Facebook Messenger क्या है, इसका क्या काम है

आजकल सभी लोग Facebook तो इस्तेमाल करते ही है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता “Facebook Messenger क्या होता है? Facebook Messenger का क्या काम होता है? Facebook App और Facebook Messenger में Difference क्या है?” क्या आप भी उनमे से एक है? अगर हाँ तो इस आर्टिकल को गौर से पढ़े ताकि आप अच्छे से समझ पाए फेसबुक मैसेंजर क्या है और इसका क्या काम होता है.

facebook-messanger-kya-hai

आप Mobile में फेसबुक चलाते है तो Facebook app और Facebook lite में से किसी एक app का इस्तेमाल तो जरुर करते होंगे. आपने Notice भी किया होगा Facebook app में आप सिर्फ फेसबुक चला सकते है मगर Personal Chat नहीं कर सकते. जबकि Facebook lite में फेसबुक चलाने के साथ-साथ आप Personal Chat भी कर सकते है. बहुत सारे लोगों को doubt होता है Facebook Messenger में ऐसा क्या है जो Facebook lite app में नहीं है.

आपके जितने भी Questions है उन सभी का जबाब इस आर्टिकल में देनें वाला हूँ ताकि आपको किसी से पूछना ना पड़े Facebook Messenger क्या होता है ?

Facebook Messenger क्या होता है ? What is Facebook Messenger in Hindi ?

Facebook Messenger को आमतौर पर Messenger के नाम से जाना आता है. यह एक Messaging app है और इसकी मदद से आप फेसबुक फ्रेंड्स से Chat, Audio Calling और Video Calling कर सकते हो. Messenger की मदद से कुछ Special effects के साथ stories भी शेयर कर सकते हो जैसे फेसबुक में करते हो. इसमें आपको कुछ Games भी मिल जाते है जिन्हें अपने फेसबुक दोस्तों के साथ Online खेल सकते हो.

इसे ख़ास तौर पर Chat, Audio Calling और Video Calling के लिए बनाया गया है. इसकी मदद से आप Group Video Calling भी कर सकते हो जैसे IMO में करते थे. एक तरह से कह सकते है Facebook Messenger में आपको वो सब सुविधा मिल जाती जो आपको Facebook app और Facebook lite में नहीं मिलती. Facebook app में तो Chat करने की सुविधा भी नहीं मिलती, इसलिए आपको Facebook Messenger Download करना ही पड़ता है

Messenger Service मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए ही Available है. दोनों में फर्क बस इतना है मोबाइल के लिए app download करनी पड़ती है और कंप्यूटर में आपको वेबसाइट इस्तेमाल करनी पड़ती है. Facebook Messenger App में आपको कुछ ज्यादा Feature मिल जाते है Desktop Version के मुकाबले.

Facebook Messenger का इतिहास

सबसे पहले इसकी शुरुआत 2008 में Facebook Chat के रूप में हुई. साल 2010 में कंपनी ने अपनी Messaging Service में सुधार किया. अगस्त 2011 में iOS और Android के लिए apps release किए. कुछ समय बाद फेसबुक वेबसाइट में भी बदलाव किया गया.  अप्रैल 2014 में, फेसबुक ने announcement की थी कि Messaging Service को फेसबुक ऐप से हटा दिया जाएगा और उपयोगकर्ताओं को अलग से मैसेंजर ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी.

जुलाई 2014 में  iOS और Android के लिए Facebook Messenger release किए गए. अप्रैल 2017 को  फेसबुक मेसेंजर लाइट भी जारी किया गया ताकि वो लोग भी फेसबुक मेसेंजर का इस्तेमाल कर सके जिनका मोबाइल Full Version Messenger support नहीं करता.  मई 2017 में iOS और Android दोनों के लिए Design बदल दिया गया और कुछ Extra Features Add किए गए.

क्या Facebook Messenger इस्तेमाल करना चाहिए ?

आप Facebook App इस्तेमाल करते है तो Facebook Messenger Download करना ही पड़ेगा क्योंकि Facebook app में Chat Service नहीं मिलती. यदि आप Facebook lite उपयोगकर्ता है तो भी Facebook Messenger Download कर सकते है क्योंकि Facebook lite में आप Audio Calling और Video Calling नहीं कर सकते.

बाकी आपको पता ही है इसे ख़ास तौर पर Chat, Audio Calling और Video Calling के लिए ही बनाया गया है. अगर आप इन सब Feature को इस्तेमाल करना चाहते है  इसे डाउनलोड करे अन्यथा ना करे.

Facebook Messenger Download कैसे करे

इसे डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. इसमें भी आपको Messenger और Messenger Lite दो Version देखने को मिलेंगे. दोनों में से आपके लिए कौन-सा अच्छा रहेगा ? तो चलिए जान लेते है फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड कैसे करे.

Messenger: यह Full Feature Messenger है इसमें आपको काफी सारे Features मिलते है. आपके मोबाइल की RAM 2GB से ज्यादा है तो इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते है. अगर आपका मोबाइल थोड़ा पुराना है और RAM कम है तो इसे इस्तेमाल ना करे क्योंकि इससे आपका मोबाइल हैंग होगा. इसका साइज़ 40MB से ज्यादा है और इनस्टॉल होने के बाद 250MB+ Space और घेर लेगा. इसलिए छोटे मोबाइल में इसका कोई काम नहीं है. इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है: Messenger Download

Messenger Lite: इसे उन उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया है जिनके इन्टरनेट की स्पीड कम आती है और मोबाइल थोड़ा पुराना है. 1 GB RAM वाले मोबाइल में भी इसे इस्तेमाल कर सकते हो. इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है: Messenger Lite Download

Conclusion: इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, डाउनलोड करो और फेसबुक ID लॉग इन करो. अब आप अच्छे से समझ गए होंगे Facebook Messenger क्या होता है, इसका क्या काम है? अगर आपको कोई भी Question है तो कमेंट करके पूछ सकते हो.

जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरुर करे और मिलते है एक नए आर्टिकल के साथ. Thank You

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *