan 4.ASPCA Pet Health Insurance 5.Nationwide Pet InsurancePet Loan Providers:
1.Scratch Financial 2.Figo Pet Insurance 3.CareCredit 4.LendingClub 5.UpstartIt is important to Do your research And compare the coverage options, premium costs, And customer reviews of Each company before making a decision. Its also a good idea to work with a professional insurance agent to understand the options available And to make an informed decision. Additionally, always read the fine Print And understand the terms And conditions of any pet insurance Or loan policy before signing up.
Best pet insurance companies of 2023
Research shows that one in 3 folks have pets who are suffering from pet allergies. Pets need emergency veterinary treatment once a year. this means that the pet is in want of facilitate and will be taken to a vet as shortly as doable. a major range of members of the family and pet homeowners have issue affording a couple of 1000-dollar vet bill.
This can be wherever pet insurance comes in. The "feedback loop" could be a development that happens once folks think about nature as absolutely separated from insurance protects pet homeowners from massive vet bills and conjointly helps the animals. Animals receive solely the required care. As folks pay extra money on their pets, getting pet There is a rise in insurance rates also. Pet insurance will facilitate cowl the prices of veterinary care.