twitter ka password भूल गए ? twitter password reset/forgot कैसे करे

twiiter-password-reset-kaise-kare

twitter password reset : क्या आप twitter का password भूल गएtwitter password reset kaise kare ? आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा twitter account के password को forgot कैसे करते है.  पिछली पोस्ट में मैंने आपको twitter पर सबसे ज्यादा follow किए जाने वाले twitter accounts के बारे में बताया था. अगर आपने वो आर्टिकल नहीं पढ़ा तो यहाँ से पढ़ सकते है. twitter पर सबसे ज्यादा followers किसके है ? Top 10 twitter accounts.

अगर कुछ समय पहले आपने twitter पर account बनाया था. लेकिन अब आप उसका पासवर्ड भूल गए है. सही बताऊं तो आप सिर्फ 2-5 मिनट में twitter का password reset कर सकते है. किसी ने मेरे से सवाल पूछा था, मैंने एक ही मोबाइल नंबर से दो खाते बना लिए जिसके कारण मुझे मेरे ट्विटर अकाउंट नहीं मिल रहे और ईमेल id भूल गया हूँ. एक मोबाइल नंबर से एक से ज्यादा twitter account तो बन जाते है. लेकिन समस्या तब आती है जब आप ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हो.

जब आप “twitter account का password forgot करने की कोशिस करते हो तब आपके सामने We found more than one account with that phone number ऐसा error message आता है. ऐसा error इसलिए आता है क्योंकि आपने एक ही मोबाइल नंबर से एक से ज्यादा ट्विटर अकाउंट बनाए है. यही सबसे बड़ा कारण है जिसकी बजह से आप twitter password reset नहीं कर पाते होंगे. अब आप सोच रहे होंगे इसका कोई तो Solution होगा ? जी हाँ इसका भी Solution है.

इस आर्टिकल में दोनों Method से twitter password reset करने के बारे में बताऊंगा. सबसे पहले हम जानेगे 1 नंबर पर बने एक ट्विटर अकाउंट का  पासवर्ड कैसे Forgot करे ? उसके बाद 1 मोबाइल नंबर पर बने एक से ज्यादा अकाउंट का twitter password reset करना सीखेंगे. तो देर किस बात की आगे बढ़ते है.

twitter password reset कैसे करे

twitter account का password reset करना बहुत ही आसान है. एक बात का ध्यान रखे. जिस मोबाइल नंबर से आपने twitter account बनाया था वो नंबर आपके पास होना चाहिए. अगर ट्विटर अकाउंट आपने ईमेल/जीमेल से बनाया था तो ईमेल/जीमेल ID को लॉगइन करके रखें. क्योंकि आपकी ईमेल पर twitter password reset का CODE आएगा. यदि आपने अकाउंट बनाते समय मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया था तब आपको ईमेल की कोई जरुरत नहीं है. यहाँ तक आपको अच्छी तरह से समझ गए होंगे. तो चलिए आगे बढ़ते है.

1. twitter password reset पेज पर जाए.
सबसे पहले आपको twitter password reset इस लिंक पर क्लिक करके password reset पेज पर जाना है.

2. Find your twitter account.
Password reset पेज खुलने के बाद आपको ट्विटर अकाउंट Find करना है. सबसे पहले search box में अपना मोबाइल नंबर डाले. आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जिस से आपने अकाउंट बनाया था. यदि आपने ट्विटर अकाउंट बनाते समय ईमेल id का इस्तेमाल किया था, तब आप search box में ईमेल id डाले. अंत में Search बटन पर क्लिक करे.

find-your-twitter-account

3. How do you want to reset your password ?
अब आपको continue button पर क्लिक करना है. ध्यान रहे की आपके सामने ईमेल और मोबाइल नंबर दोनों option तभी आएंगे, यदि आपने अकाउंट में दोनों चीजे add की होगी. अन्यथा आपके सामने दोनों में से एक ही option आएगा. जिससे आपने अकाउंट बनाया है.How-do-you-want-to-reset-your-password

4. Enter code to reset your twitter password.
अब आपके email या मोबाइल नंबर पर जो Code आया है उसको Enter Code में सही से डाले और Submit बटन पर क्लिक करे.

Check-your-phone

5. नया पासवर्ड डाले
कोड डालने के बाद आपके सामने new password डालने का option आएगा. दोनों box में same password डालकर submit बटन पर क्लिक करे.  अब आपके अकाउंट का ‘twitter password reset’ हो गया है.

password-reset

एक Mobile Number पर बने 2 अकाउंट का twitter password reset कैसे करे

इसमें भी आपको ऊपर बताए गए तरीके से twitter password reset करना है. यदि आपने एक ही मोबाइल नंबर से 2 twitter account बनाए है और उनका पासवर्ड भूल गए. ईमेल भी आपको याद नहीं है. तब हम username की मदद से twitter password reset करेंगे. बस आपको आपको अपनी ट्विटर id का username याद होना चाहिए. जैसे मेरा username parhladsuthar12 है. अगर आपको username भी याद नहीं है तो बता देता हूँ कैसे find करना है.

twitter का username कैसे Find करे ?
यदि आप अपने ट्विटर अकाउंट का password और username दोनों चीजे भूल गए है तो आप नीचे दी गई tips अपनाए.

1. सबसे पहले आप इस लिंक twitter पर क्लिक करे twitter website पर जाए.

2. अब आपको सर्च बॉक्स में अपना नाम डालकर search करना है जिस नाम से id बनाई थी. जैसे ही आप नाम डालकर सर्च करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे अकाउंट आ जाएंगे उसमे से आप अपना अकाउंट ढूंढे. जैसे मेरा अकाउंट सर्च करने पर आ रहा है. Parhlad Suthar मेरा नाम है और Parhladsuthar12 username है.

Username मिलने के बाद क्या करे ?
अब आप ऊपर जाए और twitter password reset कैसे करते है उसको फॉलो करे. जहा हमने mobile number या ईमेल id डाली थी. वहां अब आपको Username डालकर continue करना है. आगे के सभी स्टेप्स मैंने ऊपर डिटेल में बताएं है.

Conclusion :उम्मीद करता हूँ अब आप अच्छी तरह सीख गए होंगे कि twitter password reset कैसे करते है. वैसे तो मैंने सभी चीजों को बारीकी से बताया है. अगर फिर भी आपको कहीं भी कोई समस्या आती है तो कमेंट करके पूछ सकते है. मैं जितना जल्दी हो सकते आपकी मदद करूँगा. धन्यबाद.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *