Facebook, Instagram, Twitter और YouTube से कोई भी Video Download कैसे करे?

Facebook, Instagram, Twitter, और YouTube से कोई भी Video Download कैसे करे – जब भी हम Mobile का Use करते है तो हम Facebook, Instagram, Twitter, और YouTube का ही प्रयोग करते है. इन सभी चीजों का प्रयोग करते समय हमारे सामने कुछ ऐसी वीडियो आ जाती है जिसको हम Download करना चाहतें है.

लेकिन बहुत प्रयास करने के बाद भी हम Video Download नही कर पाते है. ऐसे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम कोई भी Video Download कैसे करे इसके बारे विस्तार से बताने वाल हूँ. ताकि आप भी आगे से कोई भी वीडियो को आसानी के साथ डाउनलोड कर पाए.

कई दोस्त क्या करते है Video Download करने के लिए बहुत ज्यादा मथापची करतें है लास्ट में जाकर वीडियो भी डाउनलोड भी नही कर पाते है और उनके हाथ निराशा के शिवा कुछ भी हाथ नही लगता. लेकिन में आपको निराश नही होने दूँगा. क्योकि में आपको इस लेख के जरिये Facebook, Instagram, Twitter, और YouTube से वीडियो डाउनलोड करने का ऐसा तरीका बताने वाल हूँ. जिसकी सहायता से आप भी बहुत आसानी के साथ कोई भी Video Download कर सकते है.

अगर आप कोई भी वीडियो को देख रहे है और आपको वह वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आई गई. तो उस वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ उस वीडियो के लिंक की जरूरत पड़ती है और उस Link की सहायता से आप वीडियो डाउनलोड कर सकते है. आज में आपको Facebook, Instagram, Twitter, और YouTube से Video Download करने के बारे में विस्तारपूर्वक बताने वाला हूँ.

ये भी पढ़ें

Whatsapp Se PDF File Kaise Send Kare

Photo को PDF में कैसे Convert करे?

Computer Me File Folder Hide and Unhide kaise kare

कोई भी Video Download कैसे करे?

वैसे तो आप भी जानते है की वीडियो डाउनलोड करने के लिए हमे Link की जरूरत पड़ती है. अगर हमारे पास किसी भी वीडियो का Link है तो हम उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते है. तो चलिए सबसे पहले जानते है Facebook से वीडियो डाउनलोड कैसे करे के बारे में.

Facebook से Video Download कैसे करे?

STEP – 1

अगर आप Facebook से Video Download करना चाहते है तो आपको डाउनलोड करने के लिए उस वीडियो पर जाना होगा. इसके बाद आपको share के बटन पर क्लिक करना है. इतना करने के बाद उस वीडियो का Link Copy करना हैं जैसा इमेज में दिखाया गया है.

STEP – 2

Link Copy करने के बाद आपको https://en.savefrom.net/ इस वेबसाइट ओपन करना है. Website को Open करने के बाद paste your video link here लिखा है. वहा पर Copy किए हुए Link को Paste करना है.

STEP – 3

Copy किए हुए Link को Paste करने के बाद आपके सामने Video Download का Option आ जाएगा. अब आप Download MP4 पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते है.

ये भी पढ़ें

Computer And Laptop में Temporary Files कैसे Delete करे?

New Email Account Kaise Create Kare – ईमेल अकाउंट कैसे बनाएं

Pan Card Ko Aadhar Se Kaise Link kare Step By Step

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें

अगर आप YouTube Se Video Download करने की सोच रहे है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगे जिसकी सहायता से आप आसानी के साथ यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते है.

STEP – 1

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में YouTube Open करना होगा. ओपन करने के बाद आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस वीडियो का लिंक कॉपी करना है. LInk को आप Url से भी कॉपी कर सकते है. जैसा आप स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है.

STEP – 2

Link Copy करने के बाद आपको https://en.savefrom.net/ इस वेबसाइट को ओपन करना है. Website को Open करने के बाद paste your video link here लिखा है. वहा पर Copy किए हुए Link को Paste करना है.

STEP – 3

Copy किए हुए Link को Paste करने के बाद आपके सामने Video Download Option आ जाएगा. अब आप Download MP4 पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते है. जैसा आप देख पा रहे है.

Instagram se Video Download kaise kare

STEP – 1

आप Instagram से Video देख रहे है और आपको वह वीडियो पसंद आई गई और उस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहतें है, तो सबसे पहले आपको Instagram के उस वीडियो के Right Side में उपर की तरफ तीन डॉट से बने हुए है. उस Three Dots पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको Copy Link के Option पर क्लिक करके लिंक को कॉपी कर लेना है. जैसा आप इमेज में देख पा रहे है.

STEP – 2

Link Copy करने के बाद आपको https://en.savefrom.net/ इस वेबसाइट ओपन करना है. Website को Open करने के बाद paste your video link here लिखा है. वहा पर Copy किए हुए Link को Paste करना है.

STEP – 3

Copy किए हुए Link को Paste करने के बाद आपके सामने Video Download Option आ जाएगा. अब आप Download MP4 पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते है.

इन सभी में बताए गए स्टेप के द्वारा ही आप Twitter से कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है. क्योकि सभी में बिलकुल Same Process है.

तो दोस्तों है ना कितना आसान किसी भी वीडियो को डाउनलोड करना. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई Facebook, Instagram, Twitter, और YouTube से कोई भी Video Download कैसे करे की यह जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *