Google Safe Search क्या है, SafeSearch कैसे On/Off करे

क्या आप जानते है “Google Safe Search क्या है और इसे क्यों इस्तेमाल करना चाहिए?” आज के समय में इन्टरनेट कौन इस्तेमाल नहीं करता. Internet पर कुछ भी Search करने के लिए हम Google Search Engine का इस्तेमाल करते है. इस बात को आप भी अच्छी तरह जानते होंगे Google दुनिया का No.1 Search Engine है. Google एक ऐसा Powerful Search Engine है जो इन्टरनेट पर कुछ भी खोजने में हमारा काम काफी आसान बना देता है.

आजकल छोटे-छोटे बच्चे (18 साल से कम) भी इन्टरनेट से जुड़े हुए ताकि वो Educational Websites और Videos देख सके. इन्टरनेट हमारे लिए जितना फायदेमंद है उतना हानिकारक भी है क्योंकि इन्टरनेट पर बहुत सारा ऐसा Content भी है जो 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए नहीं है. ऐसी स्थिति में आपको अपने बच्चे को मोबाइल देने से पहले क्या करना होगा ? यह बात सिर्फ बच्चों पर ही नहीं बल्कि हमारे ऊपर भी लागू होती है.

Google-safe-search-kya-hai

Google Search Engine में आपको बहुत सारे तरह-तरह के Feature देखने को मिल जाते है जिसकी मदद से आपको जानकारी Search करने में आसानी होती है. Google Search में एक ऐसा feature छुपा हुआ है जिसे Google Safe Search कहा जाता है. यह feature है तो बहुत काम का लेकिन बहुत ही कम लोग इसके बारे में जानते है. Google Safe Search क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करे.

Google Safe Search क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करे.

SafeSearch कोई अलग से Search Engine नहीं है बल्कि Google Search का ही एक हिस्सा है. इसकी मदद से आप violent and adult content को फ़िल्टर कर सकते है जैसे हिंसक और अश्‍लील (pornography) सामग्री. 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों पर violent and adult content बुरा असर डाल सकता है.

यह चीजें सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लॉग इन को भी काफी distract करती है, इससे हमारा काम से ध्यान भटक जाता है. जब ऐसी चीजें हमारे सामने आती है तो Mind change हो जाता है.

इसी चीज को देखते हुए गूगल ने SafeSearch की शुरुआत की. SafeSearch की मदद से आप violent and adult content की images, videos, और websites को block कर सकते है. आपको सिर्फ SafeSearch feature enable करना पड़ता है बाकी सारा काम गूगल कर देगा. गूगल का कहना है की यह 100% accurate तो नहीं है बल्कि फिर violent and adult content को block करने में आपकी काफी मदद करेगा.

अब आपको पता लग गया होगा Google Safe Search क्या है और इसका क्या फायदा है. अब जान लेते है Google Safe Search कैसे इस्तेमाल कर सकते है.

Google Search Engine में SafeSearch कैसे चालू करे? How to Enable safe search in Google

Google में SafeSearch चालू करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको Simple से 2 steps follow करने होंगे. तो चलिए जान लेते है.

Desktop Users

Desktop Users SafeSearch on करने के लिए SafeSearch पेज पर जाए. SafeSearch Filters में Turn on SafeSearch पर tick करे और Save Buttom पर क्लिक करे.

  1. SafeSearch पेज पर जाए
  2. Turn on SafeSearch पर tick करे
  3. Save Button पर क्लिक करे.

safesearch-kaise-chalu-kare

Mobile Users

Mobile Users SafeSearch on करने के लिए SafeSearch पेज पर जाए. SafeSearch Filters में Filter explicit results पर tick करे और Save Button पर क्लिक करे.

  1. SafeSearch पेज पर जाए
  2. Filter explicit results पर tick करे
  3. Save Button पर क्लिक करे.

mobile-me-searchsafe-kaise-on-kare

Google में SafeSearch off कैसे करे.

ऊपर आपने सीखा था Google में SafeSearch on कैसे करते है. अब हम जानेगे Google Search Engine में SafeSearch turn off कैसे करे.

Desktop Users

कंप्यूटर उपयोगकर्ता SafeSearch turn off करने के लिए SafeSearch पेज पर जाए. SafeSearch Filters में Turn on SafeSearch से tick हटा दे और Save Buttom पर क्लिक करे.

  1. SafeSearch पेज पर जाए
  2. Turn on SafeSearch से tick हटा दे
  3. Save Button पर क्लिक करे.

Mobile Users

कंप्यूटर उपयोगकर्ता SafeSearch off करने के लिए SafeSearch पेज पर जाए. SafeSearch Filters में Show most relevant results पर tick करे और Save Button पर क्लिक करे.

  1. SafeSearch पेज पर जाए
  2. Show most relevant results पर tick करे
  3. Save Button पर क्लिक करे.

Congratulation! अब आपने SafeSearch turn off कर लिया है. इस प्रकार आप कभी भी SafeSearch को Enable और Disable कर सकते है.

Conclusion: अब सोच रहे होंगे SafeSearch इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है. अगर आप सर्च इंजन से violent and adult content को block करना चाहते है तो SafeSearch use कर सकते हो. आप अपनी जरुरत के अनुसार इसको कभी भी On/Off कर सकते हो.

अब आप अच्छी तरह समझ गए होंगे Google SafeSearch क्या है? SafeSearch use करना चाहिए या नहीं? Google में SafeSearch on/off कैसे करे. Google SafeSearch से Related आपका कोई भी Questions है तो Comment करके पूछ सकते हो.

अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे शेयर करना बिलकुल ना भूले, Thank you

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *