FM Whatsapp क्या है FM Whatsapp कैसे Download करे?

FM Whatsapp क्या है FM Whatsapp कैसे Download करे – सबसे पहले तो हम जानेंगे की आखिर फम व्हाट्सएप क्या है जो आजकल इतना ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. सभी के जबान पर फम व्हात्सप्प को लेकर बहुत सारे सवाल है जो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से चर्चा करने वाले है.

क्योकि Whatsapp का नाम तो सभी ने सुना था. लेकिन FM Whatsapp है इसके बारे बहुत कम लोग जानतें है. आज इसी को लेकर बात करेगें की FM Whatsapp क्या है FM Whatsapp कैसे Download करे”. तो बनें हमारे साथ हम आपको बताने वाले है फम व्हाट्सएप के बारे में विस्तार से.

FM Whatsapp क्या है?

आज के जमाने में लगभग सभी के फोन में Whatsapp तो मिल ही जाएगा. जिस प्रकार Whatsapp पर हम जो कुछ भी करते है वही same कार्य हम एफएम व्हाट्सएप पर भी कर सकते है. लेकिन जब बात Features की आती है तो वह Whatsapp के मुकाबले FM WhatsApp में बेहतरीन Features मिलते है.

सिंपल भाषा में कहूँ तो एफएम व्हाट्सएप एक Messenger App का कार्य करता है. जिस प्रकार से हम Official WhatsApp से कुछ जरुरी सूचना को Send करना, Files को Send करना, Images और Videos आदि को भेजना, बिलकुल उसी प्रकार FM WhatsApp से आप ये सभी कार्य आसानी से कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंPlay Store Kaise Download And Install Kare

Technology के आधुनिक युग में आजकल बहुत सारी Apps आती है. लेकिन एफएम व्हाट्सएप ने अपनी अलग ही पहचान बनाई है. इस apps का Popular होने का सबसे बड़ा कारण इसके Features है. एफएम व्हाट्सएप में आपको Hide Last Seen, Hide Blue Tick, Chat Lock, Anti Delete Messages, Read Deleted Message आदि की सुविधा मिलती है. अगर आप भी इस बेहतरीन apps को डाउनलोड करना चाहते है सभी steps को फॉलो करकें FM WhatsApp डाउनलोड कर सकते है.

FM Whatsapp कैसे Download करे?

जब भी हम कोई भी एप्प को डाउनलोड करते है तो हम सीधे Play Store पर जाते है और जो भी App को Download करना होता है वह हम Download कर लेते है. लेकिन जानकारी के मुताबिक बता दूँ की FM व्हाट्सएप्प आपको प्ले स्टोर पर नही मिलेगी. क्योकि यह App गूगल प्ले स्टोर के नियमों का उलघन करती है. जिस कारण से FM व्हाट्सएप्प को प्ले स्टोर पर डालने की अनुमति नही मिली.

लेकिन घबराने की कोई बात नही है आप इसे गूगल से आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताने वाला ही की FM Whatsapp कैसे Download करे. अगर आप भी एफएम व्हाट्सएप Download करना चाहतें तो आगे दियें गए steps को follow करे.

ये भी पढ़ें ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरते हैं?

महत्वपूर्ण सुचना

अगर आप एफएम व्हाट्सएप install करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपनी Official Whatsapp का Backup लेना होगा. उसके बाद आपको Official Whatsapp को Delete करना है. Backup इसलिए लिया गया था की जब भी हम दौबारा से install करे तो हमारी chat history फिर से सही सलामत मिल जाए.

अगर आप सोचते है की ऑफिसियल Whatsapp को बिना uninstall किये एफएम व्हाट्सएप install कर ले. तो ऐसा करने से आपको Error का सामना करना पड़ सकता है.

FM Whatsapp Download Step By Step

अब हम जानेगे की Step By Step हम FM Whatsapp को कैसे Download कर सकते है. तो आप भी नीचें दियें गए steps का पालन करके एफएम व्हाट्सएप Download कर सकते है.

STEP 1

आपको सबसे पहले गूगल सर्च में “FM Whatsapp Download” टाइप करके सर्च करना है.

STEP 2

जो भी पहली आएगी उस website पर क्लिक करें और APK file download करें.

STEP 3

इसके बाद आपको Download फाइल को Install बटन पर क्लिक करके अपने फ़ोन में इसको install करना है.

STEP 4

अगर आपके सामने Unknown Sources की प्रॉब्लम आती है तो setting में जाकर Unknown Sources को enable करे.

इन सब को करने के बाद आप बहुत ही आसानी से FM व्हाट्सएप्प को अपने मोबाइल में Download करके Install कर सकते है. बाईचनुस अगर आपको APK file install करने पर Unknown Sources की प्रॉब्लम आ रही है तो मोबाइल की security setting में जाकर Unknown Sources को on करके फिर से एप्प Install करें. इसके बाद आपके सामने ऐसी कोई भी समस्या नही आएगी.

क्या बात है दोस्तों कितना आसान है ना FM WhatsApp को डाउनलोड करना। उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको इस लेख के जरिये आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि आप भी अपने Mobile में FM व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *