Google Pay Se Paise Kaise Bheje In Hindi

Google Pay Se Paise Kaise Bheje – आज का युग तकनीकी युग के नाम से जाना जाता है. इस दुनिया में ऐसे बहुत से इसान है जो समय को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की सोच रखते है. इसलिए सभी व्यक्ति यही सोचते है की जो भी काम करे वह घर बैठे आसानी से हो जाए और किसी भी प्रकार की परेशानी का भी सामना ना करना पड़े.

वैसे आजकल बहुत से व्यक्ति ऐसे है जो Google Pay का प्रयोग करते है. क्योकि Google Pay आने के बाद हर इंसान का काम बहुत आसान हो गया है. पहले किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजने के लिए बैंक में जाना पड़ता था. लेकिन जब से गूगल पे आया है सभी का काम आसान हो गया है. फिर भी कुछ व्यक्ति ऐसे भी है जो गूगल पे का इस्तेमाल तो कते है लेकिन उनका यह नही पता होता की Google Pay Se Payment Kaise Karte है.

इसी को देखते हुए मैंने सोचा क्यों ना उन सभी को भी Google Pay Se Paise Kaise Bheje के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाए. ताकि उनको भी आगे से किसी को Google Pay Se Payment भेजने के लिए पूछने की जरूरत ना पड़े. इसके साथ-साथ इस लेख में आपको Google Pay Se Statement Kaise Nikale और Google Pay Se Maximum Transfer Limit कितनी है. इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़े

Google Pay, PhonePe & Paytm की UPI ID Block कैसे करे ?

DigiLocker Par Account Kaise Banaye – डिजिलॉकर खाता

Google Play Store पर Redeem Code कैसे Withdrawal करे?

SBI Online Video KYC Kaise Kare – एसबीआई वीडियो केवाईसी

Crypto Currency Se Mobile Recharge Kaise Kare

Google Pay Se Paise Kaise Bheje Step To Step

गूगल पे से पैसे भेजने के लिए आपको हमारे द्वारा बताएं गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा. जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी के साथ किसी को भी चुटकी भर समय में पैसे भेज सकते है. तो चलिए दोस्तों जानते है Google Pay Se Payment Kaise Karen के बारे में विस्तार से.

Step – 1

सबसे पहले तो आपको अपने फ़ोन में Play Store से गूगल पे की Application को Download करना होगा और इसमें सब कुछ सही से सेटअप करने के बाद इसको ओपन करना है.

Step – 2

Google Pay की app को ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा. इसमें आपको New Payment का Option दिखाई देगा. उस पर आपको क्लिक करना है. जैसा आप इमेज देख पा रहे है.

Step – 3

जैसे ही आप New Payment पर क्लिक करते है तो आपके सामने Money Transfer करने के चार विकल्प आ जाएगे. इन तरीकों से आप किसी को भी पैसे का आदान प्रदान कर सकतें है.

  1. Bank Transfer
  2. Phone Number
  3. UPI ID or QR
  4. Self Transfer

ये भी पढ़े

Play Store Kaise Download And Install Kare

Google Files Go App Download और File Sharing कैसे करे ?

Google Chrome में Guest Mode Enable/Disable कैसे करे

Paytm से Play Store का Redeem Code कैसे बनाए?

Computer Me File Folder Hide and Unhide kaise kare

Google Pay Se Maximum Transfer Limit

ऐसे बहुत से दोस्तों के सवाल रहतें है की हम गूगल पे एक साथ कितनें पैसे किसी को भेज सकते है यानी की Google Pay Se Maximum Transfer Limit कितनी है. तो जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की आप एक दिन में गूगल पे के द्वारा 1 लाख रूपये का आदान प्रदान कर सकते है और इसके साथ-साथ आप एक दिन में 10 से ज्यादा बार Transfer भी नही कर सकते है.

Google Pay Se Statement Kaise Nikale

कई बार क्या होता है की हम किसी को पैसे भेजते है. और कुछ भेजें हुए पैसे हमे याद नही रहते है. इसलिए कुछ दोस्त सोचते है की Google Pay Se Statement Kaise Nikale के बारे में. अगर आप भी Google Pay Se Statement के बारे में अच्छे जानना चाहतें है तो हमारे साथ बनें रहे.

गूगल पे स्टेटमेंट निकालने से पहले आपको गूगल पे एप को ओपन करना हैं. अब आपको स्क्रीन को नीचें की तरफ स्क्रोल है. अब आपके सामने Show transaction history का option आएगा उस पर क्लिक करना है. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेगे तो आपके सामने Full Google Pay Statement आ जाएगी.

Conclusion

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Google Pay Se Paise Kaise Bheje की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी. अगर आपने भी इस पोस्ट को पढ़कर Google Pay Se Payment की है तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. ताकि और भी दोस्त इस पोस्ट के जरिये गूगल पे से पैसे भेज पाए.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *