Facebook में Mobile No. और Email Address को Change कैसे करे

Facebook-me-mobile-number-email-change-kare

Hello Learners, आज हम जानेगे Facebook में Mobile Number और Email ID को change कैसे करे. Facebook account में Mobile Number और Email को add व् Remove कैसे कर सकते है. अगर आप भी Facebook account का Mobile Number या Email Address को add, change और Remove करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत Useful होने वाला है.

कई बार क्या होता है कि हम अपना Mobile Number बदल लेते है लेकिन हमारी Facebook ID पुराने नंबर पर बनी होती है. ऐसे में आप नहीं चाहते कि Mobile Number change करने से हमारी Facebook ID बंद हो जाए. आप फेसबुक अकाउंट को Hack होने से बचाने के लिए facebook 2 step verification use करते है तो आपको अच्छी तरह से पता ही होगा login otp आपके registered Mobile Number पर ही आता है.

ज्यादातर Cases में ऐसा होता है कि कुछ लोग Facebook का इस्तेमाल बहुत कम करते है. तो वहीँ कुछ लोग कुछ दिन लिए Facebook छोड़ देते है. लेकिन बाद में समस्या यह भी आती है कि Facebook ID का Password भूल जाते है. Password भूलने के बाद यदि आपके पास वो Mobile Number या Email ID है जिससे आपने FB Account बनाया था. तो आप Facebook का password आसानी से reset कर लेते है. उसके बारे में जानकारी यहाँ है Facebook का Password Reset कैसे करे.

इसलिए मैं आपको Recommended करूँगा कि यदि आपका Facebook में Registered Mobile Number गुम हो जाता है या आप Number बदल लेते है. तब Facebook में भी अपना Mobile Number change करे ताकि भविष्य में password भूल जाने के बाद Facebook password reset कर पाओ. बात सिर्फ Mobile Number की ही नहीं है बल्कि Email Address की भी है. इसमें हम इस आर्टिकल में जानेगे Facebook में Mobile Numer और Email ID को कैसे बदलें. इसके साथ-साथ Facebook में Mobile Numer और Email ID को add/remove करने के बारे में भी सीखेंगे.

Facebook Account में Mobile Number कैसे Add, Remove और Change करे

Facebook में Mobile Number add,remove, change करने के लिए आपको आसान से step follow करने है. सबसे पहले आपके पास वो नंबर होना चाहिए जो आप इस्तेमाल करते है. अगर किसी और का नंबर डालेंगे तो आपको बाद में दिक्कत आएगी. इसलिए अपना ही नंबर डाले. तो चलिए आगे के Step follow करते है. ज्यादातर लोग Facebook चलाने के लिए Mobile का use करते है. इसलिए मैं आपको Mobile से करके दिखाऊंगा. आपको बता दूँ Computer और Mobile दोनों के लिए Process लगभग same ही रहेगी.

1. Go To Facebook Settings
सबसे पहले आप इस https://facebook.com/settings लिंक पर जाएँ.

2. Open General Settings
Mobile user Facebook Settings Page खोलने के बाद Personal information पर Click करे. अगर आप Computer user है तो Facebook Settings में पहला option General का ही होगा.

3. Click on Phone Number
Personal information खोलने के बाद Phone Number पर Click करे.

4. Add and Remove Phone Number
यदि आपने पहले कभी फेसबुक अकाउंट में मोबाइल नंबर add नहीं किया है तो Mobile Number डालने का option आएगा. उसमे आप अपना मोबाइल नंबर डाले और Continue पर क्लिक करे. अब जो आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का कोड आया है उसे डालकर नंबर verify करे. अब आपके

अगर आप Phone Number को change करना चाहते है तो सबसे पहले Add Phone Number पर क्लिक करे और अपना नंबर add करके verify करे. Verify करने के बाद आपका New Number add हो जाएगा. पुराने नंबर को हटाने के लिए सबसे पहले Remove पर क्लिक करे फिर पासवर्ड डालकर confirm करे.

fb-mobile-number-change

Note : Mobile Number को Add करने के बाद ही Remove करे.  इस बात का भी ध्यान रखे कि पुराने नंबर को Remove करने के बाद आपने जो नया Number add किया है उसी से login करे. Old number से login नहीं कर पाएंगे.

Facebook में Email Address को Add, Remove और Change कैसे करे

Facebook में Email address Add, remove और change करना उतना ही आसान है. जितना की Phone Number change करना. तो चलिए आगे बढ़ते है.

1. Go To Facebook Settings
सबसे पहले आप इस https://facebook.com/settings लिंक पर जाएँ.

2. Open General Settings
Mobile user Facebook Settings Page खोलने के बाद Personal information पर Click करे. अगर आप Computer user है तो आपको कहीं भी क्लिक नहीं करना.

3. Click on Email Address
Personal information खोलने के बाद Email Address पर Click करे.

4. Add and Remove Email Address

Add Email Address: नया Email Address add करने के लिए Add Email Address पर क्लिक करे. जो नया Page खुलेगा उसमे New Email Address और password डालकर Continue करे. एक बार फिर से आपको पासवर्ड डालना पड़ेगा. अब जो आपके Email Address पर code गया है उसको Confirm Email Address पर क्लिक करके डाले उसके बाद confirm करे.

Remove Email Address: अगर एक बार आप Add Email Address को add करके confirm कर देते हो तब आप Old Email Address को delete कर पाओगे. जैसा की Screenshot में दिखाया गया है.

Email Privacy : अगर आप चाहते है कि आपके Email Address को Facebook में आपके अलावा और कोई भी ना देख पाए तो Only Me select करे. आपको Email address Public रखना है या Private वो Email Privacy आप set कर सकते है.

add-facebook-email-address

Note : आप पहले वाले Email address को तभी हटा पाएंगे जब आप नए Email Address को add करके confirm करेंगे.

इस प्रकार आप अपने Facebook account में Mobile Number व् Email Address को आसानी से Add और Remove कर पाएंगे. आपको बता दूँ नया मोबाइल नंबर व् ईमेल को Add करके पुराने Mobile Number और Email ID को Remove कर सकते है. जाहिर सी बात है Primary Email address और Mobile Number को तभी हटा सकते है जब हम नया Email address व्  Mobile Number को add करके confirm करेंगे.

Conclusion: I hope अब अच्छी तरह से समझ गए होंगे Facebook account में Mobile Number व् Email Address को change कैसे करे. Facebook settings में जाकर आप बहुत ही आसानी से Mobile Number व् Email Address को add और Remove कर सकते है. अगर आपका अब भी कोई doubt है या कोई issue आ रहा है तो comment करके पूछ सकते है. जानकारी पसंद आई तो इसे Share करना ना भूले. धन्यबाद

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *